Munger University UG Admission | munger university part 1 admission | munger university ug admission | munger university online admission | munger university part 1 admission registartion
मुंगेर यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक सत्र के पार्ट-1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. UG Courses और UG Vocational Courses के लिए फॉर्म के बीच यूएमआईएस पोर्टल पर विश्वविद्यालय के सभी 35 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिया जायेगा. यूजी स्ट्रीम के सभी श्रेणी में फॉर्म आवेदन शुल्क 300/रु रखता गया है।
सत्र के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों (बीएससी (ऑनर्स), बी कॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (बीसीए, बीबीए और बायो-टेक) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना मुंगेर विश्वविद्यालय के से शुरू होंगे। पिछली परीक्षा की मार्क शीट और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) अनिवार्य हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। छात्र मुंगेर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mungeruniversity.ac.in पर जा ऑनलाइन आवेदन सकते हैं।
इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते है वही सुधर करने के लिए पहले से रेजिस्ट्रेड छात्र लॉगिन आडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन पैनल से परिवर्तन/संपादित कर सकते हैं यदि वे मूल विवरण, जाति, योग्यता जैसे पंजीकरण में परिवर्तन/संशोधन या कुछ गलत करना चाहते हैं।
Also Read.. Shehzada Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
आपके जानकारी के लिए बता दू मुंगेर विश्वविद्यालय एक स्टेट विश्वविद्यालय है जो तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर से विभाजन हो कर स्थापित किया गया था। इस यूनिवर्सिटी के अधीन कॉलेज बिहार में मुंगेर डिवीजन के तहत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया जिला में उपस्थित है। मुंगेर विश्वविद्यालय 18 मार्च, 2018 को बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2016 के तहत स्थापित किया गया था
Munger University Admission UG फॉर्म जमा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- आवेदन पत्र भरना शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित हो ले की कि आप किस यूजी-स्ट्रीम के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं और उसके लिए पात्रता मानदंड समझ गए हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है।
- उस कार्यक्रम का चयन करें जिसमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं। प्रति आवेदन पत्र केवल एक कोर्स का चयन किया जा सकता है । आप कई पाठ्यक्रमों का चयन एक साथ नहीं कर सकते।
- छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mungeruniversity.ac.in पर अपना प्रवेश पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके लिए यूजी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें
- ऑनलाइन पंजीकरण करें और अपना सही और कार्यात्मक ईमेल और साथ ही मोबाइल नंबर प्रदान करें क्योंकि आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड आदि इस ईमेल पर भेजा जाएगा।
- आवेदन पत्र को पूरा करना होगा। यदि कोई फ़ील्ड आप पर लागू नहीं होता है, तो N/A के रूप में चिह्नित करें।
- सभी पहलुओं में जानकारी भरने में सावधानी बरतें। अधूरा होगा प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि/गलत सूचना के परिणामस्वरूप सीट रद्द कर दी जाएगी।
- आवेदन पत्र का प्रसंस्करण के सफल आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही शुरू होगा ।
- प्रवेश संबंधी किसी भी प्रश्न/शिकायत को निम्नलिखित ई-मेल आईडी पर संबोधित किया जाना चाहिए: [email protected]
मंगेर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 आवेदन पत्र भरने के लिए जरुरी कागजात।
उम्मीदवार के रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी केवल Jpg, jpeg, png, .pdf फॉर्मेट में होनी चाहिए जिसका फ़ाइल आकार 50 केबी के बराबर से कम होना चाहिए।
उम्मीदवार के 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, .Jpg, jpeg, png, .pdf फॉर्मेट में होना चाहिए जिसका फ़ाइल का आकार 500KB के बराबर से कम होना चाहिए।
ईमेल पता, मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप देना जरुरी है।
LIST OF SUBJECTS for Admission in Graduation Courses
Subject in Bachelor of Arts | Allied Subject in Intermediate of ARTS |
A.I.H & CULTURE | History |
BENGALI | BENGALI |
ECONOMICS | ECONOMICS |
ENGLISH | ENGLISH |
GANDHIAN THOUGHT | History/Philosophy/Political Science |
GEOGRAPHY | GEOGRAPHY |
HINDI | HINDI |
HISTORY | HISTORY |
HOME SCIENCE | HOME SCIENCE |
MAITHILI | MAITHILI |
MATHEMATICS | MATHEMATICS |
MUSIC | MUSIC |
PALI | PALI |
PHILOSOPHY | PHILOSOPHY |
PHYSIOLOGY | PHYSIOLOGY |
POL.SC | POL.SC |
PSYCHOLOGY | PSYCHOLOGY |
R.ECONOMICS | ECONOMICS , Mathematics |
SANSKRIT | SANSKRIT |
SOCIOLOGY | SOCIOLOGY |
I.R.P.M | I.R.P.M |
URDU | URDU |
Munger University UG Admission Online Process
Munger university ug admission का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://portal.mungeruniversity.ac.in/Home/StudentApplicationForm पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ UG GENERAL और UG VOCATIONAL कोर्स का ऑप्शन मिलेगा अगर आप जनरल ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते है तो UG general सेलेक्ट करेंगे वही अगर वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो UG VOCATIONAL सेलेक्ट करें.
Also Read.. Munger University: मंगेर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 में एडमिशन
जिसके बाद उस पेज में नीचे Click here to Proceed का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद Application Form -देख जायेगा.
इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को एक एक कर भरना होगा. आगे आपको जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. वही आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपया जमा करने होगा. जब आप फी पेमेंट कर देते है उसके बाद आपका फॉर्म भराने की प्रकिर्या पूर्ण होता है.
मंगेर विश्वविद्यालय गरदुअशन पार्ट 1 फॉर्म भरने के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर Munger University Admission 2021 पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
1. Munger university part 1 registration
2. Munger university part 1 registration
3. Munger university login
कुछ दिन बाद munger university द्वारा मेरिट लिस्ट निकाला जायेगा, कुछ दिन बाद मेरिट लिस्ट निकला जायेगा. अगर उस मेरिट लिस्ट में आपका नाम आता है तो आपके द्वारा चुने हुए कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.