अब अगर कोई kisan credit card (केसीसी) और लोन के लिए आवेदन (kisan credit card apply online) करना चाहता है तो अब बैंक से साथ साथ अपने नजदिक के सीएससी से भी आवेदन कर सकता है क्योंकि kisan credit card (केसीसी) रजिस्ट्रेशन सीएससी {CSC} के लिए ऑनलाइन (kisan credit card online apply) कर दिया गया है
भारत सरकार ने किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके इसके लिए ‘पीएम-किसान’ के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देने की योजना (kisan credit card scheme) को शुरूआत कि है। इस kisan credit card से किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध हो जाता है।
छात्रावास अनुदान योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह और 15 किलों अनाज भी
credit card से 3 लाख तक वह लोन ले सकता है जिसपर 7% की दर से ब्याज लगता है लेकिन अगर किसान समय से पुनर्भुगतान करता है तो सरकार द्वारा इस पर 3% की सब्सिडी दी जाती है। जिसे किसान (kisan credit card scheme) को अधिकतम 4 प्रतिशत ही ब्याज लगता है साथ ही अब पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों के लिए भी kisan credit card और लोन दिया जाता है। जिससे किसान बीज, खेती पशुपालन, मत्स्य पालन और अपनी जरुरत से सम्बन्धित कार्य कर सकता है।
इस kisan credit card योजना के तहत यदि किसान ज्यादा मात्रा में ऋण लेता है तो किसानों को अपनी ज़मीन बैंको के पास गिरवी रखनी होती है। एक बार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बन जाने के बाद 5 साल तक वैध माना जाता है।
इस नए किसान क्रेडिट कार्ड योजन में पीएम किसान लाभार्थियों तथा पात्र किसानों को उनकी सहमति प्राप्त करने के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए भी सहमति दे सकते है ।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज़: –
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/पासपोर्ट /आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- पता का प्रमाणः मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- एलपीसी सर्टिफिकेट या जमीन का नया रसीद
- एफिडेविट – बैंक में मांगने पर
- पहले लोन लिया है तो उसका रिकॉर्ड
इस केसीसी योजना का उदेश्य भारत के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाने और उनकी किसानो को गरीबी दूर करने के लिए लाया गया है। kisan credit card पाने वाले किसान को व्यक्तिगत बीमा भी दिया जाता है जिससे यदि किसी कारण बस Accident हो जाता है और ऐसे में उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को 50 हजार रुपये और चोट आने से विकलांग होने पर 25 हजार रुपये दिया जाता है।
कैसे करे सीएससी से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन, kisan credit card online apply
किसान क्रेडिट कार्ड सीएससी से आवेदन (kisan credit card online apply) करने के लिए सबसे पहले https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx,https://fw.pmkisan.gov.in/CSC/Home.aspx पर जाना होगा जहाँ APPLY NEW KCC का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद सीएससी आइडी से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा. जिससे दे कर लॉगिन कर लेना है
लॉगिन हो जाने के बाद आधार नंबर मांगा जाता है जिस भी किसान का आवेदन करना चाहते है उस किसान का आधार कार्ड नंबर दे कर Submit करना होता है जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी भरना होगा और अंत में Submit Details पर क्लिक करना होगा।
अगले पेज में सीएससी वॉलेट से पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा साथ ही 35.40 आवेदन चार्ज भी बताया जायेगा , सीएससी को अपने वॉलेट से 12.60 पैसा पेमेंट करना होगा बाकि पैसा सीएससी अपने सर्विस के रूप में रख सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर kisan credit card (केसीसी) से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
kisan credit card scheme कि मुख्य बातें
- प्रधानमंत्री kisan samman nidhi yojana के स्वीकृत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का अभियान राज्य के सभी योग्य किसानों को केसीसी से परिपूर्ण करने का अभियान का शुभारम्भ ।
- किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों को kisan credit card से जोड़ने के लिए विशेष अभियान।
- pm kisan samman nidhi yojana के स्वीकृत लाभार्थी निर्धारित एक पन्ना के विहित प्रपत्र में आवेदन अपने पी०एम० किसान संधारित बैंक शाखा में जमा कर दें।
- सभी बैंकों को किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने का निदेश सरकार द्वारा दिया गया है।
- वसुधा केन्द्रों (Common Service Centre) के माध्यम से भी पी०एम० किसान लाभार्थियों के लिए निर्गत सरल फॉर्म भर सकते हैं।
- पी०एम० किसान योजना के लाभार्थी किसानों से अनुरोध है कि kisan credit card में दिये जाने वाले इस अवधि के दौरान रियायती संस्थागत ऋण का लाभ उठाने के लिए वे अपने उस बैंक शाखा से सम्पर्क करें जहाँ उनका पी०एम० किसान खाता संधारित है।
- पी०एम० किसान योजना के वैसे सभी लाभार्थी जिनके पास पहले से ही केसीसी मौजूद है, आवश्यकता होने पर कार्ड की सीमा बढ़ाने के लिए भी अपने बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
- निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड धारक अपने कार्ड को सक्रिय करने और नई सीमा की मंजूरी के लिए भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
- वैसे व्यक्ति जिनके पास kisan credit card नहीं है, अपने भू-धारिता की विवरणी तथा उनके द्वारा बोई गई फसलों की विवरणी के साथ कार्ड की अधिसीमा के अधीन अनुमोदन हेतु अपने बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं।
- वैसे किसान जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है, लेकिन पशुधन और मत्स्यपालन के लिए केसीसी की स्वीकार्य सीमा में शामिल कर सकते हैं।
- भारतीय बैंक संघ द्वारा kisan credit card में 3 लाख तक की सीमा पर ऋण के लिए प्रक्रिया, प्रलेखन, निरीक्षण और फोलियो शुल्क के साथ-साथ अन्य सेवा शुल्क सहित सभी प्रकार के शुल्क पर छूट की सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
benefits of kisan credit card in hindi
- अल्प अवधि में फसली ऋण के आवश्यकता की पूर्ति।
- कटाई उपरान्त खर्च का वहन।
- बाजार ऋण की अदायगी।
- कठिनाई के दिनों में परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति।
- कृषि सम्बन्धी उपकरण की मरम्मत।
- कृषि सम्बन्धी अन्य कार्यों में आवश्यक खर्चे का वहन।
- कृषक दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादन।
- 3 लाख रु. तक के ऋण राशि के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है।
- कृषि ऋण के समय से अदायगी पर प्रदेश/भारत सरकार द्वारा घोषित ब्याज दरों में कटौती का लाभ।
- किसान क्रेडिट कार्ड से फसल बीमा योजनाओं, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा के अन्तर्गत अधिसूचित फसलों के लिए, लिये गये फसली ऋण अनिवार्य आधार पर कवर।
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
शेफ बनने के लिए योग्यता कोर्स और नौकरी के बारे में जाने 2023