झारखण्ड वोकेशनल कोर्स 2021 एडमिशन : अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। जहां सभी रेगुलर पाठ्यक्रमों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन होंगे। वहीं, वोकेशनल पाठ्यक्रमों में कॉलेज पिछली बार की तरह इस बार भी अपने स्तर से नामांकन ले सकेंगे। एलएलबी, बीबीए, बीएससी आईटी जैसे विषयों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, कई वोकेशनल विषय ऐसे हैं, जिनमें न्यूनतम 45 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वालों का सीधा नामांकन लिया जाएगा। यह प्रक्रिया सीटें खाली रहने तक जारी रहेगी। रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों के अंतर्गत स्नातक स्तर के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में- फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी, रिटेल मैनेजमेंट, बीसीएम, एनवायरमेंटल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरमेंट एंड वॉटर मैनेजमेंट, म्यूजिक, योगिक साइंस जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं।
वीमेंस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स
रांची वीमेंस कॉलेज में स्नातक स्तर के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जा रही है। इच्छुक छात्राएं यहां बीसीए, बीबीए, सीएनडी, फैशन डिजाइनिंग, बायोटेक्नोलॉजी के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकती हैं। सीएनडी व फैशन डिजाइनिंग में 67 सीटें और बायो। टेक्नोलॉजी में 90 सीटें हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों में न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक से बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं का सीधा नामांकन लिया जाएगा। वहीं, बीसीए में 120 व बीबीए में-130 सीटें हैं। फार्म की कीमत 600 रुपये है।
ड्रीम कैरियर पोर्टल पर 560 कोर्स की मिलेगी जानकारी
मारवाड़ी कॉलेज में वोकेशनल के कुछ पाठ्यक्रमों में सीधा नामांकन
मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक स्तर पर वोकेशनल के सात पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी, बीसीएम और बायो टेक्नोलॉजी में सीधा नामांकन लिया जा सकता है। वोकेशनल पाठ्यक्रमों में बीसीए, बीबीए और बीएससी आईटी का पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इन तीनों में 140-140 सीटें हैं। इनमें नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। फैशन डिजाइनिंग में 80, बायोटेक्नोलॉजी में-70 सीएनडी में60 और बीसीएम में- 80 सीटें हैं। नामांकन फॉर्म की कीमत 800 रुपये है।
आरएलएसवाई में मिलेगा सीधा नामांकन
राम लखन सिंह यादव कॉलेज में स्नातक के वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वालों का सीधा नामांकन लिया जाएगा। वोकेशनल कोर्स में बीसीए बीबीए की पढ़ाई होती है। दोनों पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं। फॉर्म की कीमत 500 रुपये है।
Bihar Career Portal : 10वीं और 12वीं के बाद आगे की राह के लिए मददगार
झारखण्ड जेएन कॉलेज धुर्वा में चार वोकेशनल कोर्स
जेएन कॉलेज धुर्वा में वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने बताया कि यहां वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रमों में बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी और एनवायरमेंट एंड वॉटर मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है। इन सभी पाठ्यक्रमों में 40-40 सीटें उपलब्ध हैं। फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है।
Delhi University admission 2021 UG and PG form online apply
JP University Admission 2021 : जय प्रकाश यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 शुरू
UP ITI Admission 2021 in Hindi : ऑनलाइन फॉर्म, मैरिट लिस्ट , काउंसलिंग
डोरंडा कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में कई विकल्प
डोरंडा कॉलेज झारखण्ड में वोकेशनल के स्नातक पाठ्यक्रमों में बीसीए, बीबीए व बीएससी आईटी की पढ़ाई होती है। बीसीए में-200 व बीबीए में-200 सीटें हैं। बीएससी आईटी में 100 सीटें हैं। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर एमबीए में 150, एमसीए में 50 और एमआरएम में 50 सीटें हैं। एक वर्षीय रिटेल मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में 100 सीटें हैं । एमसीए के नामांकन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये व शेष वोकेशनल कोर्स के नामांकन फॉर्म की कीमत 500 रुपये है। वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी।
योगदा कॉलेज में तीन वोकेशनल कोर्स
योगदा सत्संग कॉलेज में स्नातक स्तर पर तीन वोकेशनल कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें बीबीए में-75, बीसीए में-75 व आईटी में75 सीटें हैं। नामांकन फॉर्म की कीमत 600 रुपये है।
निर्मला कॉलेज में स्नातक के चार वोकेशनल कोर्स
झारखण्ड के निर्मला कॉलेज में वोकेशनल कोर्स करने की इच्छुक छात्राओं के लिए चार विकल्प हैं। यहां बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए और फैशन डिजाइनिंग के कोर्स उपलब्ध हैं।