AUD Admission 2021: आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) में अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्सेज सत्र 2021-22 के लिए के लिए एडमिशन प्रक्रिया की तैयारी हो चुकी है। 12 जुलाई से यूजी कोर्सेज और जुलाई आखिर में पीजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। स्टूडेंट्स फॉर्म ऑनलाइन (aud.ac.in) भर सकते हैं।
दिल्ली सरकार की आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली की वाइस चांसलर प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने अकैडमिक सेशन 2021-22 के लिए सोमवार को एडमिशन ब्रोशर लॉन्च किया। उन्होंने बताया, इस साल यूनिवर्सिटी में 57 यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए एडमिशन होंगे। इस बार 6 नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। नए सेशन के लिए 1953 सीटों पर एडमिशन होंगे। पिछले साल से 187 सीटें ज्यादा हैं। पीएचडी की सीटों में 15 जुलाई के आसपास तय होंगी।
AUD Admission 2021 important dates
UNDER GRADUATE ADMISSION 2021-22 | ||
Start of Submission of Online Application Form | Monday, 12th July 2021 | |
---|---|---|
Last Date of Submission of Online Application Form | Wednesday, 1st September 2021 | |
RESEARCH STUDIES ( Ph.D.) ADMISSION 2020-21 | ||
Start of Submission of Online Application Form | Tuesday, 13th April 2021 | |
Last Date of Submission of Online Application Form | Tuesday, 25th May 2021 | |
MBA ADMISSION 2021-22 | ||
Start of Submission of Online Application Form | 15th January, 2021 (Friday) | |
Last Date of Submission of Online Application Form | 31st March, 2021 (Wednesday) | |
Date of Entrance Exam | 11th April, 2021 (Sunday) |
इस AUD Admission 2021 यूजी कोर्सेज के लिए क्लास 12th की मेरिट पर एडमिशन होंगे, वहीं पीजी के लिए एंट्रेंस होंगे। यूनिवर्सिटी के डीन एसएस सुरेश बाबू ने बताया, यूजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जुलाई से और पीजी के लिए जुलाई आखिर से शुरू होंगे। पीजी के एंट्रेंस अगस्त में होंगे। कोविड की स्थिति को देखते हुए एंट्रेंस एग्जाम का मोड तय होगा। अगर स्थिति ठीक रही तो एग्जामिनेशन सेंटर्स पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होंगे, वरना ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड से एंट्रेंस एग्जाम होंगे।
AUD Admission 2021 के लिए 6 नए कोर्स शुरू
नए प्रोग्राम में बीए हिंदी ऑनर्स (44 सीट), मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ (53 सीट), एमए वोकेशनल – टूरिजम एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजेंट (30 सीट) और इंटिग्रेटेड एमए -पीएचडी – ह्यूमन इकॉलजी शामिल हैं। इंटिग्रेटेड एमए-पीएचडी – ह्यूमन इकॉलजी, नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत तैयार किया कोर्स है। एमए फर्स्ट ईयर में 53 सीटें होंगी। यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में एमए और पीएचडी दोनों को लेकर रिस्पॉन्स काफी अच्छा है। यह रिसर्च पर आधारित कोर्स हैं इसलिए इन दोनों को जोड़कर इंटिग्रेटेड कोर्स शुरू किया जा रहा है। वीसी का कहना है कि अगले साल से और भी यूनिवर्सिटी स्कूल में ऐसे इंटिग्रेटेड कोर्स शुरू किए जाएंगे। हम इसे लेकर यूजीसी की विस्तार से एसओपी का भी इंतजार है।
Also Read..
vksu Admission 2021 : ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन 11 जून से
पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021: स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Inter Admission 2021: OFSS बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 आवेदन
Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission 2021 Apply
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी में बतौर स्कूल जुड़े
एयूडी के रजिस्ट्रार डॉ नीतिन मलिक ने बताया, दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज एंड मैनेजमेंट इस साल यूनिवर्सिटी में बतौर स्कूल जुड़ गया है। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ हेरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट के साथ दो प्रोग्राम – एमए आर्कियोलॉजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (30 सीट), एमए – कन्जर्वेशन, प्रिजर्वेशन एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (30 सीट) भी लॉन्च कर रही है। इसके अलावा कोविड काल में एमए पब्लिक हेल्थ लॉन्च किया जा रहा है, जिसका फोकस बीमारियों से बचाव है। बायोस्टेटिस्टिक्स, सोशल और बेहेविरियल साइंसेस, हेल्थ इकनॉमिक्स एंड पॉलिसी, फूडएंडन्यूट्रिशन, एनवायरनमेंटल हेल्थ, पब्लिक हेल्थ लॉ जैसे डोमेन को यह कवर करेगा।
प्रो. अनु ने बताया कि इस साल पहली बार यूनिवर्सिटी में ICCR के जरिए फॉरेन स्टूडेंट्स के एडमिशन हो रहे हैं। हमें 1800 ऐप्लिकेशन मिली थीं। इनमें से 111 ऐप्लिकेशन मंजूर हुई है। ये स्टूडेंट्स नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, सोमालिया, जिम्बाब्वे, साउथ सुडान, इथोपिया समेत सार्क और अफ्रिकन देशों से हैं।
Bihar ITI Admission Form 2021 ऑनलाइन आवेदन [ Bihar ITICAT ]
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा दो हिस्सों में होगी, शैक्षणिक सत्र दो हिस्सों में बटा
PPU Admission 2021 Graduation Part 1 for BA BSC BCOM
TMBU UG Admission 2021 online for B.A./B.Sc./B.Com. Hons.
बिहार बॉर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराना शुरू
57 कार्यक्रम प्रस्तावित
AUD Admission 2021 विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी स्तर पर विद्यार्थियों के लिए इस सत्र में कुल 57 कार्यक्रम प्रस्तावित किए जाएंगे। जल्दी ही पीएचडी कार्यकर्मो की संख्या अद्यतन की जाएगी। नए कार्यक्रमों को जोड़ते हुए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सीटों की कुल संख्या 1953 है जिसमें स्नातक स्तर पर नयी 44 व स्नातकोत्तर स्तर पर नयी 143 सीटें शामिल हैं।
Kashmere gate campus course list
- Bachelor of arts (honours) economics
- Bachelor of arts (honours) english
- Bachelor of arts (honours) history
- Bachelor of arts (honours) mathematics
- Bachelor of arts (honours) psychology
- Bachelor of arts (honours) sociology
- Bachelor of arts (honours) social sciences and humanities (ssh)
- Bachelor of business administration (bba)
- Bachelor of arts (honours) hindi
Karampura campus
- Bvoc in early childhood centre management and entrepreneurship
- Bvoc in retail management
- Bvoc in tourism and hospitality
- Bvoc in accounting & finance
- Bachelor of arts in global studies
- Bachelor of arts in law and politics
- Bachelor of arts in social sciences and humanities (ssh)
- Bachelor of arts in sustainable urbanism