11 जुलाई को होने वाली राज्य स्तरीय कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी-बीएड) और बिहार राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. बुधवार को इससंबंध में नोडल पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया. नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से सीइटी-बीएड 2021 और बिहार राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड की 11 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. नयी तिथि जल्द जारी कर दी जायेगी.
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में नामांकन के लिए 11 जुलाई को होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से आयोजित होने वाली थी। इसके पहले भी कोरोना महामारी के कारण दो बार परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है।
स्टेट नोडल अफसर प्रो. अशोक कमार मेहता ने अपरिहार्य कारण बता परीक्षा स्थगित करने की घोषणा बधवार को की। एक जुलाई से परीक्षा के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड होना था। इसे भी रोक दिया गया है। इसको लेकर छात्र असमंजस में थे। अनलॉक होने के बाद परीक्षाओं कोलेकर सरकार की ओर से किसी तरह का आदेश न आने के कारण परीक्षा स्थगित करने की बात आ रही है।
29 जून तक एलएनएमयू की ओर से सरकार के निर्देश का इंतजार किया जा रहा था। इसके बाद बुधवार दोपहर को परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की गयी। पूरे राज्य से एक लाख 33 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। पिछली बार से 11 हजार अधिक छात्रों ने इस बार आवेदन किया है।
Inter Admission 2021: OFSS बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 आवेदन
दो सौ से अधिक युक्त बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्र
इस संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 11 शहरों में सवा दो सौ से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मुंगेर, हाजीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, छपरा, भागलपुर व आरा है। सबसे अधिक पटना में 38 हजार 806 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में 15 हजार 550 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। मुजफ्फरपुर में परीक्षा के लिए 35 केन्द्र तय किए गए हैं। ये केंद्र कॉलेज, प्लस टू स्कूल व निजी स्कूलों में बनाये गये हैं।