भारत ई-मार्केट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के विजन पर आधारित रिटेल कारोबारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियों के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्स अमेजन, फिल्पकार्ट आदि को चुनौती देने के लिए अब देशी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’ लॉन्च हो गया है. इस Bharat E-Market वेबसाइट पर व्यापारी से व्यापारी मतलब B2B तथा व्यापारी से उपभोक्ता मतलब B2C के लिए व्यापार बेहद आसानी से हो सकेगा।
यह Bharat E-Market पूर्ण रूप से आधुनिक टेक्नोलॉजी, सशक्त डिलीवरी, सक्षम डिजिटल पेमेंट, इनोवेटिव मार्केटिंग सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर विकसित किया गया है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) देश के करीब आठ करोड़ कारोबारियों की संगठन है CAIT का दावा है कि Bharat E-Market (भारत ई-मार्केट) पूर्ण रूप से देशी है और यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व के किसी भी ई-कॉमर्स पोर्टल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा.
Also Read…
GeM Registration : Government e Marketplace Seller Registration Process
CAIT ने दावा किया है कि इस पोर्टल पर सबसे सस्ती दरों पर सामान और सेवाएं मिलेंगी जो उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी.भारत ई-मार्केट पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, सक्षम डिजिटल पेमेंट सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर निर्मित किया गया है.
भारत ई-मार्केट की विशेषताएं .
- इस पोर्टलपर ‘ई-दकान’ खोलने के लिए हर व्यक्ति को मोबाइल एप के जरिये ही सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इस पोर्टल परव्यापारी से व्यापारी (बी2बी) और व्यापारी से उपभोक्ता (B2C) अपना माल बेच और खरीद सकेंगे.
- दर्ज जानकारी विदेश नहीं जायेगी, क्योंकि यह पूरी तरह से घरेलूएप है. इसलिए सारा डेटा देश में ही रहेगा और इसे बेचा नहीं जायेगा.
- किसी भी विदेशी फंडिंग को इस प्लेटफॉर्म के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा.
- कोई भी विक्रेता चीन का सामान इस पोर्टल पर नहीं बेचेगा.
- स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और दूसरी चीजों के छोटे निर्माताओं और व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जायेगा
- इस पोर्टल पर कारोबार करने पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जायेगा.
देशी कारोबारी शुरू कर सकेंगे अपना ई-दुकान
इस पर्टल पर देश के कोई भी कारोबारी अपनी ई-दुकान (ई-शॉप) खोल सकेंगे. इसके लिए कारोबारी को मोबाइल एप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करन होगा. रजिस्ट्रेशन करते समय कारोबारी के मोबाइल पर आएगा. ओटीपी के जरिये आगे बढ़ते हुए उन्हें केवाइसी प्रक्रिया को पूरी करनी होगी. इस प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वे आसानी से अपनी ई-दुकान स्वयं बना सकता है. जरुरत पड़ने पर Bharat E-Market की तकनीकी टीम लोगो की सहायता करेगी, CAIT ने उम्मीद जाहिर की कि इस साल दिसंबर तक इस ‘भारत ई-मार्केट’ पोर्टल पर करीब सात लाख कारोबारी जुड़ जायेंगे. वही दिसंबर 2023 इस पोर्टल से एक करोड से अधिक ट्रेडर्स जुड़ जायेगे.
कैसे करे Bharat E-Market seller/Vendor रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए Bharat E-Market के वेबसाइट पर App पर जा सकते है दोनों का लिंक नीचे दिया गया है.
जिसमे अकाउंट बनना, personal Details, Business Details, Bank Account Details, Document upload शामिल है
रजिस्ट्रेशन की सभी प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद seller Dasboard देखने को मेल जायेगा, जहाँ आपके अकाउंट से जुड़े सभी तरह के जानकारी मिल जायेगा.
Bharat E-Market रजिस्ट्रेशन के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर Bharat E-Market रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।