Bihar board inter result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर की वार्षिक परीक्षा 2021 के तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य व कला) के साथ वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर तीन बजे जारी किया जायेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने गुरुवार रात को दी।परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021, बोर्ड की परिसर में जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजयकुमार और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर परीक्षा समाप्त होने के मात्र 40 दिनों में रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। इंटर परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक ली गयी थी। रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट पर जारी होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है की:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD) श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 26.03.2021 को अपराह्न 03:00 बजे इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित रहेंगे
80 फीसदी से ज्यादा छात्र सफल हो सकते हैं बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 में
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 परीक्षा में इस बार 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। इसमें छह लाख 46 हजार 540 छात्राएं और सात लाख तीन हजार 693 छात्र शामिल हुए थे। कोरोना वायरस संक्रमण से कारण एहतियात बरतते हुए परीक्षा ली गयी थी। बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड हो जायेगा जो 2021 की इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च में जारी कर रहा है।
इस बार कोरोना के कारण बोर्ड से हर विषय में सौ फीसदी विकल्प दिया था। इससे छात्रों को परीक्षा देने में काफी सुविधा हुई। बोर्ड की मानें तो इस बार 80 फीसदी से ऊपर रिजल्ट जा सकता है। सौ फीसदी विकल्प का फायदा छात्रों को होगा।
Bihar Board inter Result 2021: आज या कल जारी हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
Bihar Board inter result यहां देख सकते है सबसे पहले रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स www.seniorsecondary.biharboardonline.com , www.biharboardonline.bihar.gov.in onlinebseb.in या bsebssresult.com पर जारी किया जायेगा।