Chennai to Bangalore Train: दोस्तों चेन्नई और बेंगलुरु ऐसे शहरों में से हैं जहां लोग बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं! इसीलिए इस रूट की ज्यादातर ट्रेन हमेशा व्यस्त रहती है और यात्रियों को यात्रा करने के लिए chennai to bangalore train में टिकट भी नहीं मिलती है। अगर आप भी chennai to bangalore train के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको chennai to bangalore train route की जानकारी तो दी हैं! साथ ही साथ हमने आप को इस रूट की ट्रेन टाइमिंग के बारे में बताया है। ऐसे में अगर आप चेन्नई से बैंगलोर यात्रा करना चाहते हैं तो वह भी ट्रेन से तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Chennai to bangalore train
अगर आप chennai to bangalore train जाने के लिए ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई train मिल नहीं रही है तो शायद आपको पता ही नहीं है कि चेन्नई से बेंगलुरु कौन सी ट्रेन जाती है क्योंकि chennai to bangalore के लिए बहुत सी train होती हैं जिसके नाम की लिस्ट मैंने आपको Chennai to bangalore train timings list नीचे बताइ हैं –
- MAS SBC FEST SPL – 11:00 PM to 4:40 AM
- YPR FESTIVL SPL – 11:55 AM to 6:30 PM
- KYQ YPR AC SPL – 11:20 AM to 6:25 PM
- YPR FESTIVL SPL – 9:30 AM to 4:00 PM
- SBC DBLDECK EXP – 7:25 AM to 1:10 PM
- DNR SBC SPL – 11:55 AM to 6:20 PM
- MAS SBC SHTABDI – 5:30 A.M to 10:30 PM
Brindavan Express
बृंदावन एक्सप्रेस चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन का नंबर 12639 हैं जो चेन्नई से बैंगलोर के बीच चलती है। चेन्नई और बेंगलुरु जो कि तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में स्थित है उनके बीच की दूरी 362kms है।
यह ट्रेन चेन्नई से सुबह 7:00 बजे निकलती हैं और 14:00 बजे बेंगलुरु पहुंचती हैं। चेन्नई से बेंगलुरु पहुंचने में इस ट्रेन को 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है।
इससे 6 घंटे 10 मिनट के सफर में कई बड़े-बड़े स्टेशन आते हैं जिसमें KATPADI JUNCTION, BANGALORE CY JUNCTION, और BANGALORE CANT स्टेशन से होकर गुजरती है। वृंदावन एक्सप्रेस सोमवार से रविवार हर दिन चलती है।
Humsafar Express
चेन्नई से बेंगलुरु जाने के लिए यह ट्रेन भी काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस ट्रेन में आप को sleeper से लेकर AC-3 Tier हर तरह के कोच मिलते है तो आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से अपना कोच चुन सकते है।
हमसफर एक्सप्रेस दिसंबर 2016 में लॉन्च हुई थी। हमसफर एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन में से हैं। इस ट्रेन में आपको वॉशरूम, चार्जिंग पॉइंट, रेड लाइट, स्लीपिंग बर्थ की सुविधा मिलती है।
ऐसे में अगर आप को इन सभी सुविधाओं के साथ यात्रा करना है तो आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं।
Patliputra
अगर आपका बजट कम है और आप चेन्नई से बेंगलुरु यात्रा करना चाहते हैं तो आप इस ट्रेन से अपनी यात्रा कर सकते हैं। इस ट्रेन का नंबर 22351 है और इस ट्रेन का शॉर्ट फॉर्म Ppta Smvb Exp है।
पाटलिपुत्र ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु 5 घंटे 50 मिनट में पहुंचती है यह काफी तेज चलने वाली ट्रेन है और इस ट्रेन की टिकट की कीमत भी बहुत कम है। वैसे मैं आपको बता दूं कि कि इस ट्रेन की टिकट की कीमत 155 रुपए हैं।
Mas-ksr Bengaluru Exp
Mas-ksr Bengaluru Exp एक बहुत ही तेज चलने वाली ट्रेन है जो चेन्नई से बैंगलोर जाती है। इस ट्रेन का नंबर 22690 हैं! इस ट्रेन को चेन्नई से बेंगलुरु पहुंचने में 373 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे चेन्नई से निकलती है और 16:40 में बैंगलोर पहुंचती है। चेन्नई से बेंगलुरु पहुंचने में यह ट्रेन 8 बड़े-बड़े स्टेशन में रूकती है।
चेन्नई से बैंगलोर के सफर में Mas-ksr Bengaluru Exp, KATPADI JN (KPD), BANGARAPET (BWT), BENGALURU CANT (BNC) जैसे स्टेशन से होकर गुजरती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन की टिकट की कीमत काफी कम है।
chennai to bangalore train timings
वैसे तो हमने ऊपर आपको चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली कुछ ट्रेन और उनकी टाइमिंग के बारे में बताया है पर इसके अलावा भी बहुत से ट्रेन होता है जो चेन्नई से बेंगलुरु जाती हैं। चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन की टाइमिंग की लिस्ट हमने नीचे दी है –
DBG MYS SPL
DARBHANGA JN MYSURU JN SPECIAL, जिसके ट्रेन का नंबर 02577 है हफ्ते में 7 दिन चलने वाला ट्रेन है। यह ट्रेन चेन्नई से सुबह 11:20 AM में निकलती है और 6:30 बजे बेंगलुरु पहुंचती है। चेन्नई से बैंगलोर के बीच दूरी जो कि 361 kms है उसे तय करने में इस ट्रेन को 7 घंटे 10 मिनट का समय लगता है।
MAS SBC FEST SPL
ये ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाले सबसे सबसे तेज ट्रेन में गिना जाता है। यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे चेन्नई से निकलती है और जो रात 9.35 में बेंगलुरु पहुंचती हैं। इस ट्रेन को चेन्नई से बेंगलुरु का सफर तय करने में 6 घंटे 5 मिनट का समय लगता है।
MAS SBC SHTABDI
चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन का नाम MAS SBC SHTABDI है। यह ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली सबसे तेज ट्रेनों में गिनी जाती हैं। यह ट्रेन मंगलवार छोड़कर सभी दिन चलती है।
चेन्नई से यह ट्रेन 17:30 बजे निकलती है और 4 घंटे 55 मिनट में 22:25 बजे बेंगलुरु पहुंचती हैं।
chennai to bangalore train ticket price
जैसा कि मैंने आपको बताया कि चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली आपको अलग-अलग coach दिए जाते हैं तो अलग-अलग कोच में जाने के लिए उसकी टिकट की कीमत भी अलग-अलग होती है।
अगर आप चेन्नई से बेंगलुरु जाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस ट्रेन की second seating compartment की कीमत 140 रूपये है। इसमें chair car वाले compartment की कीमत 550 रूपये है। इस ट्रेन की फर्स्ट क्लास एसी कंपार्टमेंट की कीमत 1465 रुपए है।
सेकंड क्लास एसी कंपार्टमेंट की कीमत 880 रुपए है। जबकि Sleeper compartment की कीमत 235 और third AC compartment की कीमत 625 रूपये हैं। ऐसे में चेन्नई से बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन की जो कीमत आपको सबसे ज्यादा सही लगे आपको उसे चुन सकते हैं।
FAQ
What time is Shatabdi from Chennai to Bangalore?
शताब्दी ट्रेन चेन्नई से 17:30 में निकलती है और 22:30 में बैंगलोर पहुंचती है।
Is food served in Shatabdi Express from Bangalore to Chennai?
बेंगलुरु से चेन्नई जाने वाली शताब्दी ट्रेन में सुबह का नाश्ता और कॉफी दी जाती है।
Is food served in double decker train from Chennai to Bangalore?
चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली डबल डेकर ट्रेन में भी यात्रियों को खाना दिया जाता है क्योंकि खाने का पैसा टिकट में जोड़ लिया जाता है।
Which is the fastest train to Bengaluru?
Yesvantpur Duronto Express (12214) बेंगलुरु जाने वाली सबसे तेज ट्रेन है।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |
CONCLUSION
इस पोस्ट में मैंने बताया की Chennai to Bangalore क्या है साथ ही इससे जुड़े सभी जानकारी को दिया है इसके अलावा
chennai to bangalore train
chennai to bangalore train journey
chennai to bangalore train journey tamil bangalore
chennai to bangalore
chennai bangalore new train
chennai to bangalore trains
chennai central
के बारे में हमने बताया। उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा , अगर अभी भी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारे टीम की और से जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।