बिहार बोर्ड (BSEB) के द्वारा विशेष डीएलएड परीक्षा (DELED Exam) सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित और अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा की तिथि और शेड्यूल जारी कर दिया है। DELED Exam विशेष परीक्षा 6 से 10 अप्रैल तक दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।
कॉलेजों के प्राचार्य छात्रों को उपलब्ध कराएंगे प्रवेशपत्र (BSEB DELED Admit Card)
बिहार बोर्ड के द्वारा कहा गया है की परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 24 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। संबंधित कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर प्रवेश पत्र Admit Card Download कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ छात्र/छात्रा परीक्षार्थियों को पत्र उपलब्ध कराएंगे। DELED एडमिट कार्ड पर स्थान के प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं मुहर जरूरी हैं.
परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड के द्वारा कहा गया है की परीक्षा प्रारंभ की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर जाने में कोई कठिनाई न हो।
DELED Exam 2020 : डीएलएड फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर परीक्षा का कार्यक्रम जारी
अनुपस्थि व अनुत्तीर्णवाले के लिए हो रही यह विशेष डीएलएड परीक्षाः
आपके जानकारी के लिए बता दू कि यह विशेष डीएलएड परीक्षा (DELED Exam) संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं तथा निजी प्रशिक्षण कॉलेज के सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित और अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।
डीएलएड विशेष परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
6th अप्रैल 2021 | शिक्षा के परिप्रेक्ष्य-2 | बाल विकास व मनोविज्ञान 2 |
7th अप्रैल 2021 | विद्यालय की समझ/कक्षा का प्रबंधन-2 | शिक्षा का साहित्य |
8th अप्रैल 2021 | सम्प्रेषण के तरीके | अंग्रेजी का शिक्षणशास्त्र-2 |
9 अप्रैल 2021 | गणित का शिक्षणशास्त्र-2 | विज्ञान व समाजिक अध्ययन |
10 अप्रैल 2021 | भाषा का शिक्षणशास्त्र | ———————————- |