दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड -Download Delhi e-Ration Card from Food Security Site
अगर आप दिल्ली के निवासी हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है
आज आपको बताने जा रहे है कि दिल्ली में अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे खुद से डाउनलोड कर सकते है या राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है , साथ हि आपको अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक करना बतायंगे
दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? download delhi e-Ration Card from Food Security Site
दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा सभी लोगों को की है जिससे लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप दिल्ली सरकार की https://edistrict.delhigovt.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर यह आवेदन कर सकते हैं।
जब यह वेबसाइट ओपन हो जायगा उसके बाद CITIZEN’S CORNER में New User पर क्लिक कर खुद को रेजिस्टर्ड करना होगा या यू कहे आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा
इसके बाद https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Login.html इस वेबसाइट पर जा कर लॉगिन करना होगा
इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसे जरुरी जानकारी भर कर समिट करना होगा
दिल्ली इ-राशन कार्ड स्थिति जाँचे
दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आवेदन कि स्थिति को जांच सकते है
इसके लिए इस https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewApplicationStatus.aspx वेबसाइट पर जाकर आधार या एप्लीकेशन नंबर दे कर अपने आवेदन कि स्थिति जांच सकते है
दिल्ली ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ECardDownloaded.aspx इस वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद आपके एरिया का नाम आ जायगा जिसके सामने कुछ नंबर लिखा होगा जिस पर क्लिक करते ही उस एरिया का रसन कार्ड लिस्ट आ जायगा
जिसमे आप अपना नाम के साथ राशन कार्ड नंबर देख सकते है
इस राशन कार्ड नंबर को https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx इस वेबसाइट पर रसन कार्ड नंबर दे कर देख सकते है या डाउनलोड कर सकते है
ज्यादा जानकरी के लिए नीचे के वीडियो को देख सकते है
download Delhi e-Ration Card from Food Security Site