live train running status in hindi – ट्रैन का टाइम टेबल
अब आप भारतीय रेलवे की किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस और रनिंग स्टेटस जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदद करेगा क्योंकि आप अपने मोबाइल से ही अपनी ट्रेन की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
हम बात करें जा रहे है NTES App का जो आपकी ट्रेन की सटीक स्थिति और उसकी लोकेशन की सही जानकारी पाने का आसान तरीका है.
ट्रैन का टाइम टेबल – LIVE Train की स्थिति जांच कैसे करें?
ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में NTES अप्प को इन्स्टॉल करना होगा या आप ऑफिसियल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html पर भी जा सकते है जहां आपको Spot your Train का ऑप्शन मिलेगा जिसमे ट्रैन नंबर टाइप कर गेट स्टेटस पर क्लिक करने से आपको पता चलेगा कि आपकी ट्रेन अभी कहां पर है और किन दो स्टेशनों के बीच है साथ ही ट्रेन स्टेशन पर कब पहुंचने या स्टेशन से कब निकलने वाली है.
Also read:- जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे
Live station ऑप्शन कि मदद से यह पता कर सकते है कि प्रस्थान स्टेशन से कौन कौन सा ट्रैन दो, चार या आठ घंटे में कौन कौन सा ट्रैन निकलने वाली है
NTES अप्प में अगला जो ऑप्शन मिलता है ओ है Train between stations , इससे आप पता पर सकते है कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक कि लिए कौन कौन सा ट्रैन है और उसके टाइमिंग क्या है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे
- बटवारा वाला सम्पति का दाखिल ख़ारिज कैसे कराये
- Haryana Voter List 2022 Download pdf With Photo
- सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
- मोबाइल से ट्रैन का टाइम टेबल और लाइव स्टेटस देखे
- Bihar Polytechnic Form 2022- Bihar DECE LE Online Application
live train running status in hindi