MP Panchayat chunav voter list : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2021-22 की घोषणा कर दी गई है जोकि राज्य निर्वाचन आयोग बी पी सिंह और सचिव दिए जा मोद के द्वारा किया गया है जो पंचायत चुनाव की घोषणा किया गया है उसके अनुसार से 3 चरणों में चुनाव का आयोजन किया जाएगा जो कि क्रमशः 6 जनवरी 28 जनवरी और 16 फरवरी को होना है इस Madhy Pradesh पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट ऑनलाइन खुद से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जारी किया गया है तो किस तरीके से आप मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 22 का वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं वो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े सभी जानकारी मिल जाएगा।
Madhya pradesh panchayat chunav 2021-22 में तीन करोड़ 92 लाख 51 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से पुरुष मतदाता दो करोड़ 2 लाख 30 हजार 95 है वही महिला मतदाता की संख्या एक करोड़ 90 लाख 20 हजार 672 है इसके अलावा अन्य मतदाता की संख्या 1044 है मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 में 71 हजार 398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कुल 4 लाख 25 हजार कर्मचारी तैनात रहेंगे। चुनाव घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट -mp panchayat chunav voter list 2021
इस बार के मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट को अपडेट किया गया है जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित ना रह जाए। जो वोटर लिस्ट अपडेट किया गया है उसमें सभी लोगों का नाम जोड़ा गया है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और चेक करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खुद से अपना नाम चेक कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं अगर आपका नाम मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में नहीं होगा तो आप अपना चुनाव नहीं दे पाएंगे।
पोस्ट | मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट |
राज्य | मध्य प्रदेश |
मतदाता | मध्य प्रदेश के निवासी |
उद्देश्य | वोटर लिस्ट डाउनलोड करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mplocalelection.gov.in/ |
साल | 2021-22 |
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट का उद्देश्य
Madhya pradesh panchayat chuna 2021 का वोटर लिस्ट जारी करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी देना है कि वह अपना मताधिकार का प्रयोग पंचायत चुनाव में कर सकते हैं और वोट डाल सकते हैं इस वोटर लिस्ट के जारी हो जाने से लोगों को सुविधा हो जाता है और पता हो जाता है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है और वोट डाल सकते हैं साथ ही इसकी मदद से क्रमांक संख्या नाम आदि जानकारी जान जाते हैं और इस क्रमांक संख्या की मदद से मतदाता पत्र निकाल लेते हैं और उसकी मदद से मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 में वोट डाल पाएंगे।
मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट 2021 की विशेषता
- मध्य प्रदेश राज्य के वैसे सभी नागरिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक के हो चुके हैं उन सब का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा सके और उनका वोटर आईडी कार्ड बनाया जा सके.
- घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से अपना नाम मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में देख सकते हैं
- जिन व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में होगा अपना मताधिकार का प्रयोग मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में कर सकते हैं
- वोटर लिस्ट जारी होने से लोगों को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है घर बैठे सभी जानकारी मिल जाता है
Madhya Pradesh Panchayat chunav voter list 2021-22 PDF Downlaod
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021-22 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://mplocalelection.gov.in/ पर जाना होगा। इसमें साइट पर जाने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पंचायत लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है
जैसे ही आप मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – (पंचायत)(Revised) पर क्लिक करते हैं एक नया पेज https://mplocalelection.gov.in/mms/ERMS/VoterlistruralfinalRevised2021.aspx खुल जाता है जो कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – (पंचायत) का होता है
यहां पर सबसे पहले वर्ष का चयन करना होता है तो चुकी पंचायत चुनाव 2021 में ऐलान किया गया है इसलिए 2021 चुनना होगा उसके बाद जिले का नाम सुना होगा जो भी आपके जिले का नाम है वह चुन सकते हैं जब आप जिला चुन लेते हैं उसके बाद जनपद पंचायत चुनाव होता है जिसके बाद सारा लिस्ट खोल करके आ जाता है
इस लिस्ट में ग्राम पंचायत का नाम लिखा होता है साथ ही उसके सामने वोटर लिस्ट की उपलब्धता की स्थिति लिखा रहता है अगर वोटर लिस्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा तो लिखा रहेगा उपलब्ध है और अगर नहीं उपलब्ध होगा वहां पर लिखा मिल जाएगा उपलब्ध नहीं है साथ ही सामने में मतदाता सूची वाले कॉलम में डाउनलोड करें का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है जिसके बाद ऑटोमेटिक उस ग्राम पंचायत का mp panchayat chunav voter list 2021 डाउनलोड हो जाएगा जो कि पीडीएफ में होगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं और अपने पास रख सकते हैं
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में नाम सर्च कैसे करें
MP Panchayat Chunav Voter List 2021 में अपना नाम सर्च करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://mpsecerms.mp.gov.in/SECSearchEngine पर आना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद सर्च बाई डिटेल का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप अपनी जानकारी देकर सर्च कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं इससे आपको यह फायदा मिल जाएगा आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपका नाम किस एरिया में और वोटर लिस्ट में कितने नंबर पर है
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना जिला चुनना होगा जिस जिला में आपका नाम है उस जिला को चुनना होगा उसके बाद शहरी और ग्रामीण इलाका में से कोई एक चुनना होगा या आपको नहीं पता कि आप का इलाका शहरी या ग्रामीण में आता है तो आप समस्त चुन सकते हैं नीचे आकर मतदाता का नाम वाला बॉक्स में आपको अपना नाम लिखना है
इसके बाद नीचे एक और बॉक्स मिलेगा इसमें पिता/माता/पति का नाम (एच्छिक) वाला ऑप्शन मिलेगा जहां पर अपने पिता माता या पति में से किसी का भी नाम लिख सकते हैं उसके बाद लिंग बताना होगा और अंत में आयु बता कर खोजें बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नीचे जिस नाम से आप सर्च करते हैं सब लिस्ट आ जाता है उस लिस्ट में से आपको मिलान कर लेना है कि कौन सा आपका है जिसके बाद आपको आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर और अगर जानकारी मिल जाएगा
MP Panchayat chunav voter list में नाम पहचान पत्र संख्या द्वारा खोजना
अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र होगा तो आप मतदाता पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आसानी से सर्च कर सकते हैं कि आपका नाम mp panchayat chunav voter list 2021 में कितने नंबर पर और किसके लिए आपका नाम लिस्ट में जारी किया गया है इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट http://mpsecerms.mp.gov.in/SECSearchEngine पर आना होगा।
इस वेबसाइट पर आने के बाद पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No. वाला टैब में क्लिक करना होगा उसके बाद वहां पर जिला पूछा जाएगा जिला में आपका घर है और उसके बाद नीचे की पिक नंबर मतलब आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर मांगा जाएगा वह आपको यहां पर देना है और यादें करके सर्च कर लेना है जिसके बाद आपका सारा डिटेल नीचे आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में कितने नंबर पर है और किस के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में दिया गया है
FAQ – MP Panchayat chunav voter list
प्रश्न-1 ग्राम पंचायत में कौन मतदाता हो सकता है?
उत्तर- कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने का हकदार होगा, यदि वह:
(1) उस वर्ष, जिसमें मतदाता सूची तैयार की जा रही है, के जनवरी माह के प्रथम दिन 18 वर्ष से कम आयु का न हो.
(2) उस ग्राम पंचायत के किसी वार्ड का मामूली तौर से निवासी हो.
(3) विधान सभा की निर्वाचक नामावली में (जो कि उस ग्राम पंचायत से संबंधित हो) नाम दर्ज किये जाने के योग्य हो.
प्रश्न-2 मतदाताओं की सहायता के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने और कौन-कौन से कदम उठाये हैं?
उत्तर-
(i) मतदाताओं की सुविधा के लिये ग्राम पंचायतवार प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन
संबंधी आवेदन-पत्र प्राप्त करते हैं.
(ii) वेबसाईट पर मतदाता सूची सर्च सुविधा के साथ उपलब्ध कराई गई है.
(iii) प्रत्येक मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण मतदान दिवस के पूर्व
कराने की व्यवस्था की गई है.
(iv) मतदाताओं के लिये दावा-आपत्ति केन्द्रों की स्थापना एवं पर्याप्त प्रचार प्रसार.
(v) फोटोयुक्त मतदाता पर्ची को पहचान दस्तावेज के रूप में मान्यता.
(vi) मोबाईल एप के माध्यम से ई मतदाता पर्ची जेनरेट करने की सुविधा.
प्रश्न- 3 मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये किससे सम्पर्क किया जाए?
उत्तर- आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलों में उन तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों को आवेदन किया जा सकता है जिन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही, प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस कार्य हेतु प्राधिकृत अधिकारी को भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है.
प्रश्न-4 मतदाता सूची से संबंधित कौन-कौन से प्ररूप हैं तथा ये कहाँ उपलब्ध हैं?
उत्तर- (1) मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने के दावे आवेदन के लिये नवीन प्ररूप ‘ER-1
(2) मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि के ब्यौरे पर आपत्ति के लिए नवीन प्ररूप ‘ER-2’
(3) मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति के लिये नवीन प्ररूप ‘ER-3’
(4) मतदाता सूची से संबंधित आवेदन के प्ररूप आयोग की वेबसाईट www.mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध हैं तथा इन्हें पर्याप्त संख्या में दावा आपत्ति केन्द्रों पर भी उपलब्ध कराया गया है.