OFSS Bihar 2022: Bihar Board Inter Admission 2022 Online Process : बिहार बोर्ड ने इंटर में online नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले इंटरमीडिएट विद्यालयों एबम महाविद्यालयों में आनलाईन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन OFSS (Online Facilitaiton System for Students) द्वारा किया जाता है।
छात्र अपना नामांकन प्रपत्र भरने के पूर्व पिछले वर्ष OFSS के माध्यम से राज्य के विभिन्न इण्टर कॉलेज में लिये गये नामांकन हेतु जारी की गयी सूची का Cut off Marks वेबसाइट पर जरूर देख लें। जिसके बाद यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस विद्यालय/महाविद्यालय में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
छात्र एडमिशन के लिए खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , वसुधा केंद्र और साइबर कैफे से भी कर सकते हैं।जिसके लिए विद्यार्थियों को 300 रुपये देंगे होंगे
आज हम आपको इस पोस्ट में एक एक स्टेप बतायंगे की कैसे आप इंटर में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है
कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई | OFSS bihar board inter admission 2022
सबसे पहले बिहार बोर्ड के इंटर एडमिशन के ऑफिसियल वेबसाइट https://ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर आपको इंटरमीडिएट कॉलेज एवं स्कूल में नामांकन के लिए फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें | का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है जिसके बाद अलग वेबसाइट खुल जायगा
जो नया वेबसाइट खुलेगा वो एक फॉर्म की तरह होगा जिसमे सभी जरुरी जानकरी भरना होगा
फॉर्म कैसे भरा जाता है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
selection process for bihar board inter admission 2022
ऑनलाईन आवेदन में आवेदक द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर OFSS (Online Facilitaiton System for Students) नामांकन सूची जारी करेगा। छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन देने के बाद उनके मेरिट के हिसाब से विद्यालयों/महाविद्यालयों में चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर लिस्ट निकला जायगा जो की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
ये भी पढ़े: How to apply for OBC NCL caste certificate in Bihar
कटऑफ मार्क देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
छात्र को मोबाइल पर नामांकन के लिये चुने जाने से सम्बन्धित सूचना दिया जायगा जिसके बाद वो चुने जाने से सम्बधित पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकता है और सम्बन्धित विद्यालय/महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकते है