Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: OFSS BIHAR : बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन (OFSS Spot Admission) शुरू
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Uncategorized > OFSS BIHAR : बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन (OFSS Spot Admission) शुरू

OFSS BIHAR : बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन (OFSS Spot Admission) शुरू

23/10/2023

OFSS Spot Admission 2020 : बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में स्पॉट एडमिशन की तिथि जारी कर दी है. इंटर स्पॉट एडमिशन में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिनका चयन OFSS के तृतीय सूची में नहीं हुआ है. इसके साथ ही वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक ओएफएसएस सिस्टम के माध्यम से आवेदन नहीं किया है. वैसे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, साथ ही जिन्होंने ओएफएसएस में चयन होने के पश्चात
भी नामांकन नहीं लिया था. ये सभी स्टूडेंट्स 11 से 13 सितंबर तक स्पॉट एडमिशन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Contents
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी हो सकते हैं :वैसे आवेदक जिनका चयन तृतीय चयन सूची I(Third Selection List) में नहीं हुआ है. के लिये स्पॉट नामांकन (SpotAdmission) लेने हेतु आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया :वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अबतक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र (Application Form) नहीं भरा है, के लिये स्पॉट नामांकन (spot Admission) लेने के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया :ofss Spot आवेदन भरने की प्रक्रिया:वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था:स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों के लिये दिशा-निदेश:
स्पॉट एडमिशन रजिस्ट्रेशन11 से 13 सितंबर तक
इंटर स्पॉट एडमिशन15 से 18 सितंबर तक
 स्पॉट एडमिशन सूची14 सितंबर
List of Vacant seats for Inter Spot AdmissionClick Here

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा सत्र 2020-2022 के लिये इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये OFSS (online Facilitation System For Students) प्रणाली से नामांकन दिनांक 10.092020 से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया शरू की जायेगी. जिसके माध्यम से विद्यार्थी संबंधित +2 विद्यालय/महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन ले पायेंगे।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी हो सकते हैं :

  • वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में भी नहीं हुआ है
  • जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है
  • वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिया था।

वैसे आवेदक जिनका चयन तृतीय चयन सूची I(Third Selection List) में नहीं हुआ है. के लिये स्पॉट नामांकन (SpotAdmission) लेने हेतु आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया :

ऐसे विद्यार्थी, जिनका चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में किसी +2 विद्यालय/महाविद्यालय में नहीं हो सका है, उन्हें यह सुझाव दिया जाता है कि वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं. उसके संबंध में दिनांक 10.09.2020 को OFSS पोर्टल खोलकर विभिन्न संस्थान के रिक्त सीटों की विवरणी देख लें।

जिस संस्थान में वे नामांकन (Admission) लेना चाहते हैं, उस संस्थान में सम्पर्क कर रिक्त सीटों के विरुद्ध स्पॉट नामांकन (spot Admission) की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लें। स्पॉट नामांकन तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन हो जाने के पश्चात् रिक्त सीटों की संख्या दिनांक 10.09.2020 को OFSS पोर्टल www.ofssbihar.in पर Upload कर दी जायेगी.

ofss-inter-admission-2020-bihar-board-OFSS Spot Admission

जिसके आधार पर संबंधित संस्थान में दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक स्पॉट नामांकन (spot Admission) हेतु आवेदन लिया जायेगा। इसके लिये विद्यार्थियों को निम्नलिखित रूप से कार्रवाई करनी होगी –

  1. वे जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं, उसके संबंध में सर्वप्रथम OFSS पोर्टल पर जाकर उस संस्थान/संकाय के रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
  2. उसके पश्चात OFSS पोर्टल पर जाकर वे अपना Barcode, Reference Number एवं मोबाईल नम्बर डालकर स्पॉट नामांकन (spot Admission) हेतु अपना आवेदन पत्र प्रिंट आउट कर लें।
  3. तत्पश्चात् वे जिन-जिन संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते हैं, उसकी हस्ताक्षरित प्रति उन संस्थानों में दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक जमा कर दें।
  4. आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 14.09.2020 को संबंधित संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।

उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा, उसमें उन्हें दिनांक 15.09.2020 से 18.09.2020 के बीच जाकर नामांकन ले लेना होगा।

नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को Update किया जायेगा। ऐसे आवेदकों को पुनः कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अबतक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र (Application Form) नहीं भरा है, के लिये स्पॉट नामांकन (spot Admission) लेने के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रक्रिया :

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक OFSS के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन विद्यार्थियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि अगर वे इण्टर कक्षा में नामांकन हेतु इच्छुक हैं, तो OFSS पोर्टल पर अपना निबंधन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु करा लें। इसके लिये वैसे विद्यार्थी OFSS पोर्टल पर दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं

  • आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें :•
  • यदि विद्यार्थी ने मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 2020 या 2019 में उत्तीर्ण की है तो अपना रौल कोड, रौल नं० तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
  • • यदि विद्यार्थी ने वर्ष 2018 या उससे पहले मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से या इसके समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
  • •विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साईज फोटो या स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (common Application Form) भरते समय जब आवश्यकता हो तो उसे Upload किया जा सके।
  • मोबाईल नम्बर ई-मेल

ofss Spot आवेदन भरने की प्रक्रिया:

आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र (Application Form) सहज वसुधा केन्द्र या जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र अथवा अपने घर पर Computer या किसी अन्य स्थान जहाँ Computer में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, वहाँ से आवेदन पत्र भर सकते है।

  • स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।
  • दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • Check Box और उसके उपरान्त | Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
  • यदि विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा 2020 या 2019 में उत्तीर्ण की है तो उसे उत्तीर्ण होने का प्राप्तांक अपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  • अगर आवेदक ने वर्ष 2018 या उसके पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना या अन्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में Upload करना है। फोटो Upload करना आवश्यक है।
  • एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन क्लिक करें।
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुये आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी गयी जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
  • Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
  • Confirm बटन को क्लिक करने के बाद विद्याथी के निबंधित मोबाईल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP One Time Password) भेजेगी।
  • System में OTP को डालें और इसके उपरान्त आपका मोबाईल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
  • एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रू० 300/- (तीन सौ) भुगतान करने का निर्देश मिलेगा। यह रू0 300/(तीन सौ) आवेदन शुल्क होगा।
  • यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जमा करें।
  • ई-चालान के माध्यम से स्टेट बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के लिए रू0 50/+GST अतिरिक्त स्टेट बैंक में भुगतान करना होगा. जो बैंक का सेवा शुल्क होगा। इंडियन बैंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने हेतु रू0 24/- अतिरिक्त इंडियन बैंक में भुगतान करना होगा, जो बैंक का सेवा शुल्क होगा।
  • बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (एक knowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है। कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
  • सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात् आपको अपने निबंधित मोबाईल एवं ई-मेल पर User ID और Password मिलेगा।
  • कृपया ध्यान दें : रू0 300/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाये।
  • तत्पश्चात् वे जिन-जिन संस्थानों में नामांकन हेतु फार्म जमा करना चाहते हैं, उसकी हस्ताक्षरित प्रति उन संस्थानों में दिनांक | 11.09.2020 से 13.09.2020 तक जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थानों द्वारा आवेदन की जाँच करके स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की सूची दिनांक 14.09.2020 को संबंधित संस्थान में प्रकाशित की जायेगी।
  • उसके पश्चात् जिस संस्थान में उनका नामांकन हेतु चयन होगा उसमें उन्हें दिनांक 15.09.2020 से 18.09.2020 के बीच में जाकर नामांकन ले लेना होगा।
  • नामांकन लेने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल में नामांकन को Update किया जायेगा।

वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था:

ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने प्रथम चयन सूची (First Selection List), द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) अथवा तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में चयन होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था, उन विद्यार्थियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लेने के कारण उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया गया है।

इस आशय की सूचना पूर्व के विज्ञप्तियों में भी दी गयी थी। अगर वे पुनः किसी संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार पुनः OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते हैं। शेष प्रक्रिया उक्त कडिका 3 (ख) के अनुसार होगी।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों के लिये दिशा-निदेश:

ऐसे संस्थान जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के पश्चात सीटें रिक्त रह गयी हैं. वैसे संस्थान स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायेंगे।

चूंकि स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया रिक्त सीटों के विरुद्ध की जानी है, इसलिए यह अत्यावश्यक है कि संबंधित संस्थान द्वारा तृतीय चयन सूची के आधार पर लिये गये नामांकन को दिनांक 09.09.2020 तक OFSS पोर्टल में अवश्य अद्यतन कर दिया जाये। | इसके आधार पर रिक्त सीटों की गणना की जायेगी एवं उन रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा।

संबंधित प्राचार्यों को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के आवेदन पत्र को प्राप्त करने हेतु संस्थान में दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक प्रर्याप्त काउन्टर की व्यवस्था करनी होगी, जहाँ पर आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थान द्वारा पावती रसीद संबंधित आवेदक को दी जायेगी। स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु आवेदक दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक संबंधित संस्थान में आवेदन जमा कर पायेंगे।

आवेदन जमा करने के पश्चात् संबंधित संस्थान दिनांक 14.09.2020 को स्पॉट नामांकन (spot Admission) की चयन सूची प्रकाशित करेंगे एवं उसकी प्रति विद्यार्थियों की सूचना हेतु सूचना पट्ट | पर भी प्रदर्शित करेंगे।

जिन विद्यार्थियों का चयन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से संबंधित संस्थान में होगा, उनका नामांकन संबंधित संस्थान द्वारा दिनांक 15.09.2020 से 18.09.2020 तक लिया जा सकेगा।

नामांकन कराने के पश्चात संबंधित संस्थानों को नामांकित विद्यार्थियों की सूची OFSS पोर्टल पर दिनांक 20.09.2020 तक अवश्य ही Update किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि देश एवं राज्य वश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। ऐसे में नामांकन के समय निम्न सावधानियों के बरते जाने की आवश्यकता है:i.

सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना। इसके लिए दो विद्यार्थियों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखना।

महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आने वाले विद्यार्थियों/अभिभावकों तथा कार्यरत कर्मियों के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना एवं उनके हाथों को सैनेटाइज (Sanitise) करना

सभी कार्यरत कर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना।

नोट:-

पूरी नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् OFSS पोर्टल दिनांक 21.09.2020 से बन्द कर दिया जायेगा।

OFSS के माध्यम से नामांकित विद्यार्थियों का ही निबंधन 11वीं कक्षा हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया जायेगा एवं निबंधित विद्यार्थी ही वर्ष 2022 की 12वीं/+2 परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।

https://campustourindia.com/ofss-bihar-inter-admission-2020-online-form/

बिहार बोर्ड : 4 अगस्त से होगा इंटर में नामांकन, इन बातो का रखे ध्यान

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

Kisan Nyay Yojana 2022 chhattisgarh : Kisan Nyay Yojana List Online

23/10/2023

IOCL Recruitment 2022 Online Application Form for Junior Engineer

31/10/2023

vksu Admission 2022 : ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन

31/10/2023

Uttarakhand polytechnic online application form 2022

23/10/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?