RAJPMS – Rajasthan scholarship apply online and track Application status – Rajasthan scholarship apply : राजस्थान सरकार ने कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत कर रहे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा संवर्ग (OBC) और अति पिछड़ा संवर्ग (MBC) के छात्र/छात्राओं को पूर्व मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन के लिए नोटिफिकेट किया है जिससे छात्र अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते है
Pre Matric Scholarship का मुख्य उदेश्य बच्चों के माता-पिता को स्कूल भेजने के प्रोत्साहित करना है और स्कूली शिक्षा में खर्च होने वाले वित्तीय बोझ को कम करना है जिससे बच्चे आसानी से अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई आसानी से कर सके।
Rajasthan Pre Matric Scholarship के अंतर्गत दे जाने वाली राशि
छात्र (लड़का) के लिए :-
- 6th class से 8th class तक 50 रूपये प्रति माह
- 9th class से 10th class तक 60 रूपये प्रति माह
छात्रा (लड़की) के लिए :-
- 6th class से 8th class तक 100 रूपये प्रति माह
- 9th class से 10th class तक 120 रूपये प्रति माह
Scholarship Document required | छात्रवृति लेने के लिए ये कागजात होनी चाहिए
- छात्र या छात्रा के माता-पिता का आय स्वघोषणा पत्र
- राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
- पिछले वर्ष की परीक्षा का अंकतालिका (Marksheet)
- जाती प्रमाण पत्र जो सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया गया हो
- छात्र या छात्रा के बैंक का पासबुक का फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- परिवार का भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी
How to apply for Rajasthan scholarship online?
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाना होगा जहा छात्र या छात्रा को अपना एक अकाउंट बनाना होगा
अगर अकाउंट पहले से बनान हुआ है तो https://sso.rajasthan.gov.in/signin से डायरेक्ट लॉगिन कर सकता है
लॉगिन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा
- UNIVERSITY/ DIRECTORATE/ COUNCIL/ विश्वविद्यालय/ डायरेक्टरेट/ काउंसिल
- AFFILIATED COLLEGE/ INSTITUTE/ SCHOOL/ सम्बद्ध कॉलेज/ संस्थान/ विद्यालय
- STUDENT/ छात्र
जिसमे से छात्र या छात्रा को Student/छात्र चुनना होगा जिसके अगले पेज में भामाशाह फॅमिली कार्ड के अनुसार छात्र के परिवार के सभी सदस्यों का नाम दिखेगा, इस लिस्ट में जिस छात्र या छात्रा के नाम से छात्रवृति लेना चाहते है उसका नाम चुन कर उसका आधार कार्ड नंबर देना होगा
आधार कार्ड नंबर देने के बाद बायोमेट्रिक या OTP के मदद से इसको प्रमाणित करना होगा प्रमाणित करते ही आधार में दिया हुआ सभी जानकारी स्क्रीन पर देख जायगा, साथ में फॉर्म भरने का ऑप्शन मिलेगा जिसको भरना होगा सभी जानकरी भरने के बाद submit कर देना होगा जिसके बाद profile Successfully का मैसेज दिखेगा |
Student Scholarship का नया window खुलेगा जिसमे New Application पर क्लिक कर दुबारा बायोमेट्रिक या OTP के मदद से इसको प्रमाणित करना होगा
जिसके बाद प्रोफाइल के अनुसार जिस भी सरकारी स्कीम का लाभ आपको मिल सकता है उसका लिस्ट दिखेगा | इस लिस्ट में से Scholarship वाला ऑप्शन चुन कर next करना है
अगले पेज एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जरुरी जानकारी भर कर और डॉमेन्ट का स्कैन कॉपी अपलोड कर Submit करने पर scholardhip application successfull होने का मैसेज दिख जायेगा और साथ में Vide App Id भी दे दिया जायगा जिससे आप Scholardhip का status check ऑनलाइन कर सकते है
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Rajasthan scholarship check status
अंत में आपके Dashboard पर आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ आवेदन का लिस्ट दिख जायगा साथ में status भी दिखेगा
ऑनलाइन scholarship का status check करने के लिए इस वेबसाइट https://scholarship.rajasthan.gov.in/ScholarshipStatus.aspx पर डायरेक्ट जा सकते है