Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: STET Admit card Download : एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू, परीक्षा दिशानिर्देश भी जारी
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Uncategorized > STET Admit card Download : एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू, परीक्षा दिशानिर्देश भी जारी

STET Admit card Download : एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू, परीक्षा दिशानिर्देश भी जारी

23/10/2023

STET Admit card Download : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 के ऑनलाईन विधि से होने वाली पूनर्परीक्षा का प्रवेश-पत्र (Admit Card) निर्गत करने एवं परीक्षा संबंधी निदेश के संबंध में आवश्यक सूचना जारी कर दिया गया है।

Contents
STET Exam ScheduleImpotent link for STET Admit card Downloadमाध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 की पुनर्परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेश:कोविड-19 से संबंधित निर्देश:

बिहार बोर्ड के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तिथि जारी कर दिया है माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 की पुनर्परीक्षा ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 09.09.2020 से 21.09.2020 तक बिहार राज्य के पटना, भोजपुर, नालन्दा, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर एवं पूर्णियां जिला मुख्यालय में तीन पालियों में आयोजित होगी, जिसका कार्यक्रम निम्नवत् है:

STET Exam Schedule

पालीप्रथम पालीद्वितीय पालीतृतीय पाली
Reporting Timeपूर्वाह्न 07:00 बजेपूर्वाहन 11:00 बजेअपराह्न 03:00 बजे
Gate Closing Timeपूर्वाह्न 07:30 बजे पूर्वाहन 11:30 बजेअपराह्न 03:30 बजे
Examination Timeपूर्वाह्न 08:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तकदोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक अपराह्न 04:00 बजे से अपराह्न 06:30 बजे तक

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 की पुनर्परीक्षा का प्रवेश-पत्र (Admit card ) दिनांक 03.09.2020 से समिति के वेबसाईट www.bsebstet2019.in एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड रहेगा।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी दिनांक 03.09.2020 के अपराहन से अपने यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति के वेबसाईट www.bsebstet2019.in एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे।इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।

उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा का विषय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि विवरण अंकित रहेगा।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 की पुनर्परीक्षा के पेपर-1 एवं पेपर-|| के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। दोनों पेपर में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पेपर-1 एवं पेपर-|| का प्रवेश-पत्र अलग-अलग डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

Impotent link for STET Admit card Download

STET Admit card Download linkDownload Now
Admit card available from3rd Sep 2020
official website Click Here
Helpline Email [email protected]
 Mock Test FOR STET Re exam Mock Test URL/Link

प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश-पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित परीक्षार्थी E-mail ID: b[email protected] पर अपनी समस्या भेज सकते हैं, जहां पर समस्या का समाधान किया जायेगा तथा उन्हें सूचित किया जायेगा।

अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर जाने में कोई कठिनाई न हो।

दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक-F.No. 16-110/2003-DD III दिनांक 26.02.2013 एवं पत्रांक-F.No. 34-02/2015-DD III दिनांक 29.08.2018 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक उपलब्ध कराने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समिति का पत्रांक के0वि0 261/2020 दिनांक 31.08.2020 द्वारा सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार एवं केन्द्राधीक्षक/सेन्टर मैनेजर को सूचित किया जा चुका है।

अभ्यर्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL/LINK बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल www.bsebstet2019.in एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 03.09.2020 से उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए User ID एवं Password की आवश्यकता नहीं होगी।

STET-Admit-card-Download

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 की पुनर्परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेश:

  • अभ्यर्थी आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर एवं स्व अभिप्रमाणित कर साथ में लाएँगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश-पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
  • परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित है।
  • अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान-पत्र यथा-निर्वाचन पहचान-पत्र/ आधार कार्ड/बैंक पासबुक/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना है।
  • प्रवेश-पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान-पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रवेश-पत्र और फोटो पहचान-पत्र में अंकित नाम में एकरूपता होनी चाहिए. अन्यथा परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • प्रवेश-पत्र पर अंकित समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वायन्ट पेन अवश्य लाएंगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
  • परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी अपना यूजर नाम और पासवर्ड, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के पूर्व आवंटित किए जाएंगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ हो जायेगा। कृपया यह आश्वस्त हो लें कि आपका नाम और अन्य विवरणी जो स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे हैं, पूर्णतः सही है।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घडी, पेजर्स, सेल फोन और जो कैलकुलेटर मेमोरी युक्त हो, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिकस गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉडिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने. प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित/अयोग्य घोषित करते हुए अन्य सुसंगत कार्रवाई की जायेगी। प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।
  • प्रवेश-पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
  • जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है. तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोविड-19 से संबंधित निर्देश:

अभ्यर्थी को भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से संबंधित निदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र एवं भवन में प्रवेश तथा निकलते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनेटाइज करते हए ही यात्रा करें एवं परीक्षा केन्द्र पर उपस्थति हों। इस महामारी के बचाव हेतु अपने साथ लाये हुए स्वच्छ पानी का ही पीने के लिए प्रयोग करें।

परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली के पहले परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज करने तथा परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के दोनों हाथ को सेनेटाईज करने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गयी है।

कोविड-19 के लक्षणों वाले अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं| दी जाएगी।

प्रवेश-पत्र पर अंकित समयावधि में ही अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति दी। जाएगी तथा हर हालत में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

परीक्षा कक्ष में प्रवेश काल में अभ्यर्थियों की थर्मोगन से तापमान की जांच की जाएगी। उन्हीं अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिनका तापमान सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्देशित मान्य तापमान 99.14° फारेनहाइट से अधिक नहीं होगी। उक्त से अधिक होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थी का रॉल नम्बर के साथ कक्ष की सूचना परीक्षा केन्द्र के गेट पर बाहर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। केन्द्र पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के समय ही प्रवेश-पत्र एवं पहचान-पत्र जांच के बाद परीक्षा कक्ष/सीट की जानकारी दी जाएगी।

अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय वीक्षक अथवा टेक्निकल सपोर्ट्स द्वारा दिये गये निदेश का पालन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सेनेटाईज किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के क्रम से अभ्यर्थी का फोटो भी लिया जायेगा।

अभ्यर्थी की गतिविधियाँ एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया सी०सी०टी०वी० कैमरे द्वारा लगातार रिकॉर्ड किया जायेगा।

STET Admit card Download

https://campustourindia.com/bihar-board-book-download-from-1st-to-12th-pdf/

STET Admit Card: आज जारी नहीं होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

gem-registration-online-fees-
Uncategorized

GeM Registration Consultant [2025]

11/01/2025

CBSE Sample Paper 2022 10th & 12th Term 2 PDF Download link

23/10/2023

Inter Admission 2022: OFSS बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2022 आवेदन

31/10/2023

BRABU Part 1 Exam Form online Apply – आज से भरे जायेंगे बीआरए ग्रेजुएशन पार्ट 1 परीक्षा फॉर्म

23/10/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?