OFSS Inter Admission: बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में दाखिला लेने वाले छात्र/छात्राओं को अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। इंटर एडमिशन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में होना है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 13 जून तक स्कूल – कॉलेजों को आवंटित सीटों पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा।
OfSS के वेबसाइट पर इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय एक छात्र को कम से कम दस कॉलेज या स्कूलों में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा।
बिहार बोर्ड द्वारा कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय में जिलावार सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इससे छात्र अपने ही जिला में आवेदन कर पायेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) वेबसाइट www.ofssbihar.in पर कॉलेज और स्कूलवार सीटों के अनुसार कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय जारी कर दिया गया है
सारण जिला में OFSS Inter Admission में इंटर एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं मधुबनी जिला में वाणिज्य संकाय में सबसे ज्यादा सीटें आवंटित हुई हैं। इसके अलावा इस बार गया, समस्तीपुर, नालंदा, दरभंगा, वैशाली आदि जिलों में तीनों संकाय में सबसे ज्यादा सीटें हैं।
स्लाइडअप से बदल सकेंगे कॉलेज या स्कूल
बिहार बोर्ड के द्वारा ofss के वेबसाइट पर OFSS Inter Admission का प्रथम चयन सूची में नाम आने के बाद अगर छात्र संबंधित स्कूल और कॉलेज में नामांकन नहीं लेना चाहता है तो वह स्लाइडअप कर सकता है।
ऐसे छात्र को पहले संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा। इसके बाद स्लाइडअप विकल्प अपनाना होगा। जब दूसरी सूची जारी होगी तो रिक्त सीटों पर स्लाइडअप का विकल्प लेने वाले छात्र का नामांकन स्वतः हो जाएगा।
Also Read… Munger University: मंगेर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-1 में एडमिशन से
प्रथम श्रेणी से पास चार लाख विद्यार्थियों को पहले मौका
मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले चार लाख 13 हजार 87 विद्यार्थी को पहले चयन सूची में नाम आयेगा। इनको नामांकन का मौका सबसे पहले मिलेगा। ज्ञात हो कि मैट्रिक में पांच लाख 615 छात्र द्वितीय और तीन लाख 78 हजार 980 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।
Also Read… बीआरए बिहार विश्वविद्यालय वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू
OFSS Inter Admission Merit List
बिहार बोर्ड की मानें तो ऑनलाइन आवेदन के बाद तीन नामांकन सूची जारी की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन करने का मौका एक ही बार मिलेगा। इसके बाद चयन सूची जारी की जायेगी। प्रथम चयनित सूची में शामिल छात्रों को पहले आवेदन करने का मौका मिलेगा। छात्रों को स्पॉट नामांकन लेने का मौका कॉलेज में मिलेगा।
OFSS 11th Admission Process | OFSS दाखिले की प्रक्रिया
इंटर में दाखिला लेने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इसके लिए पहले उन्हें पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.आवेदन के समय छात्रों को दस स्कूल या कॉलेज या दोनों मिलाकर च्वाइस देना होगा.
इसके बाद बोर्ड मेरिट के हिसाब से छात्रों को उनके च्वाइस के कॉलेज या स्कूल में दाखिला लेने के लिए भेजेगा. अगर पहली लिस्ट में छात्र का नाम नहीं आया तो परेशान होने की बात नहीं है दूसरी और तीसरी लिस्ट भी जारी होती है. अगर तीनों लिस्ट में छात्र का नाम नहीं है तो छात्र दोबारा से आवेदन कर नये दस कॉलेजों का च्वाइस दे सकता है. अगर इसके बाद भी एडमिशन नहीं हुआ तो स्कूल या कॉलेजों में ऑनस्पाट एडमिशन भी लिया जाता है.
इंटर एडमीशन के लिए फॉर्म भरते समय सभी कोटि के छात्रों को 300 रुपये शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग या वॉलेट से जमा करना होगा। इंटर का फॉर्म भरते वक्त छात्र को मैट्रिक का रोल नंबर, रोल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड करना होगा
- Michael Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Shehzada Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
इस बार 11वीं में सीटों की संख्या अधिक
इंटर में एडमिशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी. इस बार 11वीं में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या अधिक है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 12,93,054 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, 11वीं में सीटों की संख्या इससे काफी अधिक है. इस बार बिहार के 3564 प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में एडमिशन होना है.
इस बार 11वीं में संकाय का चुनाव करना स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जायेगा. बिहार के सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित होगा. सत्र में एडमिशन के लिए बोर्ड ने ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों की सूची संकायवार व सीटों की संख्या के साथ जारी कर दिया है. यदि किसी शिक्षण संस्थान को कोई आपत्ति है तो, वे 13 जून शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति ईमेल आइडी [email protected] पर भेज सकते हैं.
ofssbihar.in inter admission
www.ofssbihar.in login
ofss bihar graduation admission
bihar ofss intermediate (11th) admission
bihar board 11th admission
ofss bihar admission
ofss bihar 11th admission