NHAI Recruitment 2022: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की और से विभिन्न प्रबंधकीय पद पर भर्ती निकली गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 7 पद भरे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस नौकरी में भाग लेने चाहते है वे 6 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते है। अन्य दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून, 2022 तक है। कुल पद 7 है जिसमे जनरल मैनेजर के लिए 2 पद , डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 4 पद और मैनेजर के लिए 1 पद है
Sl. No. | Name of the posts | No. of advertised posts* |
1 | General Manager (Environment) | 02 (Two) |
2 | Deputy General Manager (Environment) | 01 (One) |
3 | Deputy General Manager (Information Technology) | 03 (Three) |
4 | Manager (Environment) | 01 (One) |
शैक्षिक योग्यता Education qualification for NHAI Recruitment 2022
जनरल मैनेज – इस नौकरी के लिए किसी मान्यता विश्वविद्यालय की डिग्री प्राप्त करनी होगी। और उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और जरूरी अनुभव होना चाहिए
1. | General Manager (Environment) | 02 (Two) | Group-A | In PB-4, (Rs.37400- 67000) with Grade Pay Rs.8700 [Pre-revised in CDA pattern, equivalent to Pay Level 13 of the Pay Matrix as per 7th CPC]. | Deputation | For Deputation: Not exceeding 56 years |
जिसके पास मान्यता विश्वविद्यालय की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके है वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है पोस्ट के हिसाब से एक्सपीरियंस पीरियड अलग-अलग है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सलह दी जाती है की नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े
- सीडीए और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वेतनमान की समानता (764 KB)
- आईडीए वेतनमान की तुलना में सीडीए की समानता (62 KB)
- विज्ञापन (490 KB)
7वें वेतन आयोग के सभी पदों के लिए सैलरी
- जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) पद के लिए पे बैंड-4 के अनुसार, 37400 से 67000 रुपये के साथ ग्रेड पे – 8700 रुपये (पे लेवल-13) रखा गया है
- डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) पद के लिए पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 7600 रुपये (पे लेवल-12) रखा गया है
- डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) पद के लिए पे बैंड-3 के अनुसार 15600 से 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 7600 रुपये (पे लेवल-12) रखा गया है
- मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) पद के लिए पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 6600 रुपये (पे लेवल- 11) रखा गया है
Alos Read…
- Mirzapur season 2 download 720p Review
- BSSC Recruitment 2022 for 2187 Posts
- EWS Certificate Bihar Online Apply from RTPS 2022
- Mirzapur Download Link Season 1 Review 720p
- Mere Desh ki Dharti Movie Download Filmyzilla 2022 Review
- Aadhar Card & Bank Account Link Status Check Online 2022
- BRABU Part 1 Admission 2022 for BA, BSC, BCOM Bihar university
- Doctor Strange 2 Download Filmyzilla Review 480P 720P
- Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2022 For 1380 Posts
- MP Free Laptop Scheme 2022 apply & benefits
आवेदन कहां भेजें?
जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन फॉर्म को DGM (HR & Admn)-IA भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्लॉट नंबर G5- और 6, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 पर भेजना होगा।
वही अगर आप आप मैनेजर पदों के लिए आवेदन करना चाहते है डीजीएम (एचआर एंड एडमिन)-आईबी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्लॉट नंबर जी5-एंड6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 पर आवेदन पत्र को भेजना होगा.
nhai recruitment 2022,recruitment 2022,nhai recruitment 2022 apply online,irb nhai recruitment 2022,nhai recruitment 2022 through gate,nhai recruitment 2022 for freshers,nhai yp recruitment 2022,nhai young professional recruitment 2022,job vacancy 2022,nhai young professional recruitment 2022 how to apply,nhai recruitment,nhai young professional recruitment 2022 apply kaise kare,nhai recruitment 2022 tamil,nhai recruitment 2021,nhai recruitment through gate 2022