Indian Railway Finance: पिछले साल इंडियन रेलवे फाइनेंस ने अपना आईपीओ जारी किया था जिसके जरिए उन्होंने काफी अच्छा खासा रकम इकट्ठा किया था। भारतीय रेलवे और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ownership की ये कंपनी कैपिटल मार्केट और दूसरे बोरोविंग्स से पैसे जोड़ती हैं। अगर आप रेलवे में पैसा निवेश करते हैं तो आपको Indian railway finance के बारे में जरूर जानना चाहिए जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) की पूरी जानकारी
इंडियन रेलवे फाइनेंस को IRFC कंपनी के नाम से जाना जाता है। IRFC कंपनी का पूरा नाम Indian railway Finance corporation है। IRFC कंपनी एक Indian public sector कंपनी के अंतर्गत आती हैं। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी कंपनी की एक सहायक कंपनी है यह कंपनी संपत्ति का प्रबंधन govt के indian railway finance corporation bonds और बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से करती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन की स्थापना 12 December 1986 में हुई थी। उसके बाद 1987–88 इस कंपनी ने बैंक और दूसरे कंपनियों से पैसे इक्कठा करना शुरू कर दिया था।
लेकिन इस कंपनी की IPO यानी की intial public offering पिछले साल 18 जनवरी 2021 में अनाउंस की गई थी। इस अनाउंसमेंट के बाद इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन को 29 जनवरी 2021 में National Stock Exchange of India और Bombay Stock Exchange में लिस्टेड की गई थी।
साल 2019 में अमिताभ बैनर्जी को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का managing director बनाया गया था। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का मुख्य कार्यालय भारत के दिल्ली शहर में है।
How does Indian Railways get its finance?
5 July 2019 को केंद्रीय बजट 2019-20 में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा रेलवे फाइनेंस मिनिस्टर किया गया था। इस बजट में इस बात को सामने लाया गया कि रेलवे को अपने कार्य का संचालन करने के लिए किन-किन जगहों से फाइनेंस मिलता है और वह अपना फाइनेंस किन-किन जगहों पर लगाते हैं।
बजट 2019-20 में बताया गया कि भारतीय रेलवे का अधिकतर पैसा रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि उनके बिल्डिंग्स, ट्रेन, पटरी आदि के मरम्मत और निर्माण में खर्च होता हैं तो कुछ पैसे rail network बनाने में खर्च किए जाते हैं।
कुछ समय पहले तक भारतीय रेलवे के पास इतनी क्षमता नहीं थी कि वो खुद ही रेवेन्यू जेनरेट कर सकें यही वजह थी कि कुछ समय पहले तक भारतीय रेलवे की हालत काफी खराब चल रही थी। और भारतीय रेलवे के कुछ सेक्टर में जो गति दिख रही थी वह भी बहुत कम हो रही थी।
भारतीय रेलवे द्वारा इकट्ठा किए जाने वाले पैसो के बारे में बात करें तो इंडियन रेलवे अपना पैसा अपने आंतरिक रिसोर्स के मदद से इकट्ठा करती है इसके अलावा भारतीय रेलवे सेंट्रल गवर्नमेंट के सपोर्ट और एक्स्ट्रा बजटरी रिपोर्ट के द्वारा फाइनेंस का जुगाड़ करता है।
How does IRFC make money?
Indian Railway Finance कंपनी भारतीय रेलवे या यूं कहें कि सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से जनता से गारमेंट के गारंटी के आधार पर भारी रकम इकट्ठा करती है और फिर जनता द्वारा इकट्ठा किए गए रकम को भारतीय रेलवे को दे देती है ताकि भारतीय रेलवे इस पैसे का उपयोग अलग-अलग बिजनेस को बड़ा करने में कर सकें।
साथ ही साथ भारतीय आईआरएफसी के द्वारा जो पैसे जुगाड़ किए जाते हैं उन पैसों का उपयोग भारतीय रेलवे अपने ऑपरेशनल एक्टिविटी को पूरा करने में लगाता है। इसके अलावा Indian Railway Finance कॉर्पोरेशन को बैंक व अन्य वित्तीय संस्था जैसे इंश्योरेंस कंपनी आदि के द्वारा फाइनेंस प्राप्त होता है।
Is IRFC debt free?
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि उस कंपनी के ऊपर किसी भी तरह का कर्ज है या नहीं वैसे तो indian railway finance corporation भारती गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाली कंपनी है लेकिन फिर भी इस कंपनी में निवेश करने से पहले इसके बारे में जानना आवश्यक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 सितंबर 2020 के मुताबिक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के ऊपर 245349 करोड़ रुपए का कर्जा है। और अगर साल 2021 की बात करें तो यह कर्ज काफी बढ़ चुका है। 30 अप्रैल 2021 तक indian railway finance corporation के द्वारा ली गई कर्ज की रकम बढ़ कर 6200 करोड रुपए हो गए हैं।
Will IRFC be a multi-bagger?
indian railway finance corporation के द्वारा इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर स्टॉक मिलता है या नहीं यह जानने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि मल्टीबैगर स्टॉक क्या होता है ? मल्टीबैगर स्टॉक वह स्टॉक होता है जिसे लेने पर इन्वेस्टर को उनके स्टॉक पर एक बार नहीं बल्कि कई बार रिटर्न मिलते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि indian railway finance corporation के द्वारा काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है लेकिन इस कंपनी के द्वारा किसी भी इन्वेस्टर को कोई मल्टीबैगर स्टॉक नहीं मिली है।
Is IRFC giving dividend?
पिछले साल 2021 में मार्च महीने के खत्म हो जाने पर indian railway finance corporation ने यह बात जारी की थी कि उस टाइम वे अपने इन्वेस्टर्स को 10.50% का रिटर्न देते थे। भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के द्वारा ऑफर की गई इतनी इन्वेस्टमेंट के आधार पर और उससे जो राजस्व इकट्ठा होता है उसके आधार पर भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन जनता तो काफी अच्छा रिटर्न देते हैं।
What is IRFC business model?
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन financial leasing model for financing the Rolling Stock Assets बिजनेस मॉडल को फॉलो करते हैं। Rolling Stock Assets को सिर्फ 30 सालों के लिए लीज पर दिया जा सकता है। लेकिन इन 30 सालों को 15-15 साल में बांटा जाता है जिसमें पहला 15 साल प्राइमरी और दूसरा सेकेंडरी माना जाता है।
Is IRFC good for long term investment?
अगर आप किसी ऐसे कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं जो गवर्नमेंट कंपनी है और जो पब्लिक कंपनी होने के साथ-साथ लोगों को बहुत अच्छा रिटर्न देती है तो ऐसे में आपके लिए indian railway finance corporation पर निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
क्योंकि indian railway finance corporation बहुत समय से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह लंबे वक्त तक लोगों को बहुत ही अच्छा रिटर्न देगी और अब तक इस कंपनी ने ऐसा किया भी है साथ ही साथ इस कंपनी से काफी अच्छे divided भी मिलते हैं। Low risk और छोटी-छोटी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए IRFC सबसे अच्छा माना जाता है। आप आसानी से इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Why is IRFC debt so high?
भारतीय रेलवे का जरूरी हिस्सा होने के कारण indian railway finance corporation बहुत ही अच्छा रिटर्न तैयार करती है। इस कंपनी के इतना अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इस कंपनी का D/E ratio काफी ज्यादा है इसलिए इस कंपनी की debt भी काफी ज्यादा है।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |
CONCLUSION
इस पोस्ट में मैंने बताया की Indian Railway Finance क्या है साथ ही इससे जुड़े सभी जानकारी जैसे…
- irfc share price target 2022
- indian railway finance corporation bonds
- indian railway finance corporation recruitment 2022
- irfc dividend
- indian railway finance corporation share price target
- indian railway finance corporation share
- indian railway finance corporation ipo
- indian railway share price
जैसे सभी जानकारी को दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा , अगर अभी भी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारे टीम की और से जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।