DM Kaise Bane Puri Jankari in Hindi : इंडिया में अगर कोई लड़का या फिर लड़की IAS officer बनने में सफलता हासिल कर लेता है, तो उसे समाज में एक सम्मान की निगाहों से देखा जाता है, क्योंकि सभी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि आईएएस बनना इतना कठिन है कि बहुत कम लोग ही IAS Banne का अपना सपना पूरा कर पाते हैं। इसीलिए जो भी अभ्यर्थी आईएएस बन जाता है, उसे बहुत ही मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
अगर हम यह कहें कि इंडिया में किसी गवर्नमेंट नौकरी (Sarkari Naukri) की सबसे ज्यादा वैल्यू है, तो वह आईएएस की ही नौकरी है। आईएएस के एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के हिसाब से अलग-अलग पद दिए जाते हैं,जिनमें से एक पद DM का भी होता है।
DM Kaise Bane
हमारे देश में DM को जिलाधिकारी, आईएएस ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जैसे नामों से जाना जाता है। इंडिया में जो व्यक्ति किसी जिले का डीएम बन जाता है,एक प्रकार से वह उस जिले का मालिक बन जाता है,क्योंकि किसी भी जिले का मुख्य अधिकारी जो होता है उसे ही DM कहा जाता है। DM अपने जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने का काम करता है। इसके अलावा भी कई काम डीएम को करने पड़ते हैं। डीएम की यह पोस्ट बेहद जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है।
डीएम बनने के लिए क्या करें? DM Banne ke liye kya kare
अगर आप DM बनना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि डीएम बनने के लिए कौन सी पढ़ाई आपको करनी पड़ेगी और डीएम बनने के लिए आपको कौन से चरणों से गुजरना पड़ेगा तथा कौन सी योग्यता डीएम बनने के लिए (DM Kaise Bane) आपके अंदर होनी चाहिए। नीचे हम आपको यही सब बता रहे हैं कि कैसे आप डीएम बन सकते है।
डीएम बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है? DM Banne ke liye qualification
ऐसे अभ्यर्थी जो इंडिया में डीएम की पोस्ट पाना चाहते हैं, उन्हें यूपीएससी के द्वारा करवाई जाने वाली आईएएस की एग्जाम में शामिल होना पड़ता है। डीएम बनने के लिए अभ्यर्थी को इंडिया की किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से किसी भी Course की डिग्री हासिल करनी पड़ती है।
DM बनने के लिए एज लिमिट क्या है? DM Banne Ke Liye Age
गवर्नमेंट के द्वारा आरक्षण को ध्यान में रखते हुए डीएम बनने के लिए अलग-अलग समुदायों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है। इसीलिए आपको यह पता कर लेना चाहिए कि आप जिस समुदाय से संबंध रखते हैं उस समुदाय की एज लिमिट डीएम की पोस्ट प्राप्त करने के लिए क्या है।
- सामान्य समुदाय: 21 साल से लेकर 30 साल
- ओबीसी समुदाय: 21 साल से लेकर 33 साल
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय: 21 साल से लेकर 35 साल
डीएम बनने के लिए राष्ट्रीयता क्या है?
इंडिया में ऐसे अभ्यर्थी डीएम बनने के लिए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं,जो भारत के नागरिक हो या फिर नेपाल अथवा भूटान देश के नागरिक हो।
डीएम किसे कहते हैं? DM kise kahte hai
डीएम यानी की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को हिंदी में जिलाधिकारी कहा जाता है। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी भी जिले का मुख्य गवर्नमेंट अधिकारी होता है। डीएम अधिकारी के अंदर ही उस जिले के अन्य अधिकारी आते हैं और सारे डिपार्टमेंट डीएम के अंडर में ही काम करते हैं। डीएम का मुख्य कार्य अपने जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता और किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या है, तो उसकी समस्या का उचित स्तर पर निराकरण करना। इसके अलावा भी डीएम ऑफिसर कई काम करता है।
डीएम का काम क्या है?
डीएम का मुख्य तौर पर कार्य अपने पास आने वाली लोगों की समस्याओं का निराकरण करना, अपने जिले में पडने वाले सभी थानों का समय पर इंस्पेक्शन करना, दोषी अपराधियों पर लगाम लगाना, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की सिफारिश करना, अपने जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, मिलावट खोरी और घूसखोरी पर लगाम लगाना और भी ऐसे कई काम है जो डीएम ऑफिसर करता है।
डीएम बनने की प्रक्रिया क्या है?
नीचे हम आपको आसान शब्दों में इस बात की इंफॉर्मेशन प्रदान कर रहे हैं कि, डीएम बनने की प्रोसेस क्या है।
1: सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरी करें
डीएम बनने का आपका सफर आपकी ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद चालू होता है।अगर आपको डीएम बनना है, तो सबसे पहले आपको किसी भी Course को पूरा करके अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी पड़ेगी। कई लोग यह कहते हैं कि वह डीएम बनने के लिए कौन सा कोर्स करें, तो हम आपको बता दें कि, आप वही कोर्स करें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो। डीएम बनने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप कोई पर्टिकुलर कोर्स को करके ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें। आप किसी भी Course को करके ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं और DM बनने की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2: प्रारंभिक एग्जाम को पास करें
डीएम बनने के लिए आपको इसकी प्रारंभिक एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा और मुख्य एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको प्रारंभिक एग्जाम को पास करना पड़ेगा। इस परीक्षा में टोटल 2-2 घंटे के 2 क्वेश्चन पेपर 200-200 अंकों के होते हैं और इस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 33% अंक लाने आवश्यक होते हैं।इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप चाहे तो यूपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
3: मुख्य एग्जाम को पास करें
डीएम बनने की प्रारंभिक एग्जाम को पास करने के बाद आपका अगला टारगेट होता है इसकी मुख्य एग्जाम में शामिल होना और इसे पास करना। हालांकि हम आपको बता दें कि, डीएम बनने की मुख्य एग्जाम बहुत ही ज्यादा कठिन होती है। इसीलिए आपको पूरा फोकस लगाकर और हार्ड वर्क करके इसकी मुख्य जाम को पास करना पड़ेगा।
डीएम की मुख्य एग्जाम का सिलेबस हर साल चेंज होता रहता है। इसलिए यह बेहतर रहेगा कि आप इसकी जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।
4: इंटरव्यू को पास करें
डीएम बनने के प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड को क्लियर करना पड़ता है।
यह भी काफी चुनौतीपूर्ण चरण होता है, क्योंकि इसमें काफी अनुभवी लोगों की टीम के द्वारा आप से अलग अलग प्रकार के मानसिक स्तर की क्षमता का आकलन करने वाले क्वेश्चन पूछे जाते हैं,जिनका जवाब आपको संयम के साथ और अपनी बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए देना पड़ता है।
इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए और इंटरव्यू लेने वाले लोगों की टीम के द्वारा आपसे जो भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं, आपको शांत मन से उनका जवाब देना चाहिए।
5: पद ग्रहण करें
इंटरव्यू को क्लियर करने के बाद एक रैंक जारी की जाती है जिसमें जिस अभ्यर्थी को जो Rank प्राप्त होती है, उसे उसकी रैंक के हिसाब से पोस्ट प्रदान की जाती है। अगर आपकी Rank अच्छी होती है तो आपको डीएम की पोस्ट दी जाती है।
डीएम की सैलेरी कितनी होती है?
इंडिया में डीएम की सैलरी के बारे में बात की जाए तो डीएम को शुरुआत में तकरीबन ₹1,50,000 से लेकर ₹2,00000 तक की सैलरी प्राप्त होती है।अगर कोई अभ्यर्थी डीएम के पद पर सिलेक्ट होता है और वह लद्दाख या फिर किसी हिंसा ग्रस्त इलाके में डीएम की पोस्ट प्राप्त करता है, तो उसकी महीने की सैलरी ₹250000 तक के आसपास भी होती है।इसके अलावा हर राज्य में डीएम को अलग-अलग सैलरी दी जाती है।
FAQ: IAS Kaise Bante Hain in Hindi
डीएम बनने के लिए कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं?
जनरल वर्ग: 6 ,ओबीसी वर्ग: 9,एससी एसटी वर्ग: एज लिमिट तक,विकलांग वर्ग: असीमित बार
डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है?
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट
आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
dm kaise bane
dm kaise bane puri jankari in hindi
bpsc se dm kaise bane
dm kaise bane in hindi
12th ke baad dm kaise bane
dm kaise bane puri jankari
direct dm kaise bane