बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थी को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया है कोरोना महामारी के कारण दो तीन माह के बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा हो सकती थी इसके अलावा रिजल्ट जारी होते-होते नवंबर हो जाता। ऐेसे में इंटर व ग्रेजुएशन में नामांकन लेने से छात्र वंचित हो जाते। जिसके कारण कंपार्टमेंट परीक्षा न कराने को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
ऐसे में इस साल फेल हुए इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थी का एक साल बच गया है बिहार बोर्ड ने गुरुवार को इनका रिजल्ट जारी कर दिया. विद्यार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:-
सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाएं जहाँ 5 ऑप्शन दिखेगा उसमे से मैट्रिक का रिजल्ट देखें के लिए चौथा वाला ऑप्शन “”Link 4: Result Updated – Annual Secondary Examination Result 2020” ऑप्शन पर क्लिक करे
इसके अलावा अगर इंटर का देखना चाहते है तो पांचवा वाला ऑप्शन Link 5: Result Updated – Annual Senior Secondary Examination Result 2020” पर क्लिक करें।
उसके बाद जो न्य पेज खुलेगा उसमे अपना रोल कोड, रोल नंबर और कॅप्टचा भर कर सब्मिट करें रिजल्ट सामने आ जायेगा .
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
बिहार बोर्ड की ओर से जारी बयान की अनुसार इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे। वहीं मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी फेल हुए थे। इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता। लेकिन कोरोना महामारी की कारण इसे कैंसिल कर दिया गया है और फेल विद्यार्थी को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया है
वार्षिक परीक्षा मैट्रिक और इंटर रिजल्ट
आपके जानकारी के लिए बता दू की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही 12वीं (इन्टरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया था। जिसमे 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा सफल हुए थे। इस 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा में से 43 हजार 284 प्रथम श्रेणी में पास हुए थे, 4 लाख 69 हजार 439 द्वितीय श्रेणी से और 56 हजार 115 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।
ये भी पढ़े:
नालन्दा ओपन विश्वविद्यालय में डिस्टेन्स एडुकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
मिथिला यूनिवर्सिटी में स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अगस्त से
बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 फॉर्म भरना शुरू, जाने कैसे भरे फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बी.ए, बी.एस सी और बी.कॉम में एडमिशन फॉर्म 2020 भराना शुरू
बिहार बोर्ड : 4 अगस्त से होगा इंटर में नामांकन, इन बातो का रखे ध्यान
इंटर नामांकन 2020 : अब 7 अगस्त को जारी होगा मेरिट लिस्ट – जाने सभी जरुरी बातें
नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड द्वारा 1283 केंद्रो पर आयोजित 2020 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं।
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। वही मैट्रिक परीक्षा 2020 में कुल 481 अंकों के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है जो की 96.20 फीसदी मार्क्स होता है। वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स है जिसमे भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी शामिल हैं।