petrol pump license : अगर आप petrol pamp खोलना चाहते है तो अब आप आसानी से घर बैठे petrol pamp खोलने का लाइसेंस ले सकते है क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के नियमों को पहले के मुकाबले आसान बना दिया है इससे पहले लाइसेंसिंग (petrol pump license) की प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है. जिसके कारण लोगों के पास जमीन और पैसे होते हुए भी petrol pump के का बिज़नेस नहीं कर पाते थे. ऐसे में अब लोगों को कारोबारी बनने का अच्छा मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना बिहार सरकार
उद्योग और आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने petrol pump के लिए कागज रहित (पेपरलेस) लाइसेंस प्रक्रिया शुरू कर दी है (petrol pump license) जो की पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) के द्वारा प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा।
सरकार पहले ही गैर-पेट्रोलियम कंपनियों को इस क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी है. साथ ही सरकार ने बीते साल ईंधन क्षेत्र में नई उदारीकृत खुदरा नीति जारी की थी. इसके तहत ईंधन की खुदरा बिक्री के क्षेत्र में उतरने वाली कंपनियों को देशभर में कम से कम 100 petrol pump लगाने होंगे. इनमें से पांच प्रतिशत पेट्रोल पंप दूरदराज इलाकों में लगाने होंगे.
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और और जरुरी दस्तावेज
petrol pump license
पेपरलेस petrol pump license के यह पहल डिजिटल इंडिया और व्यापार सुगमता सम्बंधी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप है। इस प्रक्रिया के तहत आवेदन और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा, जो सीधे सम्बंधित अधिकारी के पास पहुंचेगा। आवेदन की प्रकिर्या के हर चरण के बारे में आवेदक को सभी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल पर भी भेजी जाएगी। साथ ही यह सभी विवरण आवेदक की प्रोफाइल पर ऑनलाइन भी दिखा जा सकता है।
petrol pump license आवेदन की सभी प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद लाइसेंस को इलेक्ट्रानिक रूप में ऑनलाइन दिया जाएगा।
कैसे कर सकते है पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए आवेदन, petrol pump licence online apply
ऑनलाइन कागज रहित petrol pump license आवेदन (petrol pump licence online apply) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://online.peso.gov.in/PesoOnline/ पर जाना होगा है
जहाँ सबसे पहले एक एकाउंटेंट बनाना होगा (petrol pump licence online apply) जिसके लिए New User? ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करते ही https://online.peso.gov.in/PesoOnline/OnlineRegistration.aspx का पेज खुल जायेगा जिसमे सभी मांगे गए सभी जानकारी दे कर एकाउंटेंट प्रकिर्या को पूर्ण करना होगा
जहाँ सबसे पहले एक एकाउंटेंट बनाना होगा जिसके लिए New User? ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करते ही https://online.peso.gov.in/PesoOnline/OnlineRegistration.aspx का पेज खुल जायेगा जिसमे petrol pump license के लिए सभी मांगे गए सभी जानकारी दे कर अकाउंट प्रकिर्या को पूर्ण करना होगा
एकाउंटेंट बन जाने के बाद लॉगिन कर New Application पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में सभी जानकारी भरना होगा और अंत में Submit करना होगा. आवेदन पूर्ण होने के बाद Application Status का नीचे ऑप्शन देखेगा जिससे क्लिक कर स्टेटस भी चेक कर सकते है
पेट्रोल पंप लाइसेंस के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इससे से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।