pm ujjwala yojana 2.0 के तहत भारत सरकार के द्वारा देश के सभी गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए शुरू की गई है। जिससे पुराने तरीके से चूल्हे का प्रयोग को रोक कर महिला के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ‘pm ujjwala yojana 2.0 ‘ के द्वितीय चरण की डिजिटल माध्यमसे शुरुआत की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एलान किया कि अब उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के कनेक्शन के लिए प्रवासी श्रमिक परिवारों को राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं होगी।
Important point of ujjwala yojana 2.0 online registration
Program Name | pm ujjwala yojana 2.0 |
Starting Date | 10 August 2021 |
Official Website | https://www.pmuy.gov.in |
Purpose | Giving 1 Crore LPG Cylinder connections |
Applicant | woman only |
AGE | Minimum 18 Year old |
online Apply Link | https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html |
Indian gas Apply Ujjwala 2.0 Connection | Click Here |
HP Gas Ujjwala 2.0 Connection | Click Here |
Bharat Gas Ujjwala 2.0 Connection | Click Here |
what is ujjwala yojana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से इस ujjwala yojana के पहले चरण की शुरुआत की थी। इस pradhan mantri ujjwala yojana के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) मुफ्त में मुहैया कराती है। यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है।
अप्रैल 2018 में उज्ज्वला योजना के तहत 7 और कैटेगरी की महिलाओं को भी शामिल किया जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना, चाय बागान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले परिवार शामिल हैं।
What is the change in ujjwala yojana 2.0
उज्ज्वला योजना के पहले चरण में LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपए (डिपॉजिट मनी) की आर्थिक सहायता देती थी। साथ ही गैस चूल्हा और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाता था। लेकिन इस ujjwala yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले परिवार को LPG कनेक्शन , गैस चूल्हा और पहली रीफिलिंग फ्री दिया जायेगा।
बिहार जमीन सर्वे 2021 जाने जरुरी बातें – Bihar Jamin Survey Form PDF
ujjwala yojana 2.0 में कनेक्शन को एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं
पहले उज्वला योजना में आवेदन करने के लिए एड्रेस प्रूफ, मूल निवास प्रमाण पत्र, एड्रेस चेंज होने पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट लगता था। परन्तु ujjwala yojana 2.0 में डॉक्यूमेंटेशन को काम कर दिया है। अब उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के लिए प्रवासी श्रमिक परिवारों को राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं होगी। आवेदकों को सिर्फ एक ‘सेल्फ डिक्लेरेशन’ से इस योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल जायेग। उज्ज्वला योजना दो का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बहुत कम औपचारिकताएं करनी होगी । इस योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन मिलेग। लाभार्थियों को पहली बार भरा सिलिंडर और चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाना है।
उज्ज्वला योजना के पहले चरण में छूटे हुए और योजना के दायरे में नहीं आनेवाले गरीब परिवारों को भी इस pm ujjwala yojana 2.0 में लाभ मिलेगा |
Who can apply for Ujjwala Yojana
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (pm ujjwala yojana 2.0) का कनेक्शन सिर्फ महिला के नाम से लिया जा सकता है।
- आवेदन करने वाला परिवार गरीबी रेखा के नीचे आना चाहिए।
- आवेदक महिला की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन ना हो।
[Ration card download] राशन कार्ड 2021 डाउनलोड करे डिजिलॉकर में
महत्त्वपूण दस्तावेज, pm ujjwala yojana 2.0 apply online
- उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए eKYC होना अनिवार्य है (असम और मेघालय को छोड़कर)
- आवेदन करने वाली महिला एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार SECC परिवारों या आइलैंड और रिवर आइलैंड परिवार से होनी चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में काम करेगा, यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है (असम और मेघालय के लिए जरूरी नहीं)
- किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है/अन्य राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड।
- प्रवासी आवेदकों के लिए पारिवारिक संरचना/स्व-घोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़
- लाभार्थी के नाम से बैंक अकाउंट नंबर और IFSC
- पासपोर्ट साइज फोटो।
निवास के प्रमाण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक प्रस्तुत किया जा सकता है:
- Aadhaar (UID)
- Driving License
- Lease Agreement
- Voter ID
- Ration Card
- Telephone / Electricity/Water Bill
- Passport
- Self-declaration attested by a Gazetted Officer
- Flat allotment / Possession letter
- House Registration Document
- LIC policy
- Bank/ Credit Card statement
निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक कनेक्शन का लाभ उठाने के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में आवश्यक है:
- Aadhaar Card (UID)
- Passport
- PAN Card Number
- Voter ID Card
- ID Card issued by Central / State
- Driving License
pm ujjwala yojana 2.0 apply online | ujjwala yojana 2.0 online registration
उज्वला योजना 2.0 में आवेदन (pm ujjwala yojana 2.0 apply online) करने के लिए उज्वला योजना की Official Website https://www.pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भरना होगा |उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए उज्वला योजना की official वेबसाइट पर जाना है |
इस वेबसाइट पर जाने के बाद Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना है | जहाँ नीचे इस तरह लिखा होगा।
Applicants may apply to any distributor of her choice either by submitting application at the distributor or by submitting a request through Online Portal.
इसमें Online Portal वाले लिंक पर क्लिक करना होता है जिसके बाद यहां आपको पेज पर तीन ऑप्शन मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी |
अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें | पंजीकरण और सफल डुप्लीकेशन पर, वितरक आपको एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से एक सूचना भेजेगा। कनेक्शन लेने के लिए आप वितरक से संपर्क कर सकते हैं।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 तिथि नियमावली वोटर लिस्ट Nomination Date
इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं. | डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा
pm ujjwala yojana 2.0 application form
इस योजना का फॉर्म डाउनलोड (ujjwala yojana 2.0 form download) करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है