kisan Registation Jharkhand : झारखंड ई-उपार्जन | e uparjan | euparjan | ई उपार्जन | किसान रजिस्ट्रेशन झारखंड | किसान पंजीयन देखना | kisan registration jharkhand | किसान कोड से पंजीयन की जानकारी | धान क्रय केंद्र रजिस्ट्रेशन
kisan Registation Jharkhand: झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वहां के किसानों को धान बेचने के लिए ई उपार्जन पोर्टल के नाम से एक वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट की मदद से किसान अपना किसान पंजीकरण कर सकते हैं और धान बेचने के लिए आवेदन कर सकते हैं
झारखंड ई-उपार्जन के इस वेबसाइट से किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए विशेष प्रकार की सुविधा दिया जाएगा और इसका लाभ झारखंड के सभी किसान ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानों को इस E Uparjan वेबसाइट पर किसान रजिस्ट्रेशन करना होगा. आज के इस पोस्ट मैं मैं बताने जा रहा हूं कि किस तरीके से आप झारखंड में धान बेचने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सारा जानकारी मिल जाएगा.
झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल के इस वेबसाइट से किसानों को धान बेचने का फायदा यह मिलेगा कि उनके फसल का उचित मूल्य मिल पाएगा. और इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा. ई उपार्जन पोर्टल पर धान बेचने की सुविधा होने के कारण किसान उचित मूल्य पर सरकार को धान बेच सकते हैं और बिचौलिए जो इसका फायदा उठाते हैं उस से बच सकते है.
what is kisan Registation Jharkhand E Uparjan? – झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल क्या है
झारखंड ई-उपार्जन वेबसाइट किसानों को विशेष सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है जिस पर फसलों के विक्रय से संबंधित सभी जानकारी मौजूद रहेगा. इस वेबसाइट की मदद से किसानों के द्वारा बेचे जाने वाले फसल से संबंधित सभी जानकारी सरकार द्वारा प्राप्त किया जाएगा साथ ही इस वेबसाइट पर जिलेवार किसानों से प्राप्त धान की जानकारी भी मौजूद होगी.
kisan Registation Jharkhand E Uparjan का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके द्वारा भेजी गई फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है इस वेबसाइट पर जितने भी किसान रजिस्टर होंगे वह सभी किसान अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मतलब एमएसपी पर विक्री कर सकते हैं एमएसपी के अनुसार ही सरकार के द्वारा किसानों को उनकी फसल का मूल्य दिया जाएगा.
किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registation) करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी पैसा सरकार के द्वारा नहीं लिया जाता है यह निशुल्क सेवा झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया है किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस पोर्टल पर मिलने वाले सभी सुविधा का लाभ किसान उठा पाएंगे.
ई उपार्जन पोर्टल का लाभ – kisan Registation Jharkhand E Uparjan
ई उपार्जन पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registation) करने वाले किसानों को अनेक प्रकार का लाभ दिया जाएगा जो लाभ दिया जाएगा इस प्रकार है:-
- इस पोर्टल की मदद से किसान अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं
- ई उपार्जन पोर्टल किसानों को सभी सुविधा निशुल्क प्रदान करता है मतलब वेबसाइट का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी भी तरीके का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
- झारखंड उपार्जन पोर्टल पर किसानों के लिए पंजीकरण से लेकर भुगतान की सुविधा उपलब्ध किया गया है
- इस पोर्टल से किसान अपना धान अधिक से अधिक मात्रा में आसानी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री सकते हैं
- इस साइट के मदद से किसानों को समय का बचाव होगा और घर बैठे अपना धान एमएसपी पर बिक्री कर सकते हैं
- ई उपार्जन के इस वेबसाइट से किसान बाजार मूल्य भाव से बेहतर और उचित दाम पर अपना फसल बिक्री कर सकते हैं
झारखंड ई-उपार्जन/ kisan Registation Jharkhand मुख्य बातें
- किसानों को LAMPCS/MSP Center में अपना धान जमा करना आवश्यक है
- ई उपार्जन के तहत किसान के पास अधिक से अधिक मात्रा में धान होना चाहिए
- किसान रजिस्ट्रेशन के समय किसान को धान के उत्पादन संबंधित एवं जमीन की जमीन संबंधी जानकारी अपडेट करना होगा
- किसान पंजीकरण करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर सभी जानकारी भेजा जाएगा.
- सभी किसानों को उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है
- धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर किसानों द्वारा उपलब्ध कराये गये धान में नमी की मात्रा नमी मापक यंत्र से मापी जाती है, जो की 17% से अधिक नहीं होना चाहिए।
- धान क्रय के समय धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50% राशि किसानो को तुरंत भुगतान किया जाता है तथा शेष राशि का भुगतान धान मिल में पहुँचने के बाद किया जाता है।
- किसानों से क्रय किये गये धान के मूल्य का भुगतान PFMS के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में किया भेजा जाता है।
- इस वर्ष धान बेचने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 रखी गई है
झारखंड किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें – kisan Registation Jharkhand online apply
झारखंड किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ई उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट https://uparjan.jharkhand.gov.in/Default.aspx जाना होगा।
इस वेबसाइट पर आने के बाद मेनू में “किसान पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज किसान रजिस्ट्रेशन का खुल जाएगा. जिसमें किसान का जिला, नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी पूछा जाएगा।
पूछे गए सभी जानकारी देने के बाद किसान को “मैं इस आवेदन के लिए अपनी सहमति से अपनी आधार संख्या के रूप में दे रहा/रही हूँ ” वाले विकल्प पर टिक करना है .
और अंत में सम्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाता है लेकिन अभी तक आपका किसान रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं हुआ है इसको पूरा करने के लिए लॉग इन करना होगा कैसे लॉगिन करते हैं वह मैं आपको बता देता हूं
SBI Mutual Fund Me Paisa Kaise Lagaye in Hindi
किसान रजिस्ट्रेशन लॉगिन कैसे करें – kisan Registation Jharkhand Login
किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान लॉगिन बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा जहां मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और पासवर्ड मांगा जाएगा यह दोनों चीज आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो आपने दिया था वही देना है. इसके बाद कैप्चा कोड लिख देना है और लॉगइन वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद किसान रजिस्ट्रेशन लॉगिन हो जाता है
जब आप लॉग इन कर लेते हैं उसके बाद आपको Aadhaar No., District , Panchayat , Farmer Name ,Category , Branch ,Account No. अदि जानकारी दे कर आधार कार्ड और बैंक पासबुक का स्कैन कॉपी अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करना होता है
submit करने के बाद किसान रजिस्ट्रेशन हो जाता है और किसान रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है लेकिन यह तब तक पूर्ण नहीं होता है जब तक किसान अपने खेतों की जनकारी अपडेट ना कर दें. जिसके लिए For Adding Land Details Click Here…. पर क्लिक करके अपडेट कर सकते है
ई-उपार्जन पोर्टल पर जमीन की जानकारी अपडेट
अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी। जमीन की जानकारी कैसे देते हैं इसको जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें। जब आप किसान रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और जमीन संबंधित सभी जानकारी भर देते हैं उसके बाद विभाग की ओर से आपके आवेदन की जांच किया जाएगा और जांच करने के बाद सही पाए जाने पर आप अपना धान विक्रय केंद्र पर बेच सकते हैं
विक्रय केंद्र पर धान जमा करने के लिए या बेचने के लिए आपको मोबाइल पर मैसेज के द्वारा जानकारी भेजा जाएगा जिसमें दिनांक भी लिखा होगा जिस भी दिनांक को आपको धान जमा करने के लिए कहा जाएगा उस दिन जाकर आपको केंद्र पर जमा करना होगा।
जब आप धान विक्रय केंद्र पर जमा करते हैं उसके बाद वहां से आपको रसीद दिया जाता है और उस दिन से 7 दिन के अंदर आकर बैंक खाते में जमा किया हुआ धान का पैसा भेज दिया जाता है
Purana ITR Kaise Nikale | income tax return Acknowledgement download
भुगतान की स्थिति कैसे देखें
जो धान आप विक्रय केंद्र पर जमा करते हैं उसका पैसा का स्टेटस चेक करने के लिए उपार्जन के वेबसाइट पर भुगतान देखे वाले मीनू बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक पेज खुल जाता है जिसमें आप से किसान रजिस्ट्रेशन नंबर देने के लिए कहा जाता है जिसको देने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करना होता है
जैसे ही आप खोजें बटन पर क्लिक करते हैं नीचे में सभी डिटेल खुल करके आ जाता है जिसमें आपका किसान रजिस्ट्रेशन संख्या आपका नाम, मोबाइल नंबर और कितना आपने जमा किया है उसका डिटेल लिखा हुआ होता है साथ ही जो पेमेंट हुआ है या जो होने वाला है उसका स्टेटस देखने को मिल जाएगा। इस तरीके से आप जान सकते हैं कि जो आपने धान जमा किया है उसका कितना पैसा आपके खाते में और कब आएगा।
किसान रजिस्ट्रेशन लिस्ट कैसे देखें
ई उपार्जन पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान का लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uparjan.jharkhand.gov.in/village_wise_farmer.aspx पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद कई विकल्प मिलेगा जिसका चुनाव करना होगा.
इस चुनाव में सबसे पहले डिस्ट्रिक मतलब जिला का नाम सुना होगा उसके बाद ब्लॉक का नाम सुना होगा जवाब ब्लॉक का नाम लेते हैं उसके बाद पंचायत का नाम सुना होगा पंचायत का नाम क्यों लेते हैं उसके बाद ग्राम मतलब गांव का नाम सुना होगा.
जब यह सारी चीजें चुन लेते हैं उसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करना होता है जैसे ही आप खोजें बटन पर क्लिक करते हैं उस गांव में जितने भी किसान ने किसान रजिस्ट्रेशन किया है उसका सारा लिस्ट खोल करके आ जाता है
इस तरीके से आप झारखंड के किसी भी गांव या ग्राम का झारखंड किसान रजिस्ट्रेशन लिस्ट निकाल सकते हैं
झारखण्ड खतियान निकाले और डाउनलोड करें – khatiyan jharkhand
किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registation) में मोबाइल नंबर बदले
काफी बार देखा गया है कि किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान का मोबाइल नंबर या तो खो जाता है या कोई और नंबर उसमें देना चाहते हैं ऐसे में अगर आपके साथ ऐसा है तो आप घर बैठे किसान रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
किसान रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर बदलने के लिए सबसे पहले ई उपार्जन के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा इस वेबसाइट पर आने के बाद मेनू बटन में ऑनलाइन सेवा देखने को मिलेगा इस बटन पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मोबाइल संख्या बदले भी मौजूद होगा
मोबाइल नंबर बदलने मोबाइल संख्या बदले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां किसान रजिस्ट्रेशन संख्या मांगा जाएगा।
किसान रजिस्ट्रेशन करते बात आपको किसान रजिस्ट्रेशन संख्या दिया जाता है वह आपको यहां पर दे देना है और फाइंड बटन पर क्लिक करना है
जैसे ही आप फाइंड बटन पर क्लिक करते हैं वहां पर नाम और मोबाइल नंबर दिख जाता है जो रजिस्ट्रेशन करते समय दिए हुए चाहते हैं नीचे में एक एडिट का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
जैसे ही एडिट बटन पर क्लिक करते हैं एक ओटीपी पहले से मौजूद मोबाइल नंबर पर चला जाता है वह मोबाइल नंबर से ओटीपी दे कर दे देना है और न्यू मोबाइल नंबर का एक बॉक्स मिलेगा उसमें जो आप नया मोबाइल नंबर रखना चाहते हैं वह लिख देना है और अंत में अपडेट बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप अपडेट बटन पर क्लिक करते हैं झारखंड किसान रजिस्ट्रेशन मैं आपका मोबाइल नंबर बदल जाता है
झारखंड ई-उपार्जन हेल्पलाइन नंबर
किसान रजिस्ट्रेशन या धान बेचने से जुड़े किसी भी तरह का जानकारी के लिए आप ई उपार्जन हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं और सभी जानकारी पा सकते हैं इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट ई उपार्जन पर आना होगा इस वेबसाइट पर आने के बाद मेनू में ऑनलाइन सेवा का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है जिसके बाद कई ऑप्शन खुलेंगे उसमें से संपर्क करें वाले बटन पर क्लिक करना है
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर जिस जिला से आप है उस जिला का नाम को चुनना होगा। जैसे ही जिला का नाम चुनते हैं उसके बाद एक लिस्ट खोल करके आ जाता है जिसमें एमएसपी सेंटर का नाम लिखा होता है उसके हेड का नाम लिखा होता है और उसका मोबाइल नंबर लिखा होता है जो भी एमएसपी सेंटर आपके नजदीक में होगा उस सेंटर के नंबर पर कॉल कर सकते हैं और सभी जानकारी पा सकते हैं