भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा (Abhay Sharma) बन सकते है भारतीय टीम के फील्डिंग कोच। अभय शर्मा ने इंडिया ए, इंडिया अंडर-19 और रास्टीय महिला क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके है। वर्तमन फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पूरा हो जाएगा। इसलिए 52 वर्षाये अभय शर्मा इस फील्डिंग कोच की पोस्ट के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।
12 साल की उम्र में लगा था सेहवाग पर बैन,कैसे की वापसी और बने “मुल्तान के सुल्तान”
BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्ट की जानकारी प्रदान की है। इसमें आवेदन की की अंतिम तारीक 3 नवंबर है।
अभय रेलवे और राजस्थान क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते है। साथ ही 2016 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर भरिये क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच अभय ही थे। 2016 में ही अभय भारतीय टीम के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर भी गए थे। ब्रिटेन दौरे पर महिला टीम की कॅप्टन हरमन प्रीत कौर और सपूर्ण भारतीय महिला टीम ने अभय के काम की सहराना की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभय को टीम से हटा दिया गए था।
इसके अलावा अभय भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के साथ करीब 3 बार गए थे।भारतीय टीम ए के साथ अभय ने करीब 10 दौरे किये है। वह “भारतीय टीम अकादमी” में कोच के पद पर भी शामिल है। इसके साथ ही अभय ने राहुल द्रविड़ के साथ भी काम करने का अच्छा अनुभव है। भारतीय टीम में मुख्य कोच के पद के लिए, राहुल द्रविड़ एक प्रवाल दावेदार है।
राहुल द्रविड़ कोच बनने को तैयार, होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच