Bihar Board Answer Key : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिए गए बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर जारी कर दिया गया है इस साल इंटर परीक्षा में 50- 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पूछे गए थे. जिसका उत्तर विद्यार्थियों के द्वारा ओएमआर सीट पर दिया गया था.
इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का पैटर्न कुछ ऐसा था
- 100 अंक वाले विषय में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे जिसमे से 50 का जवाब ही देना था।
- 70 अंक वाले विषय में 42 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे जिसमे से 35 सवालों का जवाब ही देना था।
- 50 अंक वाले विषय में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे जिसमे से 25 सवालों का ही देना था।
अगर कोई विद्यार्थी सभीवस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर दिया होगा तो कोई फायदा नहीं होगा। क्योकि ऐसी स्थिति में ओएमआर पर ऊपर से 50 नंबर तक जवाब को ही गिना जायेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए उत्तर के मूल्यांकन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से सभी विषयों के प्रश्नों का उत्तर बिहार बोर्ड के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है. जिससे छात्र अपने परीक्षा में दिए उत्तर से मिलान कर सकते है
ये भी पढ़े : ओएनजीसी स्कॉलरशिप योजना में छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
कहाँ करे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के मिलान
विद्यार्थी द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के मिलान करने के लिए सबसे पहले http://objection.biharboardonline.com/ पर जाना होगा जहाँ विद्यार्थी का क्लास, रोल कोड और रोल नंबर मांगा जायेगा। जिसको देने के बाद Submit करना होगा
जिसके बाद विद्यार्थी का सभी जानकारी खुल जायेगा, जिसके नीचे में विषय चुनने का ऑप्शन आएगा जिसको चुनने के बाद उस विषय का सभी सेट के साथ Answer Key आ जायेगा
अब इस Answer Key में से छात्र दिए हुए उत्तर से मिलान कर सकते है और अगर कोई आपत्ति है तो नीचे दिए गए ऑप्शन से विषय,सेट नंबर, प्रश्न संख्या, समस्या, सही उत्तर और औचित्य / कारण दे कर आपत्ति जाता सकते है
Inspire Scholarship योजना में छात्रों को 80 हजार रुपये सालाना की छात्रवृत्ति
जिस किसी विद्यार्थी को बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड प्रश्नों के उत्तर से कोई आपत्ति है तो वह 8 मार्च से 11 मार्च तक बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अगर कोई विद्यार्थी 11 मार्च के बाद आपत्ति दर्ज करता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा.
बिहार बोर्ड के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर बिहार बोर्ड से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
bihar board 12th psychology answer key 2020| bihar board 12th psychology answer key | bihar board 1st sitting answer key 2020 | bihar board inter psychology answer key | bihar board inter psychology answer key 2020 | psychology answer key | bihar board answer key 2020