Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: Matric Registration Form 2022: मैट्रिक रजिस्ट्रेशन 15 तक
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Uncategorized > Matric Registration Form 2022: मैट्रिक रजिस्ट्रेशन 15 तक

Matric Registration Form 2022: मैट्रिक रजिस्ट्रेशन 15 तक

08/11/2023

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दे दिया है. वे अब 15 जुलाई तक मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सके है. बोर्ड ने कहा कि इससे पहले 16 फरवरी तक मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. इसके बाद भी सूचनाएं आ रही थीं कि कई विद्यार्थी अब भी रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं. अब वे संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 09.07.2021 से 15.07.2021 तक Bihar Board Matric Registration Form 2022 करवा लें. बिहार बोर्ड पंजीयन / रजिस्ट्रेशन के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है. अगर इस दौरान भी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाते हैं, तो विद्यार्थी के साथ-साथ उनके उनके अभिभावक एवं विद्यालय प्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे।

Contents
मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 के लिए शुल्कमैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमाबिहार बोर्ड मैट्रिक रजिस्ट्रेशन सिर्फ तीन साल के लिए मान्यस्वतंत्र छात्र/छात्रा को देना होगा शपथ पत्र- Matric Registration Form 2022मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देशऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया:पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र भरने के संदर्भ में :भूगतान के सत्यापन के सबध में :शुल्क जमा करने की प्रक्रिया :-Matric Registration Form 2022 NEFT के माध्यम से भुगतान :छात्र/छात्राओं की समेकित सूची के संदर्भ में :-Matric Registration Form 2022 छात्र/छात्रा के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर :Matric Registration Form 2022 अन्य आवश्यक निर्देश :मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड

मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 के लिए शुल्क

Bihar Board Matric Registration Form 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित कोटि के विद्यार्थियों को 220 रुपये व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को 320 रुपये देने होंगे. पंजीयन/अनुमति आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत है

मदनियमित कोटि के लिएस्वतंत्र कोटि के लिए
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क₹ 50₹ 50
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क₹ 20₹ 20
पंजीयन शुल्क₹150₹150
अनुमति शुल्क——-₹100
कुल राशि₹220₹320
Bihar Board Matric Registration Form Fee

इसके साथ ही बिहार बोर्ड के द्वारा कहा गया है की केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन/अनुमति आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द/निलंबित/वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।

बिहार बॉर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराना शुरू

मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा

बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों की उम्र एक मार्च, 2022 को 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के विद्यार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा और जमा शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा.इसके लिए एक मार्च, 2008 के बाद की जन्मतिथि वाले विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

14 वर्ष पूरा करने हेतु विद्यालय अभिलेख में सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना जन्म तिथि में सुधार किया जाना नियम के प्रतिकूल हैं। इसके लिए 01 मार्च, 2008 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे। 

ऐसे कई मामलें आते रहे है, जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी आयु कम करके बिहार बोर्ड पंजीयन/अनुमति आवेदन एवं शुल्क भरा जाता है और प्रधानाध्यापकों के द्वारा इसकी अनदेखी की जाती है। सही जन्म तिथि अंकित नहीं रहने पर मेडिकल जाँच कराने की बाध्यता होती है एवं परीक्षाफल लंबित रखा जाता है। ऐसे मामले प्रमाणित होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई करने की बाध्यता होगी। इसलिए जन्म तिथि एवं निवास स्थान के संबंध में आश्वस्त होने के उपरान्त ही ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र में प्रविष्टि दर्ज करना आवश्यक होगा।

Matric Registration Form 2022
bihar-board-inter-result-2021

स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के मामले में विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की विनियमावली, 1964 के अध्याय 04 की धारा 03 के अन्तर्गत स्वतंत्र छात्र/छात्रा की पात्रता के संबंध में दी गई शर्तों के आलोक में बिहार राज्य का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र, क्षेत्र के मुखिया/सरपंच द्वारा दिये गये अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र एवं प्रथम कार्यपालक दण्डाधिकारी से प्राप्त आयु संबंधी शपथ पत्र एवं आयु के संबंध में अन्य साक्ष्य या प्रमाण पत्र समेकित विवरणी के साथ संलग्न किया गया है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रजिस्ट्रेशन सिर्फ तीन साल के लिए मान्य

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार आगामी तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य तथा स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता है। उदाहरणस्वरूप-बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021-2022) के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं का पंजीयन/अनुमति आगामी तीन माध्यमिक परीक्षा वर्ष क्रमशः 2022, 2023 एवं 2024 के लिए मान्य होंगे। इसी प्रकार पूर्व वर्षों में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के पंजीयन की मान्यता के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित हो सकेंगे।

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने Matric Registration Form 2022 पंजीयन/अनुमति के मान्यता के बाद आयोजित होने वाली बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है, तो उन्हें निर्दिष्ट माध्यमिक परीक्षा वर्ष के लिए नवीन पंजीयन/अनुमति अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक होगा अन्यथा परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इसी प्रकार स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के लिए पंजीयन के साथ-साथ अनुमति लेने का जो प्रावधान है, पंजीयन की मान्यता लगातार तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य होगी, परन्तु अनुमति केवल एक परीक्षा वर्ष के लिए ही मान्य होगी अर्थात् स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा यदि माध्यमिक सत्र 2021-2022 के लिए पंजीकृत एवं अनुमति प्राप्त होंगे, तो उनका पंजीयन माध्यमिक परीक्षा, 2024 तक के लिए ही मान्य होगा परन्तु इन्टरमीडिएट के अनुरूप अनुमति लेना आवश्यक होगा, जिसके लिए विद्यालय प्रधान के माध्यम से पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जाएगा और केवल अनुमति शुल्क जमा किया जाएगा।

स्वतंत्र छात्र/छात्रा को देना होगा शपथ पत्र- Matric Registration Form 2022

स्वतंत्र छात्र/छात्रा अपने निवास स्थान के मूल जिला में अवस्थित राजकीय अथवा राजकीयकृत विद्यालय से स्वतंत्र छात्र/छात्रा के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं। इस हेतु उन्हें जिला के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। निवास के मूल जिला का निर्धारण आवासीय प्रमाण पत्र/पारिवारिक राशन कार्ड, माता-पिता के नाम की मतदाता सूची में प्रविष्टि जैसे प्रमाणों पर आधारित होगा। ऐसे छात्र/छात्राओं को यह शपथ पत्र देना होगा कि वे कहीं से भी इसके पूर्व माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं।

मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देश

मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान सर्वप्रथम समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com से पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी छात्र/छात्राओं को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे।

छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये बिहार बोर्ड पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र को प्राप्त कर विद्यालय के प्रधान अपने स्तर पर उसे संधारित कर अपने कार्यालय में विधिवत् संधारित नामांकन पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों से पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों का सावधानीपूर्वक मिलान कराकर आश्वस्त हो लेगें कि उसमें अंकित सभी प्रविष्टियाँ विद्यालय के संगत अभिलेखों/नामांकन पंजी के बिल्कुल अनुरूप हैं।

विद्यालय के प्रधान, जिन छात्र/छात्राओं का बिहार बोर्ड पंजीयन /अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरेंगे और निर्धारित शुल्क जमा करेंगे, वह प्रत्येक छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन भरे गए पंजीयन/अनुमति आवेदन की तीन प्रतियाँ समिति के वेबसाईट से डाउनलोड करेंगे। दो प्रति अपने हस्ताक्षर/मुहर के साथ संबंधित छात्र/छात्रा को उपलब्ध करा देंगे और तीसरी प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे

भरे गए बिहार बोर्ड पंजीयन/अनुमति आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित छात्र/छात्रा/अभिभावक द्वारा उसमें वांछित संशोधन कर अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे।

त्रुटि सुधार हेतु हस्ताक्षर के साथ प्राप्त पंजीयन/अनुमति आवेदन के आधार पर विद्यालय प्रधान पोर्टल पर वांछित संशोधन करेंगे।

निर्धारित तिथि के बाद बिहार बोर्ड पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा और यदि इसके कारण किसी छात्र/छात्रा का पंजीयन/अनुमति नहीं होता है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय प्रधान का होगा।

ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया:

विद्यालय के प्रधान के लिए समिति के उक्त वेबसाईट पर निदेश उपलब्ध रहेगा। विद्यालय के प्रधान समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पूर्व में उपलब्ध कराये गये यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के आधार पर उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के लिये डिफॉल्ट यूजर आई0डी0 [email protected] का प्रयोग करेंगे।

पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र भरने के संदर्भ में :

  • लॉग-इन के उपरान्त विद्यालय से संबंधित विवरणी का पेज खुलेगा जिसमें छात्र/छात्रा का विवरण भरकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • Submit के उपरान्त छात्र/छात्रा का फोटो अपलोड पेज खुलेगा जिसमें छात्र/छात्रा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर (निर्धारित साईज में) अपलोड कर Save बटन पर क्लिक करेंगे।

उपरोक्त प्रक्रिया के पश्चात बिहार बोर्ड पंजीयन/अनुमति आवेदन में छात्र/छात्रा का भरा गया विवरण, अपलोड किये गये फोटो तथा हस्ताक्षर के साथ पूरा फॉर्म दिखेगा जिसमें डिक्लरेशन स्टेटमेंट के साथ लगे चेक बॉक्स को चेक करके Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे। यदि किसी सुधार की आवश्यकता है तो Edit बटन पर क्लिक कर के आवेदन को संशोधित कर Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे।

भूगतान के सत्यापन के सबध में :

  • नगद भुगतान के स्थिति में चालान का जर्नल नम्बर सिस्टम में अंकित करना अनिवार्य है तथा जर्नल नम्बर प्रविष्ट करने के उपरान्त चालान की समिति की प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा देंगे एवं विद्यालय प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे जिसकी आवश्यकता पड़ने पर उसे समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • ऑनलाईन भुगतान की स्थिति में पेमेंट कंफर्मेशन की प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें । आवश्यकता पड़ने पर उसे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

शुल्क जमा करने की प्रक्रिया :-

विद्यालय प्रधान, समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पूर्व में उपलब्ध कराये गये यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से http://secondary.biharboardonline.com पर लॉग-इन कर पंजीयन/अनुमति शुल्क भुगतान के लिए “Make Payment” पर क्लिक करेंगे, जो वेबसाईट के होम पेज पर दाहिने भाग में “Quick Link” में उपलब्ध रहेगा।

पंजीयन/अनुमति आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नांकित माध्यम से किया जा सकता है :

ऑनलाईन भुगतान:– मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधान द्वारा किये गये ऑनलाईन भुगतान के संबंध में अपने बैंक खाता से निकासी हुई है या नहीं इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे।

ई-चालान से नगद भुगतान:- Matric Registration Form 2022 पंजीयन/अनुमति आवेदन शुल्क ई-चालान के माध्यम से इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधान ई-चालान से भुगतान करते समय यह सुनिश्चित कर लेंगे कि किसी भी स्थिति में भुगतान सीधे समिति के खाते में नहीं कर ई-चालान में अंकित बैंक खाता में ही हो।

ई-चालान पर कोई भी Account No. लिखकर भुगतान न करें, यह अमान्य है। समिति द्वारा इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह से भुगतान किये गये शुल्क की जवाबदेही केवल विद्यालय प्रधान की होगी। प्रत्येक चालान का अलग-अलग भुगतान आवश्यक है। किसी भी स्थिति में कई चालान में अंकित राशि का भुगतान एक चालान से नहीं किया जाय ।

Matric Registration Form 2022 NEFT के माध्यम से भुगतान :

विद्यालय प्रधान NEFT पर अंकित खाता संख्या, IFSC Code एवं Total Amount के संबंध में भुगतान करने से पहले अवश्य जाँच कर लेंगे | Total Amount से कम या अधिक राशि होने पर NEFT की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाएगी और राशि वापस उसी खाते में लौट जाएगी। विद्यालय के प्रधान NEFT का भुगतान कभी भी कई Payment Advice को मिलाकर एक बार में न करें।

विद्यालय के प्रधान जिस बैंक के खाते से NEFT में शुल्क का भुगतान कर रहे हों उस बैंक का NEFT का निर्धारित शुल्क अलग से देय होगा | NEFT से भुगतान के लिए Payment Advice में अंकित राशि को उसमें अंकित Account No. में जमा कराना अनिवार्य है।

यदि NEFT से विद्यालय के प्रधान द्वारा किया गया भुगतान वापस पुनः उसी खाते में वापस आ जाता है, तो वह राशि उसी NEFT करने वाले बैंक के Suspense Account में जमा हो जाती है। अतः विद्यालय प्रधान NEFT से राशि भुगतान करने के 24 घन्टे के उपरान्त उस बैंक से अवश्य सुनिश्चित हो लेंगे कि उनके द्वारा किया गया भुगतान सफल हो गया है।

यदि पहली बार किसी बैंक के Account से शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा NEFT से भुगतान किया जा रहा हो तो उस बैंक में अपने Account का CIF नम्बर (स्पेशल कैरेक्टर रहित) जिसमें यदि कोई स्पेशल कैरेक्ट होता है, तो उस स्पेशल कैरेक्टर को हटाना आवश्यक होगा । तभी NEFT से भुगतान किया जा सकेगा। इस संदर्भ में कोई आवश्यक जानकारी अपने बैंक से प्राप्त की जा सकती है।

विद्यालय के प्रधान NEFT से मात्र Payment Advice पर अंकित Account No. पर ही मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क का भुगतान करेंगे। किसी अन्य Account No. पर किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा।

छात्र/छात्राओं की समेकित सूची के संदर्भ में :-

विद्यालय पंजीकृत सभी छात्र/छात्राओं की समेकित सूची एवं भुगतान की प्रविष्टि देख सकते हैं तथा प्रिंट कर सकते हैं। विद्यालय उपर्युक्त प्रक्रिया अनुसरण करने के बाद लॉग आउट कर सकते है।

ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व सूचनाओं/कागजातों को तैयार रखने के संदर्भ में अनुदेश:- ऑनलाईन आवेदन पत्र में वैध ई-मेल आई0डी0/आधार नंबर/मोबाईल नं0 की प्रविष्टि करें। इन सूचनाओं की प्रविष्टि की बाध्यता नहीं है। |

Matric Registration Form 2022 छात्र/छात्रा के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर :

(i) फोटो का साईज एवं प्रकार : Image Size :-35 mmX30 mm का हो । (40-100 KB के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो) Head Size/Face Size :-25 mmX20 mm Background:-Plain White or Light Green

(ii) स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट (3.5cm width x 1 cm height) में हो तथा आकार 5-20 KB से अधिक न हो।

Matric Registration Form 2022 अन्य आवश्यक निर्देश :

बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड शुरू : मैट्रिक इंटर के छात्र करे डाउनलोड

मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से भुगतान करने के पश्चात् विद्यालय यह सुनिश्चित कर लें कि जर्नल नंबर की प्रविष्टि सिस्टम में कर ली गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट मोड के माध्यम से किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या बैंक चालान का पेमेंट मोड उपलब्ध रहेगा।

विदित हो कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा विस्तृत दिशा-निदेश निर्गत किये गये हैं, जिससे सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान अवगत हैं। इस परिदृश्य में उपर्युक्त कार्य के दरम्यान सभी विद्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए छात्र/छात्रा द्वारा भरे गये पंजीयन/अनुमति की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में काउन्टर लगाये जायें, जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कठोरतापूर्वक सुनिश्चित किया जाय। पजीयन/अनुमति पत्र जमा करने के लिए उपस्थित होने वाले छात्र/छात्राएं पर्याप्त आपसी दूरी पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर पंक्तिबद्ध रहते हुए फॉर्म जमा करेंगे।

हरेक काउन्टर पर सैनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी। विद्यालय प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पंजीयन/अनुमति पत्र को जमा कराने के क्रम में अनावश्यक भीड़ न हो तथा उपस्थित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक यत्र-तत्र न थूकें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पूरे अनुशासित तरीके से अपने-अपने पंजीयन/अनुमति को निर्दिष्ट काउन्टरों पर जमा करें।

मैट्रिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड

Bihar Board matric registration form download

मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यालय की सहायता हेतु हेल्प लाइन नं0-0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051 एवं 2232227 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा E-mail Id : [email protected] पर मेल भेज सकते हैं।

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

BSSC Recruitment 2022 for 2187 Posts

08/11/2023

बिहार बोर्ड ने STET-2019 ऑनलाइन परीक्षा की नई तिथि जारी की, जाने सभी जानकारी

23/10/2023
bihar-board-10th-12th-dummy-registration-card
Uncategorized

Dummy Registration Card Bihar Board Download Now

14/10/2023
Uncategorized

Bihar Board inter Dummy Admit Card Download Now

11/10/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?