बिहार बोर्ड ने 2021 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फार्म 2021 भरने की तिथि जारी कर दी है। जिसके अनुसार स्कूल और कॉलेज अपने छात्र और छात्राओं को परीक्षा फार्म डाउनलोड कर देंगे, जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फॉर्म भर कर स्कूल और कॉलेज में जमा करेंगे. परीक्षा फॉर्म जमा हो जाने के बाद स्कूल और कॉलेज द्वारा बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।
इससे पहले बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को डमी पंजीयन कार्ड जारी कर कई बार त्रुटि सुधारने का मौका दिया था अब उसी डमी पंजीयन कार्ड के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरना होगा। जो परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा उसके आधार पर आगे डमी एडमिट कार्ड और ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
कब से भरा जायेगा मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म?
बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 18 अगस्त 2020 से लेकर 27 अगस्त 2020 तक भरा जाएगा। वहीं बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म 19 अगस्त 2020 से 28 अगस्त 2020 तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा। लेकिन बिहार बोर्ड की ओर से फॉर्म पहले जारी किया जायेगा, ताकि स्टूडेंट्स और स्कूल से कोई गलती न हो.
मैट्रिक के छात्र-छात्राएं 2021 परीक्षा फॉर्म 10 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2020 तक biharboard.online से डाउनलोड कर सकते है। जबकि इंटर के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म 11 अगस्त 2020 से 18 अगस्त 2020 तक seniorsecondary.biharboardonline.com से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
मुख्य बातें:
- छात्र और छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भर कर जमा करने के बाद स्कूल और कॉलेज द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जायेगा।
- 10 से 17 अगस्त तक मैट्रिक का फॉर्म बिहार बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
- इंटर के छात्र-छात्राएं 11 अगस्त से 18 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
बिहार बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 का फी कितना होगा?
अगर बात करे मैट्रिक की परीक्षा फी कि तो सामान्य जाती के छात्र और छात्राओं को कुल 830 रुपये देने होंगे। वहीं आरक्षित कोटि के छात्र और छात्राओं को कुल 730 रुपये शुल्क देना होगा। बेटरमेंट व एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए 200 रुपये अलग से देने होंगे. जबकि बिहार बोर्ड इंटर में सभी परीक्षार्थियों को 1220 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर जमा करना होगा।
कोटि | परीक्षा शुल्क |
नियमित और स्वतंत्र परीक्षार्थी | 1220 रुपये |
क्वालिफाइंग परीक्षार्थी | 1570 रुपये |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी | 1570 रुपये |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी | 1870 रुपये |
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का परीक्षा शुल्क विवरण
मद | परीक्षा शुल्क |
ऑनलाइन शुल्क | 20 रुपये |
परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क | 125 रुपये |
परीक्षा शुल्क | 225 रुपये |
लोकल लेवी | 400 रुपये |
अंक पत्र शुल्क | 150 रुपये |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क | 150 रुपये |
माइग्रेशन प्रमाण पत्र | 150 रुपये |
कुल परीक्षा शुल्क | 1220 रुपये |
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 शुल्क
मद | सामान्य कोटि | आरक्षित कोटि |
आवेदन शुल्क | 60 रुपये | 60 रुपये |
ऑनलाइन इंट्री शुल्क | 20 रुपये | 20 रुपये |
परीक्षा शुल्क | 100 रुपये | ——– |
विविध शुल्क | 350 रुपये | 350 रुपये |
अंक पत्र शुल्क | 150 रुपये | 150 रुपये |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क | 100 रुपये | 100 रुपये |
विज्ञान आंतरिक शुल्क | 50 रुपये | 50 रुपये |
कुल परीक्षा शुल्क | 830 रुपये | 730 रुपये |
Bihar Board Importent link for Examination form
Bihar Board official Link | Click Here |
Bihar board Inter Examination Form 2021 | Download Now |
Bihar board Matric Examination Form 2021 | Download Now |
Bihar Board Examination 2021 Form |
Bihar board 10th exam form 2021 | Download Now |
Bihar board inter Examination form for Arts 2021 | Download No w |
Bihar board inter Examination form for Science 2021 | Download Now |
Bihar board inter Examination form for commerce 2021 | Download Now |
Bihar board inter Examination form for vocational | Download Now |
ये भी पढ़े:
मेधा सॉफ्ट में छात्रवृति, पोशाक, किताब आदि का पैसा के लिए सुधार का अंतिम मौका
मिथिला यूनिवर्सिटी में स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अगस्त से
बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 फॉर्म भरना शुरू, जाने कैसे भरे फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बी.ए, बी.एस सी और बी.कॉम में एडमिशन फॉर्म 2020 भराना शुरू
बिहार बोर्ड : 4 अगस्त से होगा इंटर में नामांकन, इन बातो का रखे ध्यान
नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड इंटर का पहला मेरिट लिस्ट जारी, लिस्ट में नाम नहीं आने पर क्या करे और स्क्रूटनी या ग्रेस अंक से पास वाले कैसे करे आवेदन
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर के फेल विद्यार्थी को किया पास- ऑनलाइन चेक करे रिजल्ट