बिना परीक्षा पास : बिहार बोर्ड के द्वारा पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी को बिना परीक्षा पास कर दिया जाएगा। बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा पहली से लेकर आठवीं में पढ़ने वाले बच्चे को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। जिसको ले कर स्कूलों को भी निर्देश जारी दे दिया गया है। विभाग ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से पढ़ाई नहीं होने से होने वाले शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया है।
बिहार शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव का कहना है कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए 3 महीने तक कक्षाओं की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। इन 3 महीनों के दौरान छात्र वर्तमान पाठ्यक्रम के मूलभूत विषयों को सिखाया जायेगा। विषयों की योजना ऐसी बनाई गई है ताकि छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से पहले उनका बेस मजबूत और स्पष्ट हो जाए।
जैसा की आप लोगो को भी पता होगा की ग्रामीण इलाके में स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधाओं की कमी के कारण राज्य के कई छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो सके। ऐसे में इस 3 महीने की ये कक्षाएं छात्रों के सभी जरुरी पाठ्यक्रम को पूरा करने और समझने के लिए फायदेमंद रहेगी। ये कक्षाएं मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती हैं। इन कक्षाओं की व्यवस्था सूबे के पहली से लेकर आठवीं तक के करीब 1.6 करोड़ छात्रों के लिए की जाएगी।
राज्य में नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 26 फरवरी से 3 मार्च तक होना है। इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी तैयारी कर ली है। नौवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च 2021, से चालू हो जाएगी। इस साल नौवीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र बैठेंगे।
BRABU First Merit List 2020 : बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर का पहला मेरिट लिस्ट जारी, 15 नवंबर तक लेना होगा एडमिशन?