बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटर बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर उद्घाटन किया. शिक्षा मंत्री के साथ साथ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य और कला में बेटियां टॉपर बनी है वही नालंदा के नूरसराय निवासी ठेला चालककी बेटी सोनाली ने विज्ञान में इतिहास रच दिया, इंटर में 78.04 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। यह पिछले साल की तुलना में 2.40 % कम है। 2020 में 80.57% उत्तीर्ण हुए थे।
बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन शुरू होने के मात्र 21 दिनों के अंदर परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने onlinebseb.in पर रिजल्ट जारी किया। विज्ञान संकाय में नालंदा के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारशरीफ की सोनाली कुमारी 500 अंकों में 471 अंक (94.60%) लाकर सूबे में अव्वल रही। नूरसराय के रहने वाले उसके पिता चुन्नूलाल ठेला चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वहीं, वाणिज्य संकाय में औरंगाबाद एसएन सिन्हा कॉलेज की ओबरा निवासी छात्रा सुगंधा कुमारी 471 अंक (94.20%) प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान पर रही। कला संकाय में खगड़िया आर लाल कॉलेज की मधु कुमारी व सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सुपौल निवासी कैलाश कुमार ने 463 अंक (92.60%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। मधु मानसी की रहने वाली है।
द्वितीय श्रेणी में सबसे ज्यादा उत्तीर्णताः
बोर्ड की मानें तो सबसे ज्यादा द्वितीय श्रेणी में विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में तीन लाख 61 हजार 597 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। द्वितीय श्रेणी में पांच लाख 42 हजार 993 विद्यार्थी सफल हुए। तृतीय श्रेणी में एक लाख 41 हजार 352 परीक्षार्थी सफल हुए। वोकेशनल कोर्स की बात करें तो कुल 519 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 427 यानी 82.27 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है
टॉपरों को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप
इंटर के तीनों संकायों के टॉपरों को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक । लैपटॉप एवं एक किंडर-इ-बुक रीडर मिलेगा। वहीं मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं किंडरइ-बुक रीडर व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं किंडर-ईबुक रीडर दिया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायों में चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर साल मेधा सूची में शामिल छात्रों को इनाम दिया जाता है। छात्र प्रोत्साहित हों, इसके लिए हर साल इनाम दिया जाता है।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को अलग -अलग) प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रूपये, एक लैपटॉप एवं एक Kindle-E-Book Reader दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायों में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रूपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
Also Read…
पत्रकार कैसे बनें | खेल पत्रकार कैसे बने? |
BDO Officer kaise bane? | डॉक्टर कैसे बने? |
इंजीनियर कैसे बने? | कोडिंग क्या होता है? |
एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे? | एक्टर एक्ट्रेसेस कैसे बने? |
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक और मार्कशीट डाउनलोड | BSEB Bihar Board 12th Result 2021