KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक अभिभावक एक अप्रैल से कक्षा एक के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 01.04.2021 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 19.04.2021 सायं 7:00 बजे तक किया जा सकेगा। कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 08.04.2021 प्रातः 8:00 बजे से दिनांक 15.04.2021 सायं 4:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2021 से होगी।
केंद्रीय विद्यालयों की ऑनलाइन फार्म के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मोबाइल एप भी जारी किया है। अभिभावक इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।आपने जानकारी के लिए बता दू कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन देरी से शुरू होगा। इससे पहले अब तक मार्च महीने में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी, लेकिन इस बार नामांकन प्रकिर्या अप्रैल से मई तक होने की सम्भावना है।
इस केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए kvsonlineadmission.kvs. gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। केवीएस द्वारा हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए हैं। फार्म की संख्या देखकर ही नामांकन फार्म भरना होगा।
Bihar board inter compartmental form 2021: कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म 5 अप्रैल 2021 से भरे
केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन के लिए निर्धारित तिथि | KVS Admission 2021 for class 1
कक्षा एक के लिए पंजीकरण (ऑनलाइन) | 1 अप्रैल 2021 |
कक्षा एक के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि | 19 अप्रैल |
प्रथम लिस्ट | 23 अप्रैल |
द्वितीय लिस्ट | 30 अप्रैल |
तृतीय लिस्ट | पांच मई को जारी |
शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामांकन को आवेदन | 15 मई से 20 मई |
- कक्षा दो तथा अन्य कक्षाओं का पंजीकरण (ऑफलाइन) – आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक
- कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी – 19 अप्रैल को
- कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश – 20 से 27
- अप्रैल कक्षा तीन से नौवीं तक प्रवेश की अंतिम तिथि – 31 मई
नामांकन के समय जरुरी कागजात
- एक वैध मोबाइल नंबर,
- एक मान्य ईमेल id,
- प्रवेश पाने के इच्छुक बच्चे की डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर (JPEG में 256KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए ),
- बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (अधिकतम पर JPEG या PDF में 256KB से अधिक नहीं होना चाहिए ),
- यदि आप EWS वर्ग के तहत आते है तो EWS प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा
- ऐसे माता-पिता / दादा-दादी का विवरण जिसका सेवा क्रेडेंशियल्स अनुप्रयोग में उपयोग किया जाएगा।
बोर्ड रिजल्ट के बाद निकलेगा 11वीं के लिए आवेदन :
केवीएस की मानें तो 10वीं बोर्ड रिजल्ट आने के दस दिन के अंदर 11वीं में नामांकन की तिथि जारी होगी। केंद्रीय विद्यालय के छात्र और छात्रा का पंजीकरण पहले होगा। गैर केवी वाले छात्रों को तभी मौका मिलेगा जब संबंधित केवी में जगह खाली रहेगी। 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि दसवीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिनों के अंदर ही रहेगा।
Hello sir im raj Parbalkar