पंचायत चुनावों के बाद अगले साल 2022 अप्रैल-मई महीने में बिहार नगर निकाय चुनाव होंगे. बिहार में वर्तमान 142 नगर निकायों का कार्यकाल जून 2022 में खत्म हो रहा है. ऐसे में पुराने 142 व नये 117 सहित कुल 259 नगर निकायों के चुनाव एक साथ ही कराये जायेंगे. बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. 142 नगर निकायों का कार्यकाल जून 2022 में खत्म होगा। नए और पुराने 259 नगर निकायों में अगले साल एक साथ अप्रैल-मई में चुनाव होंगे।
वर्तमान में सूबे में 18 नगर निगम, 83 नगर पर्षद व 158 नगर पंचायत अधिसूचित हैं. दिसंबर 2020 में 117 नये नगर निकाय हुए अधिसूचित: दिसंबर 2020 में राज्य सरकार ने 117 नये नगर निकायों की अधिसूचना जारी की थी. इनमें छह नगर निगम, 34 नगर पर्षद व 77 नगर पंचायत शामिल रहे. इनमें कई नगर पर्षद को नगर निगम में, कई नगर पंचायत को नगर परिषद में और कई ग्राम पंचायतों कोनगर पंचायत में उत्क्रमित किया गया. कई ग्राम पंचायत को सीधे नगर पर्षद का दर्जा भी दिया गया.
फिलहाल पुनर्गठित नये नगर निकायों के सीमांकन का काम चल रहा है. जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा वाडौं का सीमांकन कर उसका प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा. इसके उपरांत विभाग के स्तर पर मुहर लगने के बाद इसे अधिसूचित किया जायेगा.डीएम को सीमांकन के लिए प्रति पंचायत पांच-पांच कर्मचारी मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.
बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 Importent Information
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022:- Bihar 144 of the voter list of municipal bodies Bihar Nagar Nigam Draft Voter List 2022 After the publication and the process of creation of voter list of 84 municipal corporations will start from June 2, 2022. Secretary of State Election Commission Mukesh Kumar Sinha has issued directions to the District Election Officers of the respective districts to prepare the list of time table. Therefore, through this post, we will all share information related to Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter List online, searching names in the voter list and, municipal elections. If you liked the post, then please share it and if you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment section below.
चुनाव | बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 |
राज्य | बिहार |
साल | 2022 |
नगर निकायों की संख्या | पुराने 142 व नये 117 सहित कुल 259 |
official website | www.sec.bihar.gov.in |
बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में नये नगर निगम
नगर निगम के मुख्य पार्षद पद पर दावेदारी के लिए नामांकन शुल्क चार हजार रुपये
पटना सहित प्रदेश के सभी नगर निगमों के मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन शुल्क 4,000 रुपये निर्धारित किया गया है। उप-मुख्य पार्षद पद के लिए 2,000 रुपये और वार्ड पार्षद के लिए 800 रुपये जमा करना होगा। नामांकन शुल्क चालान अथवा नाजिर रसीद के माध्यम से जमा करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन शुल्क निर्धारण संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
बिहार नगरपालिका चुनाव लड़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को नामांकन शुल्क का 50 प्रतिशत जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नामांकन शुल्क की आधी राशि चालान अथवा नाजिर रसीद के माध्यम से जमा करानी होगी।
नगर पंचायत
- पार्षद>>400
- उपमुख्य पार्षद>>800
- मुख्य पार्षद>>1000
- नगर परिषद
- पार्षद>>400
- उपमुख्य पार्षद>>1000
- मुख्य पार्षद>>2000
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नामांकन शुल्क
- नगर निकाय श्रेणी>>पद नाम>>नामांकन शुल्क
- नगर निगम>>पार्षद>>800
- उपमुख्य पार्षद>>2000
- मुख्य पार्षद>>4000
- नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम के सभी पदों के लिए नाजिर रसीद से जमा होगा शुल्क
- अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व महिला उम्मीदवार को शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
निगम में बन सकेंगे अधिकतम 75 वार्ड
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के मुताबिक नगर निगम के मामले में दस लाख से अधिक आबादी होने पर हर 75 हजार की आबादी पर एक वार्ड बनाया जायेगा. पांच से दस लाख आबादी वाले नगर निगम में 50 हजार पर जबकि दो से पांच लाख आबादी वाले नगर निगम में 25 हजार की आबादी पर एक वार्ड का गठन होगा.
आबादी के मुताबिक वार्डों की संख्या न्यूनतम 45 से अधिकतम 75 तक होगी.इसी तरह, नगर परिषद के मामले में 1.5 लाख से ऊपर आबादी होने पर 15 हजार पर, एक लाख से ऊपर आबादी पर 10 हजार पर और 40 हजार से ऊपर आबादी पर एक वार्ड पार्षद की व्यवस्था होगी. नगर पंचायत में हर दो हजार की आबादी पर एक वार्ड पार्षद रहेगा.एक नगर पंचायत में वाडौँ की संख्या न्यूनतम 10 व अधिकतम 25 ही रहेगी. नये नगर निकायों के सीमांकन का चल रहा काम
- पुराने 142 और नये 117 नगर निकायों के कराये जायेंगे चुनाव, वार्डों के गठन के बाद जारी होगी अधिसूचना
- वर्तमान में सूबे में 18 नगर निगम 83 नगर पर्षद और 158 नगर पचायत अधिसूचित
बिहार पंचायत चुनाव 2021Nomination तिथि नियमावली वोटर लिस्ट रिजल्ट मतगणना
बिहार नगर निकाय चुनाव मतदाता सूची में संशोधन और नाम जुड़वाने को चलेगा विशेष अभियान
पटना में निर्वाचक सूची (मतदाता सूची) का प्रकाशन एक नवंबर को किया जाएगा। 30 नवंबर तक दावा -आपत्ति का समय है। दावा आपत्ति का निष्पादन 20 दिसंबर को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2022 को किया जाएगा।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि मे दिव्यांग निर्वाचकों के लिए मतदाता सूची में निबंधन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ उनके घर जाकर संपर्क कर सहयोग करेंगे। डीडीसी रिची पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निगरानी समिति की बैठक की गई। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर जिसका 18 वर्ष पूरा हुआ है, वैसे नये योग्य मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न शाखाओं शिक्षण संस्थानों दिव्यांग जनों से संबंधित संस्थानों एनजीओ सिविल सोसायटी रेड क्रास नेहरू युवा केंद्र आदि संस्था को चिन्हित कर निर्वाचन की प्रक्रिया में सहभागिता का निर्देश दिया गया। पटना जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 4811368 है, जिसमें 31880 पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग)मतदाता हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
7 नवंबर एवं 21 नवंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित पीडब्ल्यूडी एप का उपयोग पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) निर्वाचक को मतदाता सूची में चिन्हित करने, नए पीडब्ल्यूडी मतदाता का निबंधन करने, नाम जोड़ने, संशोधन करने, विलोपन करने स्थानांतरित करने आदि का कार्य किया जा सकता है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर अलग से व्यवस्था किया जाना। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी। हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक जानकारी दिया जाना है।
बगैर ओबीसी आरक्षण नगर निकाय चुनाव की तैयारी कवायद
बिहार में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बगैर राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आयोग यह पहल करने जा रहा है। अब मात्र महिलाओं और अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) को ही नगर निकाय क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।
टिपल टेस्ट को लेकर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण आयोग के पास मात्र यही विकल्प बचा है। बिहार में निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल जून में खत्म होने जा रहा है। अब आयोग के सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दूसरा पक्ष यह है कि सरकार इतने कम समय में विशेष आयोग का गठन कर पिछड़े और अति पिछड़ों के लिए टिपल टेस्ट नहीं करा सकती है। इस वर्ष 250 नगर निकायों में चुनाव होना है।
- महिलाओं के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण
- पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहल करने जा रहा है आयोग
दो स्तरों पर होगा आरक्षण का प्रविधान : पहले स्तर पर प्रत्येक नगर निकाय के कुल वार्ड के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए पदों का आरक्षण होगा। उसके बाद नगर निगम के मेयर के कुल पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा। पहले एससी, फिर एसटी का पद होगा आरक्षित : नए सिरे से आरक्षण के तहत पदों के निर्धारण के क्रम में पहले अन्य (अनारक्षित) उसके बाद अनुसूचित जाति और फिर अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित किए जाएंगे।
13 नगर निकायों में इस वर्ष चुनाव नहीं तीन साल बाद पूरा होगा इनका कार्यकाल
जुलाई-अगस्त में 250 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारी हो रही। उनके अलावा 13 में इस साल चुनाव नहीं होगा, क्योंकि उनके कार्यकाल शेष हैं। राज्य में 263 नगर निकाय हैं। 13 नगर निकायों का कार्यकाल तीन वर्ष बाद पूरा हो रहा है। 2023 में सात और 2024 में तीन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। एक साल बाद सन् 2025 में तीन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा होगा। गौरतलब है कि बिहार में 120 नए नगर निकाय गठित किए गए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 19 नगर निगम, 89 नगर परिषद के अलावा राज्य में 155 नगर पंचायतें हो गई हैं।
क्या है यह बिहार नगर निकाय चुनाव टिपल टेस्ट
आरक्षण की व्यवस्था में तब्दीली से पहले चलाई जाने वाली टिपल-टेस्ट प्रक्रिया के तहत तीन चीजें होती हैं।
- एक आयोग का गठन किया जाता है। आयोग यह देखता है कि संबंधित समुदाय, जिसके आरक्षण प्रतिशत में परिवर्तन (कमी-बेशी) किया जा रहा है, उस पर इसका क्या असर होगा। अगर किसी श्रेणी में आरक्षण बढ़ाया जाना है तो उसमें इसकी जरूरत है भी या नहीं। दूसरी श्रेणियों पर उसका क्या असर होगा।
- आयोग की सिफारिशें लागू करते वक्त अलग-अलग स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न श्रेणियों के बीच आरक्षण का प्रतिशत सही तरीके से विभाजित करने की प्रक्रिया चलाई जाती है, ताकि किसी श्रेणी के साथ भेदभाव या अन्याय की स्थिति न बने।
- आरक्षण के प्रतिशत में परिवर्तन इस तरह से की जाए कि सभी श्रेणियों के कुल आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से अधिक न होने पाए।
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Update , bihar nagar nikay chunav kab hoga
In Bihar, the possibility of holding municipal elections on the scheduled time is becoming less. It is believed that after June 9, the term of elected representatives in the municipal bodies of the state will end. In their place, the administrators will get the responsibility of running the municipal bodies till the general elections are over. All municipal bodies will do their work without the presence of public representatives. Preparations are being made for the elections of 245 municipal bodies on behalf of the State Election Commission.
In this, the work of making wards has been completed only in 74 municipal bodies, while the process of making wards in 81 municipal bodies of the state is to be completed by May 30. The State Election Commission has instructed the districts to prepare the voter list. In these, except 81 municipal bodies, voter list is being prepared in the rest, whose final publication is to be done on 23 June. By the time the voter list is prepared, the term of the representatives of most of the municipal bodies will end.
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter list Prakashan Important Date
Training for voter list fragmentation – 01 June
Ward wise fragmentation of voter list published from 1 January 22 – 02 to 11 June
Scrutiny of voter list and PDF generation – June 10
Ward wise fragmentation of voter list through software – 11 to 17 June
Checking the database of fragmented voter list – June 18 to 20
Printing of voter format copy by preparing PDF of voter list – 21 to 27 June
Draft voter list, claim, objection training- 27 June
Date of Publication of Draft – 28 June
Claim Objection – 28 June to 11 July * Claim Objection Settlement – 05 July to 18 July
Voter List PDF Preparation – 19th to 24th July
Final publication of voter list – July 25
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Chunav Symbols
For the Municipal Corporation General Election 2022, three types of election symbols have been issued for the candidates. For the first time in the municipal elections, different election symbols have been issued for the post of mayor, for the post of deputy mayor and for councilor candidates. The State Election Commission has issued this symbol for the municipal elections, which will be allotted to the contesting candidates.
From cup-plate to doll and horse are also symbols
According to the notification issued by the State Election Commission, 32 types of election symbols have been allotted to the candidates contesting for the post of Mayor. Mayor candidates have Cup and Plate, Motorcycle, Faucet, Lock and Key, Gig, Pressure Cooker, Sewing Machine, Pigeon, Charkha, Cot, Typewriter, Fish, Van, Table, Table Lamp, Train Engine, Gas Cylinder, Emblem must have. Harmonium, bulb, burning lamp, coat, pair of deer, rooster, trumpet, tortoise, letter box, stool, spade, cupboard, jeep, conch shell and ladder will be allotted. Similarly, 21 election symbols have been given for the candidates for the post of Deputy Mayor.
Signs of mayor, deputy mayor and councilors issued
For the post of deputy mayor, candidates have wheat ear, peepal leaf, pitcher, glasses, axe, table fan, butterfly, water ship, mango, scooter, road roller, goat, hand cart, duck, scale, car, umbrella, It’s a drum. , Symbols of horse, tabla and doli will be given. Maximum 36 election symbols have been given to the candidates contesting for the post of Ward Councilor in the Municipal Corporation elections. Candidates contesting for the post of Ward Councilor will receive pen and feast, dholak, tempu, aircraft, candle, wooden cart, peacock, chimney, camera, bridge, pair of bullocks, palm tree, bucket, jug, handcuffs, basket, rising should be given. Sun, parrot, television, torch, diesel pump, toffee, carrot, mobile, tractor, well, chair, stove, black board, camel, book, whistle, sickle, kettle, gas stove and save symbol will be allotted.
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Draft Voter List Kaise Download kare
As I told you the voter list of 144 municipal bodies in Bihar Bihar Nagar Nigam Draft Voter List 2022 After the publication and the process of creation of voter list of 84 municipal corporations will start from June 2, 2022. Right now you will be able to download only 144 municipal bodies draft voter list. After June 2, 2022, the process of preparation of voter list of 84 municipal corporations will start.
In such a situation, you can only download the draft voter list of 144 municipal bodies right now. But after July 25, 2022, the final voter list will be published. After which you can download the final voter list. At present, we tell you how to download the draft voter list and how to check the name.
First of all click on the link given below http://sec.bihar.gov.in/ Go to that website.
Now you have to select your district and your municipal corporation and click on the Show button.
After that the option of downloading the voter list of whatever ward is there in your municipal corporation will come. By clicking on which you can download the voter list of the ward under your municipal corporation.
To search the name in the voter list, first of all you have to http://sec.bihar.gov.in/ go to the official website
Now you have to fill all the information asked here. And you have to search your name here. If your name is not sleeping in this list, it means that your name is there in the mother list in the municipal corporation.
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Links
Bihar Municipal General Election, 2022 , Claim – Application for Objection, | Click Here |
Bihar Municipal General Election, 2022 , Name Search in List 2022, | Click Here |
Bihar Municipal General Election, 2022 , Draft Voter List 2022, | Click Here |
Bihar Municipal General Election (guide) | Click Here |