Bihar Polytechnic Form 2022| Polytechnic exam date 2022 Bihar | बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 | Bihar Polytechnic ka form kab aayega 2022 | Polytechnic form date 2022 Bihar | Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 | Bihar Polytechnic 2022 online Form date
बिहार पॉलीटेक्निक कॉलेजो में एडमिशन लेने के के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 (DECE [LE]–2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दिया गया है ऐसे छात्र जो पॉलीटेक्निक कॉलेजो में एडमिशन लेना चाहते है वो Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
There is good news for the students who want to take admission to Bihar Polytechnic Colleges. Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board has released the date of online application for Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 (DECE [LE]–2022). – Can apply online for 2022
DECE [LE]–2021 में बिहार के विभिन्न पॉलिटेकनिक संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया जायेगा। इस डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पार्श्विक प्रवेश]-2021] का फॉर्म भरने के लिए छात्र/छात्रा 12th साइंस से उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसमे भौतिकी विज्ञान एवं रसायन विज्ञान अनिवार्य विषय के रूप में तथा इसके साथ गणित / जीव विज्ञान में से एक होना भी जरुरी है या नीचे दिए गए में से कोई एक के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है
DECE [LE] – In 2021, admission will be taken in the second year of various courses of engineering diploma level in various polytechnic institutes of Bihar. To fill the form of this Diploma Entrance Competitive Examination [lateral admission]-2021], it is necessary for the student to have passed 12th Science in which Physics and Chemistry as compulsory subjects and also Mathematics / Biology as one of the subjects. Required or must have passed with any one of the below
- 12th Science उत्तीर्ण (गणित विषय के साथ)
- 12th Science उत्तीर्ण (वोकेशनल / टेकनिकल विषय के साथ)
- 10th + आई.टी.आई. (2 Year course with appropriate trade के साथ)
ऊपर दिए गए शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर चुके छात्र बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा इस परीक्षा हेतु वैसे अभ्यर्थी ही पात्रता प्राप्त हैं जो आवेदन भरने की तिथि तक सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर चुके हैं। एक वर्षीय आई.टी.आई. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2021 प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नामांकन हेतु योग्य नहीं होंगे।
Students who have obtained the educational qualification given above can apply online for Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 and only those candidates are eligible for this examination who have obtained the relevant educational qualification till the date of filing the application. One year ITI Students who have passed the course will not be eligible for enrollment in the second year of the Engineering Diploma course through Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2021 Competitive Examination.
बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2021 (DECE [LE]–2021) महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
Event | Date |
Exam | Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry]- 2022 |
परीक्षा पर्षद | बिहार सरकार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद |
Online Registration Starting Date | Update Soon |
Online Registration Closing Date | Update Soon |
Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate | Update Soon |
Exam Fee | 2200/- (दो हजार दो सौ) |
Last date of payment through Net Banking / Debit Card /Credit Card after submission of the Online Application | Update Soon |
Online Editing of Application Form | Update Soon |
Issue of Online Admit Card | Not Announced |
Proposed Date of Examination | Not Announced |
Official Website | www.bceceboard.bihar.gov.in |
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पार्श्विक प्रवेश]-2022 आयोजित करने की तिथि यथा समय अभी जारी नहीं किया गया है यह बाद में जारी किया जायेगा। वही डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक प्रवेश)-2022 में सम्मिलित होने के लिये कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
The date for conducting the Diploma Entrance Competitive Examination [Partial Admission]-2022 has not been released in due time, it will be released later. There is no maximum or minimum age limit for appearing in the same Diploma Entrance Competitive Examination (lateral entry)-2022.
DECE [LE]–2022 आवेदन प्रपत्र, विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क :
DECE (LE)-2022 में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थी विवरण पुस्तिका (Prospectus) पर्षद के Website : www.bceceboard.bihar.gov.in से Download कर प्राप्त कर सकते हैं।
Online आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के उक्त वेबसाईट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर “Online Application Portal of D.E.C.E. (L.E.)-2022” Link पर Click कर “Apply Online” button पर click करें। इसके उपरान्त आवेदन प्रपत्र भरने हेतु जो निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 (DECE [LE]–2022) Registration:-
इस Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 परीक्षा हेतु Registration (निबंधन) के लिए सारी सूचनाएँ (Information) Step-1 के अंतर्गत कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखने वाले आवेदन प्रपत्र में सही-सही अभ्यर्थी द्वारा भर कर देना होगा । अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही email ID एवं Mobile No. का इस्तेमाल कर रहें हों, क्योंकि Registration से संबंधित सूचनाएं उसी email ID एवं Mobile No. पर भेजा जाएगा । साथ ही साथ अभ्यर्थी को एक SMS प्राप्त होगा । प्राप्त किये गये email एवं sms में एक Activation Code भेजा जाएगा, जिसका इस्तेमाल अभ्यर्थी अपने बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2021 Account को Activate करने के लिए करेंगे ।
For this Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 Examination, all the information for registration will have to be filled by the correct candidate in the application form appearing on the computer screen under Step-1. While registering the candidates, keep in mind that they have their own email ID and mobile no. Because the information related to registration is available with the same email ID and Mobile No. will be sent on Simultaneously, the candidate will receive an SMS. An activation code will be sent in the email and sms received, which will be used by the candidates to activate their Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 Account.
अभ्यर्थी अपने Account को Activate करने हेतु Activate Your Account बटन पर Click करें एवं अपना email ID एवं प्राप्त किये गये Activation Code को डालने के बाद Submit बटन पर Click करें। Account Activate होने के बाद अभ्यर्थी Sign In बटन पर Click करें एवं अपना Email ID एवं Password डालकर Sign In कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें । Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 आवेदन प्रपत्र में भरे गए Password को गोपनीय रखें अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा । अभ्यर्थी के द्वारा दिया गया email ID ही उनका User Name होगा ।
To activate the candidate’s account, click on the Activate Your Account button and after entering your email ID and the activation code received, click on the submit button. After the account is activated, click on the candidate Sign In button and complete the further process by signing in by entering your Email ID and Password. Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 Keep the password entered in the application form confidential, otherwise the board will not be responsible for any kind of trouble. The email ID given by the candidate will be their User Name.
सफलतापूर्वक Registration एवं अपने Account को Activate कर पुन: अपने Account में Sign In करने के उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर Personal Information से संबंधित required entries पूरी तरह भरें एवं Save & Continue बटन पर Click करें ।
DECE [LE]–2022 Form Photo & Signature Upload
Personal Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च कंट्रास्ट का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपना हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन में दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें । फोटो Placard के साथ (फोटो पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित हो) खिंचवाया हुआ ही प्रयोग में लाना आवश्यक है । निर्धारित स्थान पर फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद Save & Continue बटन पर Click करें । |
After filling the personal information, the candidate should upload his high contrast color passport size photograph and his signature in Hindi and English and scan it as per the instructions given in the computer screen and upload it at the designated place. It is necessary to use the photograph taken with the placard (the name of the applicant and the date of photograph being taken on the photo). After uploading the photo and signature at the designated place, click on the Save & Continue button. ,
Scan किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Information) को कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार भर कर Save & Continue बटन पर Click करें ।
After uploading the scanned photograph and signature, the candidate has to fill his educational qualification information as required on the computer screen and click on the Save & Continue button.
Educational Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जांच लें । यदि जांच के क्रम में Step-Two, Step-Three एवं Step-Four में दी गयी सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने उस सूचना को Back to Edit बटन पर Click कर अपने Information को सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुनः दिये गये सूचनाएँ Update हो सकें। भरे गए बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2021 आवेदन प्रपत्र के Preview में सारी सूचनाएं सही है तो अपना Declaration देकर Confirm & Submit बटन पर Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें । अपूर्ण रूप से भरा गया या वदलाव अथवा छेड़-छाड़ किया गया Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2021 Online आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा ।
After filling the Educational Information, the candidates should check the information given by them thoroughly. If the information given in Step-Two, Step-Three and Step-Four is found to be wrong in the course of the investigation, then the candidates can correct their information by clicking on the Back to Edit button and click on the Submit & Continue button, So that the information given by you can be updated again. If all the information in the preview of the filled Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 Application Form is correct, then give your declaration and click on the Confirm & Submit button, so that the candidates can deposit the examination fee. Incompletely filled or tampered or tampered with Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 Online Application will be rejected.
DECE [LE]–2022 Payment of Examination Fee
अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर Submit करने के बाद Proceed to Payment बटन पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें । जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा। सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200/- (दो हजार दो सौ) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।।
बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 परीक्षा शुल्क जमा करने की निम्नांकित दो प्रक्रियाएं हैं ;
Offline DECE [LE]–2022 Payment : बैंक चालान के माध्यम से भुगतान : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Offline/ NEFT Challan Option को Select कर अपना Challan Download कर Print निकाल ले एवं किसी भी बैंक में निर्धारित तिथि तक जाकर NEFT के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं । इस प्रक्रिया को Update होने में लगभग 1 (एक) घंटे का समय लग सकता है । अगर उनका Payment Update नहीं होता है तो वे कम से कम 24 घंटे का इंतजार करें। अगर तब भी Payment Update नहीं होता है तो निर्धारित तिथि से पहले पर्षद कार्यालय आकर संपर्क करें। चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा ।
Online DECE [LE]–2022 Fee Payment : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online यथा; क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Online Option को Select कर क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करें । बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2021 परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा।
- Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission 2022 Apply
- बालू-गिट्टी ऑनलाइन आर्डर करें | Buy Sand or stone online in Bihar
- BSEB Result 2022 Intermediate Matric – Bihar Board result will be released on this day, check on this website
- Gas Booking Whatsapp Number 2022
बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 Form Print
पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एंव समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि उसमें आपके द्वारा भरी गई सारी प्रविष्टियाँ एवं पर्षद द्वारा उपलब्ध कराया गया Registration No. होगा, जिसका उपयोग कॉउन्सेलिंग के समय या भविष्य में आपके द्वारा किया जा सकता है।
Bed Exam: 11 जुलाई की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई तिथि का इंतजार
DECE [LE]–2022 Important Information
Download किये गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) को पर्षद कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रपत्र को कॉउन्सेलिंग के समय पर्षद को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, इसलिए अभ्यर्थी इस प्रपत्र को सुरक्षित रख लें।
उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अन्तिम रूप से बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 Online Application Form Submit करने के बाद Application Form में परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है।
अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो Withdraw किया जा सकेर और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा ।
इन्टरनेट या पोस्टल या बैंकिग व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा । अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।
बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 सुधार का मौका
यदि अभ्यर्थी को Online Application Form भरने के उपरांत पता चलता है कि आवेदन पत्र भरने में कोई सूचना / फोटो / हस्ताक्षर Upload करने में गलती हुई है तो उसे सुधार करने हेतु Edit करने का मौका दिया जाएगा।
Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022 Online Application Form में सुधार (Edit) केवल वैसे अभ्यर्थी ही कर सकते हैं, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक Application Form पूर्ण रूप से भर का सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो ।
अभ्यर्थी अपने बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2022 Online Application Form में सुधार (Edit) करने हेतु Application के Home Page पर जाकर Sign In button को Click कर अपने email ID एवं Password को डालें एवं Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करें तथा आवश्यक सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा Edit किये गए Entries Update हो सके एवं पुन: Edited आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।
| Polytechnic exam date 2022 | Bihar Polytechnic application form 2022 | Bihar Polytechnic Form 2022 | Diploma Entrance Competitive Examination [Lateral Entry] – 2022