बिहार स्नातक एडमिशन: बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने स्नातक में साइंस, आर्ट्स कॉमर्स और पीजी विषय में एडमिशन के लिए डेट जारी कर दिया है। स्नातक और पीजी में एडमिशन ऑनलाइन होगा। छात्र एक जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी, वही नामांकन की प्रकिर्या 1 से 31अगस्त 2020 तक चलेगा। फॉर्म अप्लाई करने के लिए करीब 600 रुपये छात्रों को ऑनलाइन जमा करने होंगे।
इस वार स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों को पांच कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया जायेगा जिसे आवेदन करते वक्त स्टूडेंट अपनी मर्जी से चुन सकते है इसके अलावा फॉर्म भरने का फी भी ऑनलाइन जमा करने का सुविधा दिया जायेगा.
बिहार यूनिवर्सिटी में 42 अंगीभूत व 17 संबद्ध कॉलेज है जिसमे छात्र एडमिशन ले सकते है। एडमिशन की प्रकिर्या यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एण्ड इंफॉर्मेश सिस्टम) सॉफ्टवेयर के मदद से ऑनलाइन फॉर्म लिया जायेगा। इसी सॉफ्टवेयर की मदद से बीए, बीएससी बीकॉम और पीजी आदि कोर्सेज में एडमिशन लिए जायेगा।
बिहार स्नातक एडमिशन में नामांकन की प्रकिर्या
एडमिशन की समय छात्रों को अपना ऑनर्स विषय की साथ साथ दो सब्सीडियरी विषय भी चुनना होगा इसके अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की साथ साथ जरुरी कागजात अपलोड करना होगा जिसमे एडमिट कार्ड, फोटो, मार्कशीट इत्यादि फॉर्म भरते वक्त अपलोड करना है.
ऑनलाइन आवेदन प्रकिर्या पूर्ण होने की बाद बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमे सबसे पहले सभी कॉलेज सीट के हिसाब से कटऑफ तैयार कर स्टूडेंट का नाम जारी किया किया जायेगा और जिस भी स्टूडेंट का नाम कट ऑफ लिस्ट में होगा उनका एडमिशन लिया जायेगा
वैसे तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था लेकिन अभी तक छात्रों को मार्कशीट स्कूल या कॉलेज की ओर से नहीं मिला है ऐसे स्थिति में अगर एडमिशन के लिए आवेदन मांगा जाता है तो मार्कशीट के सॉफ्टकॉपी के आधार पर ही अप्लाई शरू करायी जा सकती है। मार्कशीट का सॉफ्ट कॉपी बिहार बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसे एडमिशन के दौरान अपलोड करना होगा।
आवेदन की प्रिक्रिया पूर्ण होने की बाद सभी छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा, जारी किये गए मेरिट लिस्ट की अनुसार एडमिशन होगा, उस समय छात्रों को माक्सशीट की ओरिजिनल कॉपी व सीएलसी या एसएलसी दिखाना होगा। मेरिट लिस्ट की अनुसार एडमिशन हो जाने की बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीटें बचती है तो जिन छात्रों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है वैसे छात्र भी एडमिशन ले सकते है।
बिहार यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन
पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 1 जुलाई से 10 जुलाई तक मौका दिया जायेगा जिसके बाद 15 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. उसके बाद मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम आएगा उन छात्रों का काउंसेलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
पार्ट थर्ड का परीक्षा:
स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म 1 जुलाई से 8 जुलाई के बीच में भरा जायेगा. फॉर्म भरने के बाद सैद्धांतिक परीक्षा की तारीख तय की जायेगी
बिहार बोर्ड रिजल्ट
आपके जानकारी के लिए बता दू की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही 12वीं (इन्टरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया था। जिसमे 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा सफल हुए थे। इस 80.44 प्रतिशत छात्र/छात्रा में से 43 हजार 284 प्रथम श्रेणी में पास हुए थे, 4 लाख 69 हजार 439 द्वितीय श्रेणी से और 56 हजार 115 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।
बिहार बोर्ड द्वारा 1283 केंद्रो पर आयोजित 2020 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं।
ये भी पढ़े:
- Bihar Board Answer Key 2022 Class 12 inter BSEB
- बिहार स्नातक एडमिशन : बीए, बीएससी, बीकॉम पीजी में एडमिशन के लिए तिथि जारी
- Toolsidas Junior Download 1080p 720p 480p filmyzilla
- Jhund Movie Download filmyzilla 1080p 720p 480p HD Review
- NEET 2021: क्या सीबीएसई का बदला हुआ सिलेबस नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को भी पढ़ना होगा? यहां जानें…
- यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा : साइंस के पेपर में यूं लाएं अच्छे मार्क्स
- पाकिस्तान मैच के खिलाफ,क्या होगी भारत की रणनीति 2
- Dental Assistant Course details fee duration eligibility 2022
- PVC Voter ID Card Apply Online 2022- Voter Helpline App
- Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022 Application started for 1 lakh 20 thousand rupees
- bihar university admission 2020
- south bihar university admission 2020
- south bihar central university admission 2020
- central university south bihar admission form 2020
- bihar university admission 2020 date
- bihar university phd admission 2020
- bihar university ug admission 2020
- south bihar central university gaya admission 2020
- bihar university b.ed admission 2020
- bihar university pg admission 2020
- bihar agriculture university sabour admission 2020
- central university of bihar admission 2020
- bihar university pg admission 2020 online
- bihar university online admission 2020
- bihar university llb admission 2020
- bihar agriculture university admission 2020
- br ambedkar university bihar admission 2020
- bhimrao ambedkar university bihar admission 2020
बिहार UG एडमिशन 2020 | स्नातक में नामांकन के लिए एक जुलाई से आवेदन | बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी | बिहार स्नातक एडमिशन 2020 |