BR Ambedkar University Bihar University (BRABU) Admission- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला में स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जिसे बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है। (br ambedkar university graduation admission 2019)
यह शहर में शिक्षण और सीखने की एक प्रमुख संस्था है और स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर तक के पूर्णकालिक और अंशकालिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है।इस विश्वविद्यालय में 39 घटक कॉलेज हैं।
विश्वविद्यालय के द्वारा त्रिवर्षीय स्नातक ( BA, BSC एवं BCOM ) प्रतिष्ठा सत्र (2019-2022) के प्रथम खंड में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन सुविधा शुरू कि है
Bihar University (BRABU) Graduation Admission Important Date
- आवेदन फॉर्म Online जमा करने की प्रारंभिक तिथि 10.06.2019
- आवेदन फॉर्म Online जमा करने की अंतिम तिथि 05.07.2019
- एडमिट कार्ड डाउनलोड 15.07.2019
- सत्र की पढ़ाई शुरू 31 जुलाई 2019
- इंट्रेंस परीक्षा 25 जुलाई 2019
- एडमिशन फी जनरल एंड OBC के लिए Rs. 600.00 (With late fee Rs. 1500.00)
- SC and ST के लिए Rs. 300.00 (With late fee Rs. 1000.00)
online Apply for Undergraduate Admission in Bihar University
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ओफ्फिकल वेबसाइट http://www.brabuadmission.in/AdmissionOption.aspx?programme=UG पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर ऊपर में Proceed लिखा होगा जिस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अगला पेज खुल जायगा जिस पर नीचे आना है जहा I Agree पर क्लिक कर Proceed करना है
यह पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी भर कर आपको अपना अकाउंट बनना है
अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन का पेज खुलेगा जिसमे अपना रेजिस्टशन नंबर और पासवर्ड दे कर लॉगिन कर लेना है
जिसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भर कर फॉर्म कम्पलीट करना है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
br ambedkar university graduation admission 2019, ambedkar university admission 2019, ambedkar university admission form 2019,, ambedkar university delhi admission 2019,BR bhimrao ambedkar university, ambedkar university admission 2019-20, ambedkar university ug admission 2019,
ये भी पढ़े : Bihar bhu naksha download | बिहार भु नक्शा डाउनलोड
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |