बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट आज यानि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटर बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर उद्घाटन किया. शिक्षा मंत्री के साथ साथ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।बिहार बोर्ड इंटर साइंस में परमेश्वरी देवी स्कूल बिहारशरीफ, नालंदा की छात्रा सोनाली ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर एसएनए कॉलेज बाढ़, पटना के अमन राज हैं। साइंस स्ट्रीम में तीसरा स्थान किसान कॉलेज, सोहसराई नालंदा के छात्र नवीन कुमार ने हासिल किया है तो जिला स्कूल मोतिहारि चंपारण के मोहम्मद शाकिब को चौथा स्थान मिला है। पांचवे स्थान पर प्रियांशु राज हैं और वह नालंदा के नूरसराई कॉलेज के स्टूडेंट हैं।
इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 में कुल 38 जिलों के 1,473 केंद्रों से 13,50,233 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 7,03,693 छात्र व 6,46,540 छात्राएं शामिल हुई थीं.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए। इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थियों परीक्षा फॉर्म भरा था।
वार्षिक परीक्षाफल इंटर में कुल 78.04% छात्र सफल घोषित हुए हैं। आर्ट्स में मधु भारती ने 463 अंकों के साथ टॉप किया है।
आपके जानकारी के लिए बता दू इंटर परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थी को थ्योरी में 30 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 40 प्रतिशत अंक की जरुरत होता है। इंटर परीक्षा 2021 एक से 13 फरवरी तक हुई थी
- Bihar board inter result 2021: इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज 3 बजे आएगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी
- Bihar Board inter Result 2021: आज या कल जारी हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट