CGBSE Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 15 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड की ओर से कोरोनावायरस महामारी ओर लॉकडाउन के कारण बिना आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं और 12वीं की रिजल्ट तैयार करने की बात कही थी
कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की आंसरशीट का मूल्यांकन 25 मई तक पूरा कर लिया गया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड अब 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। जिन छात्रों ने इस वर्ष CGBSE की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CGBSE Result- CGBSE रिजल्ट कैसे चेक करें?
रिजल्ट जारी होने बाद CGBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा। जहाँ रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे जो छात्र 10वीं के होंगे वो 10वी वाले लिंक पर क्लिक करेंगे और 12वीं क्लास के छात्र 12वीं वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
जिसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमे रोल नंबर और कैप्चा दर्ज कर रिजल्ट चेक करेंगे। जिसके बाद जो भी रिजल्ट होगा वो स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
CGBSE बोर्ड ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण कक्षा 1 से 8वीं, कक्षा 9वीं, और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ बोर्ड पिछला साल रिजल्ट?
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी ने भाग लिया था जिसमे से 2,61,177 ने पास किया था। इसमें से लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी जबकि लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था।
कुल रिजल्ट में 28 फीसदी परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से, 36 फीसदी सेकेंड डिविजन से और साढ़े 3 फीसदी स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था जो की रायगढ़ से है।
अगर पिछले साल 12वीं की बात करें तो 78.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जिसमे योगेन्द्र वर्मा और देवेंद्र साहू ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप रैंक हासिल किया था।
ये भी पढ़े:
- Jhund Movie Download Review filmyzilla Full 1080p 720p 480p HD
- पाकिस्तान मैच के खिलाफ,क्या होगी भारत की रणनीति 2
- Dental Assistant Course details fee duration eligibility 2022
- PVC Voter ID Card Apply Online 2022- Voter Helpline App
- Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022 Application started for 1 lakh 20 thousand rupees
- बिहार डीएलएड परीक्षा: प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी
- RCH Portal 2022 Self Registration Data Entry Process @ Rch.nhm.gov.in
- Bal Sanrakshan Ikai Bihar Vacancy 2022 for Chowkidar & other post
- Shane Warne ने की भविस्यवाणी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बन सकता है विजेता।
- Silai Machine Yojana 2022 online Apply list status check
- cg board 10th result 2020 kab aayega,
- cgbse 10th result 2020 kab aayegam,
- cgbse.net 10th result 2020,
- cg 10th result 2020 kab aayega,
- cgbse 10th result 2020 name wise,
- cg board 10th result 2018 by name,
- www cgbse nic in 10th 2020,
- cgbse 10th result 2020,
- cgbse 10th result 2020 kab aayega
- cgbse counter
- cgbse 12th result 2020
- cg board 10th result 2020 by name
- cgbse 10th result 2020
- cgbse.nic.in time table 2020