Electors Verification Programme : चुनाव आयोग ने आज मतलब 1 सितंबर से शुरू होने वाला Electors Verification Programme 15 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें मतदाता सूची को जन भागीदारी के ज़रिए अपडेट किया जाएगा. इसके तहत अब लोगों के वोटर आईडी का वेरिफिकेशन होगा
Also Read : Import Export License Apply online and Get Instant Certificate
इस कार्यक्रम के तहत हर परिवार में से एक वोटर को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वह वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड करेगा और अपने अपने परिवार के बारे में इस तरह का ब्यौरा उसमें डालेगा.
Also Read : GeM Registration : Government e Marketplace Seller Registration Process
उन्होंने कहा कि इन ब्यौरा की जांच बीएलओ करेंगे और अगर कोई गलती रह गई तो उसे ठीक किया जा सकता है जब वोटर अपनी सूचनाएं वेरिफाई कर देगा, उसके बाद BLO भी स्मार्टफोन के साथ उसे वेरिफाई करने घर-घर जाएंगे. वोटर को अपनी आईडी और बाकी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे.
कैसा कर सकते है Electors Verification Programme वेरिफिकेशन
सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा, जहाँ आपको electoral verification program का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक कर करना होगा जिसके बाद आपसे यूजर ID और पासवर्ड मांगा जायेगा
अगर आपका अकाउंट नहीं है तो नीचे दिए गए Don’t Have and Account पर क्लिक करना होगा जहाँ Mobile No, EPIC number, Email ID मांगा जायगा जिसके देने के बाद अकाउंट बन जायेगा जिसके बाद लॉगिन करना होगा
लॉगिन करने के बाद Electoral Verification Program पर क्लिक करना होगा जिसके बाद Verify Self Details पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके नाम के सामने Verifiy My Details का ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद आपके वोटर लिस्ट में दिया गया सभी जानकारी फोटो के साथ आ जायेगा
जिसके नीचे दो ऑप्शन दिया जायेगा
अगर आपके वोटर कार्ड में दिया गया सभी जानकारी ठीक हो तो पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और अगर गलत हो तो दूसरा वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर Next करना है जिसके बाद जो भी ठीक करना हो वो सेलेक्ट करना है और सभी जानकारी नीचे बॉक्स में भरना है साथ ही एक प्रमाण पत्र अपलोड करना है और सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाता है
परिवार के सभी लोगो को जोर सकते है
इसके लिए लॉगिन करने के बाद Family Listing & Authentication का ऑप्शन मिलता है जिसके बाद Epic Number दे कर जोर सकते है
Electors Verification Programme
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Electors Verification Programme