
GeM Training Live Class BY Vijay Sir
अगर आप GeM पर काम करना सीखना चाहते है तो Vijay Sir द्वारा दिए जाने वाले Live क्लास ज्वाइन कर सकते है. जो Anydisk के माध्यम से दिया जाता है। इस ट्रेनिंग को लेने के लिए आपके पास एक्टिव GeM अकाउंट और लैपटॉप/कम्प्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
- ➡️ यह चार दिन का ट्रेनिंग है जिसमे प्रत्येक दिन केवल 2 घंटे का ट्रेनिंग मिलेगा।
- ➡️ ट्रेनिंग सिर्फ सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही दिया जाता है, आप कोई भी दो घंटे चुन सकते हैं. ट्रेनिंग टाइम एक दिन पहले वाहट्सएप्प करना होगा। ट्रेनिंग टाइम आप प्रत्येक दिन अपने सुविधा अनुसार चेंज कर सकते है.
- ➡️ ट्रेनिंग AnyDesk से दिया जायेगा।
- ➡️ ट्रेनिंग के बाद सपोर्ट भी दिया जायेगा लेकिन सिर्फ एक महीने के लिए. जो पेमेंट के तिथि से एक महीने तक वैलिड होगा।अगर आप एक महीने के अंदर ट्रेनिंग पूरा नहीं करते है तो कोई रिफंड या ट्रेनिंग नहीं दिया जायेगा। या ट्रेनिंग शुरू होने के बाद किसी भी तरह का कोई भी रिफंड नहीं दिया जायेगा।
इस GeM ट्रेनिंग में आपको जो कुछ सिखाया जायेगा उसका लिस्ट इस प्रकार है : – You will get completely Gem Training . It’s included
- 👉 what is Q1, Q2, Q3 & Q4.
- 👉 Products Catalogue Uploaded (New, Clone & Pairing)
- 👉 Service Catalogue Upload
- 👉 Direct Purchse Link create under 50,000/-
- 👉 Direct Purchse L1 Link (50,000 – 10,00000/-)
- 👉Bid Search & Document process
- 👉 Bid/Tender Participate
- 👉 Bill process – Order Processing & Invoice Uploading
✅ इस ट्रेनिंग का फी 3,000 रुपया है.
- ✅ यदि आप यह ट्रैनिंग लेना चाहते हैं तो google pay/phonepay/paytm या किसी भी UPI की मदद से 8700042098 पर भुगतान करें और 8700042098 पर Whatsapp स्क्रीनशॉट भेजें। स्क्रीनशॉट मिलने के बाद ऑफिस टीम द्वारा ट्रैनिंग की टाइम आपको कन्फर्म किया जायेगा। पेमेंट आप नीचे दिए गए स्कैनर पर भी कर सकते है।
- ✅ आपको दिए गए टाइम पर Vijay Sir कॉल करेंगे और anydisk भी कनेक्ट कर ट्रेनिंग देंगे।
—————————————————————————————————————————————————————-
Also, If you interstate Join our GEM SUPPORT FAN Membership on Youtube.
Want to join GEM Portal
Add