ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023: ग्रामीण शौचालय लिस्ट की सूची को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन जारी कर दिया है। ग्रामीण इलाके के जिन लोगो ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवेदन किया है। वे सभी अपने नाम की जांच सरकार द्वारा जारी शौचालय सूची में कर सकते है। नाम की जांच करने के लिए उन्हें कही जाने की जरुरत नहीं। लाभार्थी घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकते है। दोस्तों हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस शौचालय लिस्ट की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे आप अपना नाम शौचालय लिस्ट में कैसे खोज सकते है। तो आपसे अनुरोध है की आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
लाभार्थी जो अपना नाम शौचालय लिस्ट की सूची में खोजना चाहते है वे घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। और जिन लोगो ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्दी से इसमें आवेदन कर अपना घरो में शौचालय बनवा सकते है। और अपना परिवार के सदस्यों को बिमार होने से बचा सकते है। आप नाम देख़ने के साथ शौचालय की लिस्ट को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। इसकी विसरित जानकारी आपको निचे मिल जाएगी। तो आप कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 Important Point
Scheme Name | New Sauchalay List |
Started By | Central Government |
Beneficiary | Village Residents |
Amount Given | 12,000 Thousand |
Purpose | Build The Toilet In Village Area |
Official Website | http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx |
For Checking List | Click Here |
E-mail ID | [email protected] |
स्वच्छ भारत मिशन 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब परिवारो के लिए फ्री शौचालय योजना लांच की है। इस फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। और वे अपने घर में शौचालय भी नहीं करवा सकते है। जिसके कारण परिवार के सभी सदस्यों को सोच के लिए बहार जाना पड़ता है। परिवार के सदस्यों में लाइलाज बीमारी ( जैसे डायरिया, डेंगू, हैजा, अस्थमा ) से संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। इन सभी असुविधा को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिको के लिए फ्री में शौचालय बनाने की सुविधा उपलब्ध कर दी है। शौचालय बनाने के लिए सरकार केंद्र सरकार 12,000 हजार रूपए प्रति शौचालय प्रदान कर रही है।
कृषि इनपुट अनुदान 2021 बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन | Krishi Input Anudan
प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट उद्देश्य
भारत के अभी भी 65% ऐसे ग्रमीण इलाके है जहाँ लोगो के घरो में अभी भी शौचालय नहीं है। कुछ लोग तो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शौचालय नहीं बना पता है। और कुछ रूढ़िवादी विचारधारा होने के कारण नहीं बनवाते है। इन्ही सब समयस्या को देखते हुए सरकार लोगो को शौचालय बनाने के लिए जागरूक कर रही है। सरकार शौचालय बनाने के फायदे लोगो को बता रही है। और साथ ही बाहर शौच करने के हानियाँ भी बता रही है। और जो आर्थिक रूप से कमजोर हे उन्हें सहायता राशि भी प्रदान कर रही है।
gramin sochalay yojana का लाभ
- इस फ्री शौचालय योजना का लाभ ग्रमीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इसका लाभ ले सकते है।
- लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं है वे घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
- इस फ्री शौचालय योजना के माध्यम से लोगो के घरो में शौचालय बनाये जा रहे है।
- अब तक लाखो लोगो के घरो में शौचालय बनाये जा चुके है।
- इसकी सहायता धन राशी किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाली दी जाती है।
- लाभार्थी का लिस्ट में नाम आने के पश्यात उसकी पंचयती स्तर पर पहले जांच होती है। उसके बाद सहायता राशी को बैंक अकाउंट में डाली जाती है।
online Appointment in PMCH : पीएमसीएच से लेकर किसी भी अस्पताल का ऑनलाइन पर्ची काटे
ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 पात्रता
- लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
- लाभरहि को BPL (below poverty line ) की श्रेणी में हो ।
- घर में पहले कोई शौचालय नहीं बना हो।
- इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही इसमें आवेदन कर सकते है।
ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 जरूरी कागजात
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल
ऑनलाइन देखें ?
सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx को ओपन कर ले। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होकर आ जाएग।
आपको होम पेज पर Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना स्टेट,जिला,ब्लॉक को चुनकर व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दे।अब आपके सामने ग्रामीण शौचालय सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपने नाम की जांच कर लें।
इस पोस्ट में मैंने बताया की कैसे आप ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2021 में अपना नाम देख सकते है अगर ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2021 से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है
ग्रामीण शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
ग्रामीण शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सवर्प्रथम स्वच्छ भारत अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें। इसका होम पेज ओपन हो जायेगा।
इसके पश्यत आपको न्यू एप्लिकेंट के विकल्प पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
- इसमें पूछे गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे। जैसे अपना नाम, फ़ोन नंबर, E-mail ID,स्टेट,आदि को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका लॉगिन ID और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर एबं ईमेल ID पर भेज दिया जाएगा |
- इस लॉगिन ID और पासवर्ड का उपयोग एप्लीकेशन फॉर्म में लॉगिन करने में होगा | इसकी विस्तृत जानकारी हम आपको निचे प्रदान करेंगे |
ग्रामीण शौचालय योजना 2023 में लॉगिन प्रोसेस
- सवर्प्रथम स्वाच भारत अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट को ले। यहाँ पर आप अपना लॉगिन ID, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को भरकर लॉगिन पर दें।
- अब आपके सामने स्वाच भारत अभियान का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आजाए गा। इस फॉर्म को दो भागो में बाटा गया है।
- फॉर्म A में आपको अपना स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,तहसील और वार्ड नंबर को दर्ज करें।
- फॉर्म B में अपना नाम,पिता का नाम, आधार नंबर, बैंक का विवरण को सही और सावधानी पूर्वक दें। इसके पश्च्यात अपने फोटो को अपलोड कर निचे I Agree पर टिक कर अप्लाई पर दें।
- अब आपको Acknowledgement स्लिप दिखाई देगी। इसका आप प्रिंट भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते ।