Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: T20 world cup schedule winners match team Time Table Prediction
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Sport > T20 world cup schedule winners match team Time Table Prediction

T20 world cup schedule winners match team Time Table Prediction

22/02/2022

T20 world cup schedule 2021 : आइसीसी ने भारत की मेजबानी में यूएइ में होनेवाले टी-20 विश्व कप क्रिकेट के मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारत इसके सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाक के खिलाफ 24 अक्तूबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण यह टूर्नामेंट बीसीसीआई की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हो रहा है। विश्व कप के पहले चरण का आगाज 17 अक्तूबर को हो जायेगा.सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्तूबर से शुरू होंगे. 14 नवंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा.

Contents
T20 World cup 2021 में भारत का मैच – T20 world cup scheduleधौनी टी20 विश्व कप टीम के मेंटर नियुक्तटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषितTeam India name squad for T20 World Cupसूर्य,इशान को अच्छे प्रदर्शन का इनामयूएई के मौसम,पिच पर फिरकी मारकविश्व कप के ग्रुप – t20 world cup 2021 team listCricket World Cup टूर्नामेंट का कार्यक्रम – ICC T20 world cup 2021 Match listT20 world cup 2021 पहला चरणT20 world cup Cricet 2021 सुपर 12 के मैचICC T20 world cup 2021 नॉकआउट मुकाबले T20 World cup 2021 Importent PointT20 world cup points table 2021GROUP AGROUP Bटी-20 विश्व कप क्रिकेट में एक बार भी पाकिस्तान से नहीं हारा है भारतखिताब बचाने के लिए कप्तान पोलार्ड तैयारपाक कप्तान बाबरबोले टीम के लिए घरेलू महौल होगाT20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के चौथे कोच बनेबांड वेलिंगटन.T20 विश्व कप के भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदारगेंदबाजों के प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के बादबल्लेबाजों के प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के बादविश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित.भारत के खिलाफ खेलनेवाली पाकिस्तान की विश्व कप टीम घोषित24 अक्तूबर को भारत का सामना चिरप्रतिद्वंद्वी पाक सेआज या कल हो सकती T20 World cup 2021 भारतीय टीम की घोषणाटी-20 विश्व कप में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल होगाविश्व कप में स्पिनर भी काफी महत्वपूर्ण रहेंगे : विराट कोहलीआईपीएल में शानदार प्रदर्शन :इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नजरें बल्लेबाजी क्रम पर

भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में 5 नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में 8 नवंबर) के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्तूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) जबकि बांग्लादेश का स्कॉटलैंड से होगा। इस दौर में ग्रुप ए में 2014 में चैंपियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्तूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड मैदान में उतरेगा। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप का फाइनल दुबई 14 नवंबर को खेला जायेगा वही 15 नवंबर रिजर्व दिन रखा गया है ताकि किसी कारण बस 14 नवंबर को नहीं हो पता है ऐसे में 15 को खेला जा सके।

T20 World cup 2021 में भारत का मैच – T20 world cup schedule

आइसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, T20 World cup 2021 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को दुबई में होगा उसके बाद अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है.

2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था.
2007 में धौनी की कप्तानी में भारत ने पहला खिताब जीता था
2016 में भारत सेफा में वेस्टइंडीज से हार बाहर हो गया था.

बिहार जमीन सर्वे 2021 जाने जरुरी बातें – Bihar Jamin Survey Form PDF

भारत क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना पहला मुकाबला पाक से 24 अक्तूबर को खेलेगा। बतौर कप्तान विराट कोहली अपने आखिरी विश्व कप में न सिर्फ जीत से आगाज करना चाहेंगे बल्कि टूर्नामेंट जीतकर टी-20 में अपनी कप्तानी के दौर का शानदार अंत भी करना चाहेंगे।

धौनी टी20 विश्व कप टीम के मेंटर नियुक्त

बीसीसीआई ने बुधवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटर) नियुक्त किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, धौनी ने सिर्फ विश्वकप टी20 के लिए सहमति दी थी। हमारे सभी साथी इस पर सहमत हैं। माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए कारगर रणनीति बनाने के उनके अनुभव को देखते हुए इस भूमिका के लिए चुना गया है। वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं।

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित

टीम इंडिया ने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बुधवार को अगले महीने यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए चुनी टीम में अनुभव को तरजीह दी। साथ ही वहां के माहौल को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन की कमान में पांच फिरकी गेंदबाजों पर भरोसा जताया। पूर्व विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बड़े टूर्नामेंट में उनके अनुभव को देखते हुए ही टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया। भुवी, हार्दिक शामिलः तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर को रखा गया है, जबकि हार्दिक पांड्या चौथे गेंदबाज रहेंगे। रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो सलामी बल्लेबाज रखे गए हैं। कप्तान कोहली, सूर्यकुमार, किशन और ऋषभ पंत मध्यक्रम का जिम्मा संभालेंगे।

किशन टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर हैं। चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के साथ स्टैंडबाइ रखा गया है। 17 अक्टूबर सेटूर्नामेंट: टी-20 विश्व कप 17 अक्तूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होगा। भारत का पाक से मैच 24 अक्तूबर को होगा।

Team India name squad for T20 World Cup

ऐसी होगी टीमः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

रिजर्व: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

Team India name squad for T20 World Cup

सूर्य,इशान को अच्छे प्रदर्शन का इनाम

सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को इंडियन प्रीमियर लीग सहित राष्ट्रीय टीम की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है। इसी तरह से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के स्पिन विभाग में राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला। स्पिन विभाग में अनुभवी रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं जो हार्दिक पांड्या के साथ ऑलराउंडर विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यूएई के मौसम,पिच पर फिरकी मारक

सीमित ओवर की टीम में चार साल बाद अश्विन की वापसी कई लोगों के लिए चौंकाने वाली रही। लेकिन यूएई के मौसम और वहां की पिच को देखते हुए यह फैसला वाजिब है। 34 वर्षीय अश्विन ने सीमित ओवर का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था। यह टी-20 ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था। अश्विन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा था जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करते रहे । यूएई मैदानों पर हमेशा स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए।

युज्वेंद्रा,कुलदीप और धवन को जगह नहीं पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों के मैचों में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युज्वेंद्रा चाहल और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। शिखर, पृथ्वी बाहरः ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी साव को टीम से बाहर कर दिया गया है। धवन की अगुवाई में टीम ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया।

“अश्विन महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है। वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण हमें एक ऑफ स्पिनर की दरकार थी। अश्विन टीम में अकेले ऑफ स्पिनर होंगे। हमने चाहल पर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी क्योंकि हम ऐसे स्पिनर को चाहते थे जो तेज गेंद भी कर सके। -चेतन शर्मा, चयन समिति प्रमुख

विश्व कप के ग्रुप – t20 world cup 2021 team list

पहला दौर
ग्रुप ए ग्रुप बी
श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान
t20 world cup 2021 schedule round 1
t20 world cup 2021 schedule round 1
icc t20 world cup 2021 super 12 -टी-20 विश्व कप
icc t20 world cup 2021 super 12
सुपर 12 चरण
ग्रप एक ग्रुप दो
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,  विंडीज, ए वन, बी टू भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान,बी वन, ए टू

Cricket World Cup टूर्नामेंट का कार्यक्रम – ICC T20 world cup 2021 Match list

icc t20 world cup 2021 super 12 Group 2 -टी-20 विश्व कप
icc t20 world cup 2021 super 12 Group 2

T20 world cup 2021 पहला चरण

17 अक्तूबर ओमान बनाम पीएनजी 3:30 PM मस्कट
बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड 7:30 PM
18 अक्तूबर आयरलैंड बनाम नीदरलैंड 3:30 PM अबु धाबी
श्रीलंका बनाम नामीबिया, 7:30 PM
19 अक्तूबर स्कॉटलैंड बनाम पीएनजी 3:30 PM मस्कट
ओमान बनाम बांग्लादेश 7:30 PM
20 अक्तूबर नामीबिया बनाम नीदरलैंड 3:30 PM अबु धाबी
श्रीलंका बनाम आयरलैंड 7:30 PM
21 अक्तूबर बांग्लादेश बनाम पीएनजी 3:30 PM मस्कट
ओमान बनाम स्कॉटलैंड 7:30 PM
22 अक्तूबर नामीबिया बनाम आयरलैंड 3:30 PM शारजाह
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड 7:30 PM

T20 world cup Cricet 2021 सुपर 12 के मैच

23 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका 3:30 PM अबु धाबी
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 7:30 PM दुबई
24 अक्तूबर ए वन बनाम बी टू 3:30 PM शारजाह
भारत बनाम पाकिस्तान 7:30 PM दुबई 
25 अक्तूबर अफगानिस्तान बनाम बी वन 3:30 PM शारजाह
26 अक्तूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज 3:30 PM दुबई  
दुबई पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 7:30 PM शारजाह
27 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम बी टू 3:30 PM अबु धाबी
बी वन बनाम ए टू 7:30 PM
28 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम ए वन 7:30 PM दुबई
29 अक्तूबर वेस्टइंडीज बनाम बी टू 3:30 PM शारजाह
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान 7:30 PM दुबई 
30 अक्तूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम ए वन 3:30 PM शारजाह
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 7:30 PM दुबई 
31 अक्तूबर अफगानिस्तान बनाम ए टू 3:30 PM अबु धाबी
भारत बनाम न्यूजीलैंड 7:30 PM दुबई
01 नवंबर इंग्लैंड बनाम ए वन 7:30 PM शारजाह
02 नवंबर दक्षिण अफ्रीका बनाम बी टू 3:30 PM अबु धाबी
पाकिस्तान बनाम ए टू 7:30 PM
03 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम बी वन 3:30 PM दुबई
भारत बनाम अफगानिस्तान 7:30 PM अबु धाबी
04 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम बी टू 3:30 PM दुबई
वेस्ट इंडीज बनाम ए वन 7:30 PM अबु धाबी
05 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम ए टू 3:30 PM दुबई
शारजाह भारत बनाम बी वन 7:30 PM
06 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 3:30 PM अबु धाबी
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 7:30 PM शारजाह
07 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान 3:30 PM अबु धाबी
पाकिस्तान बनाम बी वन 7:30 PM शारजाह
08 नवंबर भारत बनाम ए टू 7:30 PM दुबई

ICC T20 world cup 2021 नॉकआउट मुकाबले 

10 नवंबर पहला सेमीफाइनल (ए वन बनाम बी टू) 7:30 PM अबु धाबी
11 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल (बी टू बनाम ए वन) 7:30 PM दुबई
14 नवंबर :  फाइनल 7:30 PM दुबई

T20 World cup 2021 Importent Point

  • 29 दिन के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी
  • 45 मुकाबले इस दौरान खेले जाएंगे नॉकआउट सहित
  • 08 टीमों को सीधे सुपर-12 ग्रुप में प्रवेश दिया गया है
  • 12 टीमों के सुपर-12 ग्रुप में चार टीमें पहले दौर से आएंगी
  • 5 साल बाद होगा भारत और पाकिस्तान टी-20 में बीच होगा मैच
  • 05 अब तक टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान से खेले हैं और सभी में जीत दर्ज करने में सफल रहा है
t20 world cup final 2021 date venue
t20 world cup final 2021 date venue

T20 world cup points table 2021

GROUP A

POSTEAMPLAYEDWONLOSTN/RTIEDNET RRPOINTS
1 IRELAND00000+0.0000
2 NAMIBIA00000+0.0000
3 NETHERLANDS00000+0.0000
4 SRI LANKA00000+0.0000

GROUP B

POSTEAMPLAYEDWONLOSTN/RTIEDNET RRPOINTS
1 OMAN11000+3.1352
2 SCOTLAND11000+0.3002
3 BANGLADESH10100-0.3000
4 PAPUA NEW GUINEA10100-3.1350

टी-20 विश्व कप क्रिकेट में एक बार भी पाकिस्तान से नहीं हारा है भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला टी-20 मुकाबला 2016 में खेला गया था. यह भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच था. भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांच मैच खेल चुके है लेकिन अभी तक इन सभी मैचों में भारत ने जीत प्राप्त की है ऐसे में पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत की इंतजार होगा। अगर ओवरऑल T-20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने आपस में 8 मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीते हैं. एक मैच भारत ने टाइ के बाद बॉल आउट में जीता था

बिहार पंचायत चुनाव 2021 तिथि नियमावली वोटर लिस्ट Nomination Date

खिताब बचाने के लिए कप्तान पोलार्ड तैयार

खिताब बचाने के लिए कप्तान पोलार्ड तैयार वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड अपने 2016 के खिताब का बचाव करने के लिए उत्सुक हैं. इस फाइनल में उनकी टीम ने इडेन गार्डंस में कार्लोस ब्रेथवेट के द्वारा अंतिम ओवर में लगातार चार छक्कों की मदद से मैच का पासा पलटते हुए इंग्लैंड को हराया था. पोलार्ड ने कहा

सुपर 12 में हमारा ग्रुप दिलचस्प हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने हमेशा क्रिकेट को रोमांचक तरीके से खेला है। मुझे यकीन है कि कैरिबियाई द्वीप और पूरी दुनिया में हमारे प्रशंसक हमें खेलते हुए देखने की बहुत उम्मीद कर रहे हैं। -कीरोन पोलार्ड, कप्तान, विंडीज

पाक कप्तान बाबरबोले टीम के लिए घरेलू महौल होगा

पाक के लिए, आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 एक घरेलू आयोजन की तरह है क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक समय से हमारा आयोजन स्थल रहा है। हमने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी प्रतिभा और टीम को मजबूत बनाया है। हम इन परिस्थितियों में शीर्ष टीमों को हराकर आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। -बाबर आजम, कप्तान, पाक

T20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के चौथे कोच बनेबांड वेलिंगटन.

पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड यूएइमें होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चौथे कोच होंगे. इससे ठीक पहले वह आइपीएल के बाकी सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे.बांड विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड टीम के साथ रहेंगे.न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बांड के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021 (PMMSY)- PM Matsya Sampada Yojana

T20 विश्व कप के भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदार

आइसीसी की ओर से टी-20 विश्व क का कार्यक्रम जारी होते ही इसके विजे को लेकर तरह-तरह के कायास लगाये रहे हैं. यूएइ और ओमान में 17 अक्तूब से भारत की मेजबानी में विश्व कप व आयोजन किया जायेगा. माना जा रहा कि भारत दोबारा टी-20 विश्व कप व खिताब जीतने में सफल रहेगा. हालांकि यूएइ में मैच होने से पाकिस्तान को भी फायदा मिलेगा. 2016 विश्व कप के बाद के प्रदर्शन पर गौर करें, तो टॉप-2 बेस्ट टीमों में भारत और पाकिस्ता ही नजर आ रहे हैं. 2012 और 2016′ खिताब जीतनेवाली वेस्टइंडीज की टीम वो बात नजर नहीं आ रही है. वेस्टइंडी बोर्ड और क्रिकेटरों की बीच विवाद बाद टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा।

पिछले पांच वर्षों में टीम ने 67 मैच खेले हैं और 36 मैचों में हार का सामना कर पड़ा है. सिर्फ 24 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्व कप क्रिकेट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. स्मिथ और वॉर्नर को शामिल कर एक बेहतरीन टीम उतारने की कोशिश की है, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वनडे विश्व कप की करिश्मे को टी-20 में दोहरा सकते हैं.

गेंदबाजों के प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के बाद

क्रिकेटरदेश मैच विकेट
राशिद खानअफगानिस्तान3776
युजवेंद्र चहल भारत49 63
शादाब खानापाकिस्तान 5358
इश सोढ़ी न्यूजीलैंड4757
जोर्डन इंग्लैंड4855
साउथीन्यूजीलैंड4553
हसन अलीपाकिस्तान4152
गेंदबाजों के प्रदर्शन2016 टी-20 विश्वकप के बाद के हैं

बल्लेबाजों के प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के बाद

बल्लेबाजदेश मैच रन
बाबर आजम पाकिस्तान61 2204
रोहित शर्मा भारत511572
लोकेश राहुलभारत491557
विराट कोहली भारत471518
एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया481499
पीआर स्टर्लिंगआयरलैंड441416
शिखर धवनभारत461343
बल्लेबाजों के प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के बाद के हैं

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित.

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप के लिए पूरी मजबूत टीम की घोषणा की है, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंसकी वापसी हुई है.ऑस्टेलिया को पहला मैच 23 अक्तबर को दक्षिण अफ्रीका से है:

टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टोन एपार, जोश हेजलवुड,जोश इंगलिस, मिशेल मार्श ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क,मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

भारत के खिलाफ खेलनेवाली पाकिस्तान की विश्व कप टीम घोषित

मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदिल शाह को अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह दी गयी है, जबकि अनुभवी फखर जमां और विकेटकीपर सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी-20 मैच खेलेगी. लाहौर और रावलपिंडी में सात टी-20 मैच 25 सितंबर से 14 अक्तूबर के बीच खेले जायेंगे.

इसके बाद विश्व कप के पहले मैच में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा. विश्व कप 17 अक्तूबर से यूएइ और ओमान में खेला जायेगा. आसिफ ने अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था. उन्होंने 29 मैचों में 16.38 की औसत से रन बनाये हैं, जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज खुशदिल का नौ मैचों में औसत 21.6 है.

24 अक्तूबर को भारत का सामना चिरप्रतिद्वंद्वी पाक से

पाकिस्तान टीम.बाबर आजम (कप्तान), शादाबखान, आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमान वसीम, खुशदिलशाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मदवसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेब मकसूद, रिजर्व : फखर जमां, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी, विश्व कप में सलाह नहीं लेने पर पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार पूनुस ने इस्तीफा दे दिया है

आज या कल हो सकती T20 World cup 2021 भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय टीम के चयनकर्ता अगले महीने होने वाले आइसीसी(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी-20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे, तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिकाके लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुणचक्रवर्ती और तेजलेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी. उम्मीद है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति मंगलवार या बुधवार को मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में बैठक करेगी .

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगली और सचिव जय शाह (चयन समिति के संयोजक) भी समिति की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली चयन बैठक का हिस्सा बनसकते हैं. टीम में रिषभ पंत और केएल राहुल दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाने में सक्षम है.ऐसे में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को प्रतिभावान संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है.

टी-20 विश्व कप में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल होगा

आईसीसी मतलब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी-20 विश्व में DRS ( डिसिजन रिव्यू सिस्टम ) को लागु कर दिया गया है इसके अनुसार सभी मैचों में प्रत्येक टीम को अधिकतम दो डीआरएस लेने का मौका मिलेगा। आपके जानकारी के लिए बता दू DRS का इस्तेमाल एम्पायर के फैसले पर संदेह होने पर फैसले को दुवारा रिव्यु के लिए कहा जाता है। पुरुषों के टी20 विश्व कप में इससे पहले डीआरएस को लागु नहीं किया गया था वही महिला टी20 विश्व कप 2018 में डीआरएस का उपयोग किया गया था लेकिन सिर्फ एक।

आईसीसी के द्वारा न्यूनतम ओवरों की संख्या बढ़ाने का एक और फैसला लिया गया है जिसके अनुसार से मैच में देरी या बारिश के कारण बाधित मैचों के लिए एम्पायर द्वारा डीएलएस पद्धति से फैसला सुनाने के लिए कम से कम पांच ओवर बल्लेबाज़ी करनी जरुरी होगी। वही सेमीफाइनल और फाइनल के लिए कम से कम 10 ओवर की बल्लेबाज़ी करनी जरुरी किया गया है।

विश्व कप में स्पिनर भी काफी महत्वपूर्ण रहेंगे : विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि विश्व कप में स्पिनर भी बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा कि वह सफेद बाल क्रिकेट में अब बहुत साहस के साथ गेंदबाजी करते हैं।

हालांकि, अश्विन चार साल से अधिक समय से भारत के लिए सफेद गेंद की क्रिकेट नहीं खेले क्योंकि पहले युज्वेंद्रा चाहल और कुलदीप यादव की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। उनमें से अब कोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, तब टीम प्रबंधन अब अंगुलियों के स्पिनरों की ओर वापस आ गया है।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन :

अश्विन का आईपीएल में 6.91 का इकॉनमी रेट लीग के सभी उंगलियों के स्पिनरों में सबसे अच्छा है, जिन्होंने कम से कम 75 मैच खेले हैं। विराट ने कहा, पिछले कुछ साल में आईपीएल में उन्होंने शीर्ष खिलाड़यिों के खिलाफ गेंदबाजी की है। वह सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं, जहां पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सकता है।

कप्तान ने कहा, वह जैसी गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी विविधताएं और गति पर नियंत्रण कुछ ऐसा है जो हमें बहुत अनुभव दे सकता है। अब उनका आत्मविश्वास सबसे अच्छा है, तो ऐसे खिलाड़ियों की हमें यहां जरूरत है। अश्विन अपने सफेद गेंद के कौशल को पूरी तरह पुनर्जीवित करने के लिए सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल चाहर टीम में रखने के ऑप्शन के साथ आगे बढ़े। उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। हमारा मानना था कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए, विकेट धीमे होने वाले हैं, ऐसे में राहुल जिस तरीके की गेंदबाजी करते हैं, वह कारगर साबित हो सकता है।

कप्तान ने कहा, वह जैसी गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी विविधताएं और गति पर नियंत्रण कुछ ऐसा है जो हमें बहुत अनुभव दे सकता है। अब उनका आत्मविश्वास सबसे अच्छा है, तो ऐसे खिलाड़ियों की हमें यहां जरूरत है। अश्विन अपने सफेद गेंद के कौशल को पूरी तरह पुनर्जीवित करने के लिए सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल चाहर टीम में रखने के ऑप्शन के साथ आगे बढ़े। उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। हमारा मानना था कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए, विकेट धीमे होने वाले हैं, ऐसे में राहुल जिस तरीके की गेंदबाजी करते हैं, वह कारगर साबित हो सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नजरें बल्लेबाजी क्रम पर

टी-20 विश्व कप के मद्देनजर सोमवार को इंग्लैंड के साथहोने वाले अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें हार्दिक पंड्या की लय और बल्लेबाजी क्रम को सही करने पर होगी। भारत को सोमवार को इंग्लैंड के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच खेलना है।

टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे। ऐसे में कोहली के खिलाड़ियों के लिए मैच अभ्यास समस्या नहीं है, लेकिन 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मैच से पहले उनकी कोशिश सही संयोजन बनाने की होगी।

इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा जिनकी जगह अंतिम एकादश में पक्की नहीं। ऐसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए और अधिक मौके देने की कोशिश होगी ताकि उनकी फॉर्म के बारे में जानकारी मिल सके। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का स्थान अंतिम एकादश में एक तरह से पक्का है, जबकि उनके साथी के तौर पर ईशान किशन व लोकेश राहुल में से एक को चुनना कठिन होगा।

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

T20 World Cup 2021 :-स्पिनर निभाएंगे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका

25/02/2022
CSK-Team-Players-List-Name-Photo-Captain-Retained-Players
Sport

CSK Team 2024 Players List, Name, Photo, Captain, Retained Players

31/08/2023

T20 World Cup स्कॉटलैंड VS बांग्लादेश : स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया हुई रोमांचक जीत

06/10/2023
T20-World-Cup-2023-Schedule-Team-Venue-Time-and-Fixture
Sport

T20 World Cup 2023 [Schedule Team Venue Time & Fixture]

01/10/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?