Punjab Property Tax – Pay Property Tax online Punjab
पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स (Pay Property Tax) ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दी है जिससे लोग घर बैठे प्रॉपर्टी असेसमेंट फार्म एवं प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते है
क्या होता है Property Tax
अगर आप किसी भी प्रॉपर्टी का मालिक है तो आपको प्रत्येक साल सरकार को टैक्स के रूप में पैसा देना होता है जिसे प्रॉपर्टी टैक्स कहते है
गांव या शहर सभी लोगो को उनके प्रॉपर्टी का प्रॉपर्टी टैक्स देना होता है अगर आप टैक्स टाइम पर जमा नहीं करते है तो आपको फाइन भी लगाया जाता है
How to fill Property Assessment Form online for Punjab Property Tax
प्रॉपर्टी असेसमेंट फार्म भरने के लिए सबसे पहले mSeva के ऑफिसियल वेबसाइट https://mseva.lgpunjab.gov.in/citizen/user/register पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनानां होगा
ये भी पढ़े : UTS APP से जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे
अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करने पर Property Tax का एक बॉक्स दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर Assess & Pay दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिससे भरना होगा
how to search Property ID
Property ID जानने के लिए इस वेबसाइट https://pmidc.punjab.gov.in/propertymis/search.php पर जाना होगा
फॉर्म भरने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जितना होगा वो आपको दिख जायगा जिससे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड से जमा कर सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे