New Import Export Code Certificate Khud Se Banaye 2023,
Import Export Code Certificate Khud Se Banaye : अगर आप भारत में आयात या निर्यात का बिज़नेस करना चाहते है तो IEC (इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड) लाइसेंस लेना जरुरी होता है इसके बना आप आयात या निर्यात का बिज़नेस नहीं कर सकते । IEC भारत सरकार के DGFT द्वारा जारी किया जाता है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर 500 रुपया में पा सकते है । Import-export कोड 10 अंक का होता है जिसकी वैधता जीवन भर की होती है।
कहाँ कहाँ इस्तेमाल होता है IEC Code? Import Export Code Certificate
Import Export Code सर्टिफिकेट सीमा शुल्क अधिकारी , विदेश में पैसा भेजते वक्त बैंक और बंदरगाह के अधिकारी मांग सकते है जहाँ आपको देना होगा
IEC के लिए अनिवार्य दस्तावेज, Import Export Code Certificate
- बिज़नेस स्थापना / निगमन / पंजीकरण का प्रमाण
- बिज़नेस के नाम से पैन कार्ड
- फार्म के नाम से बैंक खाता होना चाहिए जिसके कैंसिल चेक पर फार्म का नाम छापा हो या बैंक प्रमाणपत्र
- प्रोप्रिएटोरशिप के लिए –
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट
- वोटर कार्ड
- Partnership, Registered Society , Trust, HUF or Others के लिए पता प्रमाण पत्र- निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज
- बिक्री विलेख
- रेंट एग्रीमेंट
- लीज डीड
- बिजली का बिल
- टेलीफोन लैंड लाइन बिल
- मोबाइल पोस्टपेड बिल
- एमओयू
- पार्टनरशिप डीड
- अगर पता प्रमाण आवेदक फर्म के नाम पर नहीं है, तो फर्म परिसर के मालिक द्वारा फार्म के फेवर में पते प्रमाण के साथ एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अपलोड करना होगा ।
- आवेदन करने वाले के पास सक्रिय DSC या आधार होना चाहिए, जिससे प्रमाणित किया जा सके
Also Read…
- Batavaara vaala sampatti ka dakhil kharij kaise karaye 2023, जाने सभी जानकारी के साथ
- Instant Pan Card Kya Hai Or Kaise Banaye 2023
- Adipurush Movie Download & Release Date review 2023 in 720p 480p 300MB
- Country Mafia Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Kantara OTT Download in Hindi FilmyZilla 720p, 480p Watch Online
- Bhediya film Download FilmyZilla 720p, 480p Watch Online
- Bhediya Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Brahmastra Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Brahmastra OTT Release Download 480p, 720p, 1080p
- Bimbisara ott Download release date 300MB, 700MB and 720p
How to apply for IEC Code online in India कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई, Import Export Code Certificate
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले DGFT के ऑफिसियल वेबसाइट www.dgft.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको Quick Links वाले बॉक्स में Apply for New Import Export Code(IEC)/ Modify existing IEC का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही नया पेज (http://dava.gov.in:8080/dgftiec/panSearch.jsp ) खुल जायगा
इस पेज पर आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जायेगा अगर आपका प्रोपराइटरशिप कंपनी है तो आप अपना पैन कार्ड नंबर इस्तेमाल कर सकते है
ये भी पढ़े : जल संचयन योजना में मिलेगा 75,000 रुपया करे ऑनलाइन आवेदन
पैन कार्ड नंबर दे कर सर्च करना है जिसके बाद पैन कार्ड में दर्ज नाम और जन्म दिन पूछा जायेगा जिसके अगले पेज में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे कर वेरीफाई करना होगा
वेरिफिकेशन का प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद 7 step में आपसे सभी जानकारी मांगा जाता है जिसके एक एक कर भरना होगा जिसके बाद लास्ट स्टेप में आपको IEC certificate मिल जाता है
सातो स्टेप में क्या क्या कैसे-कैसे भरना है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे | अगर आपको इस पोस्ट से कुछ फायदा हुआ है तो आप अपने ख़ुशी से हमें सहयोग राशि पेटम या दूसरे ऑनलाइन माध्यम से दे कर आगे बढ़ने में मदद करे
अगर आपने अप्लाई कर दिया है तो उसका स्टेटस जानने के लिए इस वेबसाइट https://www.icegate.gov.in/EnqMod/ पर जाना होगा
जहाँ आपसे IE Code पूछा जाता है वहाँ आपको IEC कोड दे कर सच कर लेना है जिसके बाद आपके सर्टिफिकेट का सभी जानकारी मिल जायेगा.