Janani Bal Suraksha Yojana : देश में हर साल गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजातों की मौत हो जाती है जिसके मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार लोगो को सरकारी अस्पतालों में बच्चों की डिलीवरी को प्रोत्साहित करना चाहती है जिससे जननी एवं बाल सुरक्षा योजना (Janani Bal Suraksha Yojana) के मदद से गरीब गर्भवती महिलाओं के संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है।
ये भी पढ़े : बिहार राशन कार्ड लिस्ट निकालना डाउनलोड करना सीखे
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है. इस योजना (जननी एवं बाल सुरक्षा योजना) में सरकार की सोच यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाय तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना को बिहार में जुलाई, 2006 से प्रारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती माताओं एवं आशा /आंगनवाडी को को निम्नलिखितानुसार प्रोत्साहन राशि दिया जाता हैः-
ग्रामीण क्षेत्रों में 1400/- प्रत्येक गर्भवती महिला को और आशा /आंगनवाडी को 400/-रूपये एवं वाहन की व्यवस्था कराने पर 200/- रूपये अतिरिक्त राशि दिया जाता है जबकि शहरी क्षेत्र के गर्भवती महिला को 1000/-रूपये और आशा /आंगनवाडी सेविका को 200/- रूपये की राशि दिया जाता है।
- गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन कराने पर आशा /आंगनवाडी महिला को 100/- दिया जाता है।
- प्रसव पूर्व जाँच 1,2, एवं 3 करने पर गर्भवती को 300/- दिया जाता है।
- टी.टी.1 एवं 2 कराने पर 100/- दिया जाता है।
- संस्थागत प्रसव कराने पर मिलने वाली ग्रामीण गर्भवती को 700/- रूपये की राशि जबकि शहरी को 300/-रूपये की राशि दे जाती है।
- वाहन की व्यवस्था के लिए ग्रामीण गर्भवती को 200/- रुपया दिया जाता है।
Janani Bal Suraksha Yojana योजना के लाभ लेने के लिए जरुरी कागजात
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
- महिला का बैंक अकाउंट नंबर
ये सभी कागजात आशा /आंगनवाडी के पास जमा कर सकते है जिससे वो आगे के प्रकिर्या को कर सके।
ये भी पढ़े : Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई करे
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना बिहार के लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले http://ejanani.bih.nic.in/RPT/DistrictWiseReport.aspx वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको Scheme के नाम चुनने के लिए कहा जायेगा जिसमे आपको जननी एवं बाल सुरक्षा योजना चुनना होगा।
जिसके बाद सभी जिले के नाम का लिस्ट दिख जायेगा इस लिस्ट में से आपको अपने जिला का नाम चुनें होगा जिसके बाद हॉस्पिटल का नाम चुनने के लिए कहा जायेगा जहाँ डिलीवरी हुआ था उस हॉस्पिटल के सामने Total Beneficiary वाले कॉलम में कुछ नंबर लिखा हुआ देखेगा जिसपर क्लिक करते है।
ये भी पढ़े : बेटी के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाए
अगले पेज में सभी बच्चे का नाम , उसके माता-पिता का नाम , जन्म दिन मोबाइल नंबर और बच्चे का वजन कितना था वो भी लिखा हुआ मिल जायेगा।
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना बिहार से जुड़ा कोई आपका सवाल हो तो नीचे कॉमेंट कर के पूछे, Learning Driving License से सम्भंधित समस्या को सुलझाने में मुझे खुशी होगी।
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना बिहार ऑनलाइन जानकारी
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |