Caste Certificate Jharkhand : झारखण्ड के राज्य सरकार के द्वारा जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी है जिससे वहाँ के लोग आसनी से घर बैठे अपना जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है जिसके लिए सरकार के द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन के शुरू हो जाने के कारण लोगो को जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं है झारखंड के लोग ऑनलाइन आवेदन और जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर अपना जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है और घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है जो देगितल रूप में सिग्नेचर किये होता है राज्य के निवासी जो अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग या समान्य जाती से आते है वो अपना झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है
जैसा की आपको मालूम होगा की जाती प्रमाण पत्र का उपयोग स्कूल, कॉलेज या किसी सरकारी नौकरी में किया जाता है जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग किसी भी सेवा में आरक्षण के लिए किया जाता है इस प्रमाण पत्र के आधार पर ही स्कूल, कॉलेज या किसी सरकारी नौकरी में आपको छूट मिलता है आज मै आपको इस पोस्ट में जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाना बताऊंगा की कैसे आप घर से ही इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
Important point For caste certificate jharkhand
Scheme Name | Jharkhand Caste Certificate |
Initiated By | Jharkhand Government |
Beneficiary | SC/ST/OBC Caste People |
Objective | Caste Certificate Through Online |
Application Process | Both Online And Offline Mode |
Official Website | http://jharsewa.jharkhand.gov.in |
जाति प्रमाण पत्र से राज्य के नागरिको की आधिकारिक रूप से जाति की पहचान करती है । जाति प्रमाण पत्र केवल तीन वर्ग का ही बनाया जाता है | अनुसूचित जाति(scheduled caste) , अनुसूचित जन जाति (scheduled tribes) और अन्य पिछड़े वर्ग(other backward caste) के लोगो का ही बनाया जाता है । अगर सामान्य वर्ग के लोग चाहे तो जाती के लिए आवेदन कर सकते है। परंतु सामान्य वर्ग के लोगो को कोई छूट नहीं मिलेगी। झारखण्ड के लोग जो Caste Certificate बनवाना चाहते है तो वे घर बैठे झारखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Jharsewa पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । झारखण्ड सरकार ने पूर्णतः डिजिटलीकरण की और आगे बढ़ाने के लिए अब ज्यादातर प्रमाण पत्रों के आवेदन की प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है ।
ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र सेवा का उद्देश्य
Jharkhand caste certificate ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले राज्य के नागरिको को अपना या अपने परिवार के सदस्य का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। और उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था इसमें लोगो का काफी समय बर्बाद होता था। सरकारी कर्मचारी भी लोगो से सही तरीके से बात नहीं करते थे। इन्ही सब समसस्या को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने caste certificate बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को जारी कर दिया है। अब लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं वे घर बैठे ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
जाति प्रमाण के लाभ – Jharkhand caste certificate Benifit
- जाति प्रमाण पत्र का लाभ सरकारी नौकरी पाने के लिए किया जाता हैं।
- इस दस्तावेज़ के ज़रिये उत्तर प्रदेश के लोग राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल / कॉलेजो या विश्विद्यालयों आदि में प्रवेश लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
- आरक्षित सीटों के आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।
- आरक्षित कोटे के तहत केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी की जाने वाली नौकरियों के आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।
- झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र का उपयोग आप छात्रवृति प्राप्त करने के लिए भी कर सकते है
दस्तावेज़
- आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- अगर घर में किसी(माँ, पिताजी, भाई, बहन) का जाती प्रमाण पत्र बना हो तो उसकी फोटो कॉपी।
- अगर किसी का जाती प्रमाण पत्र न बना हो तो ग्राम प्रधन, पार्षद का लेटर
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Apply caste certificate online in jharkhand | कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई
अगर आप झारखण्ड में रहते है और जाती प्रमाण पत्र (Jharkhand caste certificate) बनाना चाहते है तो Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट
अगर आप झारखण्ड में रहते है और जाती प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Service Plus के ऑफिसियल वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाना होगा | इस वेबसाइट से कुछ भी अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक अपना अकाउंट बनाना होगा.
अकाउंट बनाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा जिसके बाद नीचे service Name में
1. | Caste Certificate for OBC-Migrants Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
2. | Caste Certificate for ST Central by SDO and DC Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
3. | Caste Certificate for SC Where Local Inspection Report Is Required Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
4. | Caste Certificate for SC Central by SDO and DC Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
5. | Caste Certificate for EBC I and BC II Where Local Inspection Report Is Required Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
6. | Caste Certificate of ST and SC Migrant by SDO and DC Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
7. | Caste Certificate for OBC Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
8. | Caste Certificate for EBC I and BC II (Non Creamy Layer) Department of Personnel, Administrative Reforms and Raj Bhasa |
9. | Caste Certificate For ST Where Local Inspection Report Is Required |
का ऑप्शन देखेगा इन में से जो भी आपको बनना होगा उस पर क्लिक करना होगा।
जाती के बारे में देना होगा सभी जानकारी
उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिससे जरुरी भरना होगा Application Type / आवेदन का प्रकार में अगर जल्दी हो तो Tatkal select करे और अगर जल्दी ना हो तो Normal सेलेक्ट करे जिसके बाद Name , Date of Birth , Address ,Religion और Caste दे कर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर submit करना होगा।
जिसके बाद Attach Annexure पर क्लिक कर affidavit अपलोड करना होगा affidavit आप सिविल कोर्ट या किसी नोटरी करने वाले से भी बनवा सकते है affidavit अपलोड करने के बाद SAVE Annexure पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको दुवारा सभी डिटेल चेक कर लेना है और अगर सब सही लगे तब वही पर नीचे Submit पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन कम्पलीट हो जयेगा.
Jharkhand caste certificate बनने का quick स्टेप इस प्रकार है
- सवर्प्रथम आपको जरसेवा झारसेवा के Official Website पर आ जाये। झारसेवा का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको Register Yourself का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,ई मेल आईडी, पासवर्ड ,स्टेट , कैप्चा कोड आदि भरनी होंगी ।सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक कर दे।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगिन होने के बाद सर्विस लिस्ट में से Issue of Caste Certificate चुन कर फॉर्म में सभी जानकरी भरना होगा।
- अगले स्टेप में जरुरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा
- जिसके बाद जाती प्रमाण पत्र आवेदन का रसीद मिल जायेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
जाती प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाना होगा।
- तहसील कार्यालय में जाने के बाद आपको सम्बंधित प्राधिकारी से आवेदन पत्र लेना होगा। आप आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता जाति , मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा सभी जानकारी भरकर अपने सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा |
- आपको अपना आवेदन फॉर्म को वही पर जमा कर दे |
- इसके बाद आपको एक पावर्ती पर्ची दी जाएगी जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति जाँच सकते है।
- अब संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की पुष्टि होने के बाद आपको कुछ दिनों में जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जायेगा |
Jharkhand caste certificate conclusion
झारखण्ड सरकार ने नागरिको के लिए अब online portal को जारी कर दिया है जिससे नागरिक अब घर बैठे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यह भारत को डिजिटलीकरण करने के लिए एक छोटी सी पहले झारखण्ड सरकार के द्वारा की गयी है
ये भी पढ़े:
झारखण्ड के जमीन का नक्शा और खसरा देखे
झारखण्ड की जमीन का खतियान निकालना व चेक करना सीखे
Jharkhand caste certificate application form online apply process