Pan Card Link With LIC Policy | Online PAN Registration – Life Insurance Corporation of India | Linked PAN Card with LIC policy |
पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक करें
अभी तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराया जा रहा था लेकिन अब पैन कार्ड को भी सभी डॉक्यूमेंट के साथ लिंक कराया जा रहा है ऐसे में एलआईसी (Life Insurance Corporation of India-LIC) की ओर भी नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है की सभी LIC Policy धारक को अपने पॉलिसी को पैन कार्ड के साथ लिंक करना होगा। जिसके लिए LIC ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। कैसे आप घर बैठे आप पॉलिसी में पैन कार्ड लिंक कर सकते है वो आपको इस पोस्ट में बताऊंगा तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े सभी जानकारी मिल जाएगा।
इनकम टैक्स विभाग ने काफी पहले से दिशानिर्देश जारी किया था जिसके अनुसार से आधार नंबर से पैन कार्ड को लिंक करना जरुरी है अगर कोई ऐसा नहीं करता है वो उसका पैन कार्ड निरस्त किया जा सकता है वही ईपीएफओ के ओर से भी आधार और पैन कार्ड को पीएफ खाता में लिंक करने को कहा है अगर कोई पीएफ खाता धारक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं करता है तो कंपनियां उनके पीएफ खाते में धनराशि जमा नहीं कर पायेगी।
IGRSUP UP property & marriage registration: यूपी सम्पत्ति विवाह पंजीकरण
इसी तरीके से Securities and Exchange Board of India ने भी भी निवेशकों से कहा है की वो अपना अकाउंट को पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक करवाए। कुल मिला कर बात यह है की अब आधार और पैन कार्ड को सभी खातों के साथ लिंक किया जाएगा। इसी क्रम में अब भारतीय जीवन बीमा निगम मतलब एलआईसी ने भी पैन और आधार को लिंक लिंक करना जरुरी कर दिया है।
Pan Card Link With LIC Policy online Step by step
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- online pan Registation पर क्लिक करें
- पैन कार्ड की सभी जानकारी भरे
- OTP प्राप्त कर OTP दें और सबमिट करें
- सबमिट करने के बाद पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक हो जायेगा
पैन कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए डिटेल स्टेप
पैन कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करें या डिटेल में जानने के लिए नीचे दिए जानकारी को सही से पढ़े। Lic पॉलिसी में पैन कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ दो ऑप्शन दिखेगा जिसमे एक पैन कार्ड लिंक करने और दूसरा चेक करने का ऑप्शन रहेगा।
अगर आपका पैन कार्ड लिंक नहीं है तो पहला वाला ऑप्शन online pan Registation वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको पैन कार्ड रखने और जरुरी स्टेप बताया गया है यहाँ आपको Proceeed Button पर क्लिक करना है
अब आपको अगले पेज में Date Of Birth मतलब जन्म दिन , जेंडर ईमेल आइडी पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर देना है आपको ध्यान रखना है की जो भी जानकारी आप दे रहे है वो पैन कार्ड में जैसा होगा वैसा लिखना है। अगले आपको Policy Number देना है और add Policy पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको पॉलिसी नीचे आ जायेगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा पॉलिसी है तो सभी का Policy Number को अलग एक एक कर दे कर add button पर क्लिक कर देना है जब सब जुड़ जाएगा उसके बाद डिक्लेरेशन पर क्लिक कर Get OTP पर क्लिक कर देना है
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वो OTP अगले पेज में देना है और Submit पर क्लिक कर देना है जिसके बाद पैन को Policy Number के साथ आवेदन का प्रकिर्या पूर्ण होता है और लिखा हुआ आ जायेगा Request for pan registration Receive। मतलब आपका आवेदन lic को मिल गए है और आपका lic पैन कार्ड के साथ जल्द लिंक कर दिया जाएगा।
LIC Policy पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक ऑनलाइन
आपका पैन कार्ड लीछ पॉलिसी के साथ लिंक है की नहीं जानने के लिए ऊपर दिए गए बटन online check in policy pan status पर क्लिक करना है या https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus? वेबसाइट पर जाना है
इस वेबसाइट पर आने के बाद Policy Number , Date Of Birth , PAN card Number और कॅप्टचा कोड दे कर Submit पर क्लिक करना है। जिसके बाद जो भी स्टेटस होगा वो बता देगा।
इस तरीके से आप पता कर सकते है की आपका पैन कार्ड lic पॉलिसी के साथ लिंक है या नहीं।
Jan Vitran Ann Online Ration Card bihar – बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन