msc nursing aiims 2024 | बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा | msc nursing fees | बीएससी नर्सिंग कोर्स | msc nursing salary in india | msc nursing syllabus | msc nursing entrance exam 2024 | msc nursing full form | एमएससी नर्सिंग कॉलेज
MSc Nursing का कोर्स मेडिकल की लाइन से संबंधित कोर्स होता है। जो भी अभ्यर्थी एमएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें इस कोर्स में एडमिशन लेने के पहले बीएससी नर्सिंग के कोर्स को पूरा करना पड़ता है, क्योंकि यह पोस्ट ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है और बीएससी नर्सिंग का कोर्स अंडर ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है।
अगर आप एमएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि एमएससी नर्सिंग क्या है? और MSc Nursing का कोर्स करने के लिए कौन सी योग्यता आपके अंदर होनी चाहिए तथा MSc Nursing का कोर्स करने के बाद आपको किस फील्ड में और कैसी जॉब मिलेगी।
MSc Nursing Importent Point
Course | MSc Nursing (Master of Science in Nursing) |
Course Duration | 2 Years |
Qualification | Relevant Bachelor’s Degree |
Selection Process | Direct Admissions or Entrance Examinations |
Course Fee | Approx 1.30 Lakhs |
Annual Salary | Approx 2 Lakhs |
Employment Sectors | नर्सिंग होम, स्वास्थ्य केंद्र, सैन्य अस्पताल, चिकित्सा विश्वविद्यालय या कॉलेज आदि। |
एमएससी नर्सिंग क्या है?
एमएससी नर्सिंग का पूरा नाम Master of science in nursing होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एमएससी नर्सिंग का कोर्स बीएससी नर्सिंग के कोर्स को पूरा करने के बाद किया जाता है। MSc Nursing का कोर्स टोटल 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट लेवल का डिग्री कोर्स होता है। यह कोर्स अधिकतर ऐसे विद्यार्थी करते हैं,जो नर्सिंग की फील्ड में उच्चतम एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।
इस कोर्स में विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड से संबंधित उच्च एजुकेशन प्रदान की जाती है। इस कोर्स में स्टडी करने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट भी तैयार करने पड़ते हैं और उन्हें रिसर्च भी करनी पड़ती है और कोर्स के सबसे आखरी में उन्हें अपनी रिपोर्ट को पेश करना होता है।
Msc nursing education
एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए कोर्स में से कोई एक कंप्लीट करना पड़ता है।
1. B.Sc (ऑनर्स) नर्सिंग | 2. B.Sc (नर्सिंग) | 3. B.Sc (नर्सिंग)- पोस्ट बेसिक |
इंडिया के अलग-अलग इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी के द्वारा एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन देने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी जाती है फिर भी सामान्य तौर पर जिन अभ्यर्थियों ने बीएससी नर्सिंग की डिग्री को तकरीबन 55% अंकों के साथ पास किया है, वह इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए पात्रता रखते हैं। AIMS जैसे कुछ इंस्टिट्यूट में MSc Nursing के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थियों को बीएससी नर्सिंग के कोर्स को तकरीबन 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी होता है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को पांच परसेंट की छूट मिनिमम पासिंग परसेंटेज में दी जाती है।
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या है?
- जो भी अभ्यर्थी एमएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं, उनकी बातचीत करने की कला अच्छी होनी चाहिए।
- उनके अंदर डिसीजन लेने की क्षमता होनी चाहिए।
- उनके अंदर फ्लैक्सिबिलिटी होनी चाहिए,साथ ही कॉन्फिडेंस भी होना चाहिए।
- टीम वर्क करने का गुण होना चाहिए।
- उनके अंदर लीडरशिप का कौशल भी होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के अंदर मल्टीटास्किंग करने का गुण भी होना चाहिए।
एमएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस क्या है?
• एडवांस नर्सिंग और अलाइड सब्जेक्ट
- नर्सिंग एजुकेशन
- रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक
- क्लिनिकल नर्सिंग I
- नर्सिंग मैनेजमेंट
- क्लिनिकल नर्सिंग II
- न्यूरोसाइंस नर्सिंग
- Oncological Nursing
- पीडियाट्रिक नर्सिंग
- Psychiatric Nursing
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?
क्लिनिक एंड हेल्थ डिपार्टमेंट | डिफेन्स सर्विसेज |
प्राइवेट हॉस्पिटल्स | इंडस्ट्रियल हाउसेस एंड फैक्ट्रीज |
नर्सिंग होम्स | नर्सिंग साइंस स्कूल्ज |
गवर्नमेंट हॉस्पिटल | रेलवेज एंड पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेंट |
अनाथालय और ओल्ड एज होम | पैरामेडिक नर्स |
ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट |
B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद कौन से पद पर नौकरी मिलेगी?
- ट्यूटर
- वार्ड नर्स
- मेडिकल एडवाइजर
- डाइटिशियन
- नर्सिंग सुपरवाइजर
- नर्सिंग ट्यूटर
- स्टाफ नर्स
- नर्स असिस्टेंट
- आईसीयू नर्स
- नर्सिंग एग्जीक्यूटिव
- नर्सिंग इन इंचार्ज
- क्लिनिकल नर्स असिस्टेंट
- नर्सिंग स्ट्रक्टर
msc nursing fees
एमएससी नर्सिंग कोर्स की फीस अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसकी सालाना फीस तकरीबन ₹2,00000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक के आसपास तक हो सकती है,वहीं अगर आप इस कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो इसकी सालाना फीस तकरीबन ₹7,0000 से लेकर ₹13,0000 के आसपास तक हो सकती है।
हर राज्य में हर यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग अलग भी हो सकती है।इसीलिए इसकी फीस की सटीक जानकारी आपको उसी कॉलेज से प्राप्त होगी, जिस कॉलेज में आप इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन प्राप्त करेंगे।
एमएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्या है?
अधिकतर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट के द्वारा एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा ही दिया जाता है। हालांकि कुछ कॉलेज जैसे कि डीएमसीएच लुधियाना, जीएमसी चंडीगढ़ मेरिट बेस के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। MSc Nursing के कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको निम्न एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ सकती है।
- AIIMS PG Exam
- MET
- DSAT
- WBPGNAT
एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको इसके सिलेबस पर विशेष तौर पर ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि अगर आप इस के सिलेबस के अनुसार इस एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं, तो आप इस एंट्रेंस एग्जाम में अधिक से अधिक अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगे और जब आपके अधिक अंक आएंगे, तब आपको अच्छे से अच्छा कॉलेज भी प्राप्त होगा।
- इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको एक प्लान भी बनाना होगा और उसी प्लान के अनुरूप आपको अपनी प्रिपरेशन तैयार करनी होगी।
- इस एंट्रेंस एग्जाम की बेहतर तैयारी करने के लिए आपको एक टाइम टेबल भी क्रिएट करना पड़ेगा और उसी टाइम टेबल के अनुसार आपको इसके सिलेबस की प्रिपरेशन करनी होगी।
- एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको ऐसे लोगों से मिलना पड़ेगा, जो इस एंट्रेंस एग्जाम को दे चुके हैं या फिर जो इस एंट्रेंस एग्जाम को देकर के MSc Nursing के कोर्स को कर रहे हैं। ऐसे लोगों से आपको इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त हो सकती है, जो इस एग्जाम को पास करने में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
- इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कई इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाई जाती है,ऐसे में आप कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से भी रेगुलर क्लास अटेंड करके एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं।
- यूट्यूब पर भी ऐसे कई चैनल मौजूद है, जो इसकी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं।आप उन चैनल के वीडियो को भी देख सकते हैं।
एमएससी नर्सिंग करने के बाद कौन सा कोर्स करें?
एमएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अभ्यर्थी प्रोफेशनल रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर विभिन्न हेल्थकेयर सेक्टर मे काम कर सकते हैं।यह मास्टर डिग्री सामान्य तौर पर अभ्यर्थियों को नर्सिंग में कैरियर बनाने का मौका देती है, परंतु अगर वह हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं,तो वह एमफिल नर्सिंग अथवा पीएचडी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।
Msc nursing scope
एमएससी नर्सिंग एक कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम है और इसीलिए इसके अंदर काफी बढ़िया स्कोप है। एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को स्टार्टिंग में तकरीबन ₹18000 से लेकर ₹23000 तक की सैलरी प्राप्त होती है और एक्सपीरियंस बढ़ने पर इनकी सैलरी में भी वृद्धि होती है। MSc Nursing का कोर्स कंप्लीट कर चुके अभ्यर्थी पीडियाट्रिक नर्स, OG नर्स, कार्डियोलॉजिकल नर्स, मेडिकल सर्जिकल नर्स, psychological nurse के तहत काम कर सकते हैं।
NEET exam date eligibility pattern NTA latest News Syllabus updates
एमएससी नर्सिंग पास आउट के टॉप रिक्रूटर कौन है?
- फोर्टिस
- मैक्स हेल्थ केयर
- कोलंबिया एशिया
- अपोलो
- डॉ लाल पैथ लैब
MSc nursing colleges
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज हैं
- इंडियन नर्सिंग काउंसिल, दिल्ली
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब
- एम्स, दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
- जवारलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पॉन्डेचेरी
- मदरास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
- क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बैंगलोर
- टी.डी. मेडिकल कॉलेज, केरल
- राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज – (RGUHS), बैंगलोर
- मनिपाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, कर्नाटक
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोज़्हेइकोडे
Msc nursing salary in india
जब अभ्यर्थी एमएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर लेते हैं और उसके बाद वह किसी पद पर नौकरी प्राप्त करते हैं, तो शुरुआत में उनकी सैलरी तकरीबन ₹20,000 से लेकर ₹23,000 के आसपास तक हो सकती है। हालांकि यह सैलरी अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग भी हो सकती है, साथ ही राज्यों के हिसाब से भी यह सैलरी अलग-अलग हो सकती है।
काम करते-करते जब अभ्यर्थी को एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाता है और उसे काम करते हुए 1 या 2 साल बीत जाते हैं, तो उसकी पदोन्नति भी होती है और पदोन्नति होने के बाद उसकी सैलरी भी बढ़ती है।
Master in Occupational Therapy Course colleges salary Exam
FAQ:
एमएससी नर्सिंग पास आउट व्यक्ति की सालाना सैलरी क्या हो सकती है?
यह इस बात पर डिपेंड करता है कि वह कितनी बड़ी या फिर छोटी कंपनी में काम कर रहे हैं।
एमएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है
अधिकतर यूनिवर्सिटी के द्वारा इस कोर्स में एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के सिस्टम को फोलो किया जाता है, कुछ संस्थान मेरिट बेस पर एडमिशन देती हैं।
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद नौकरी कहां मिलती है
इसके बारे में हमने आर्टिकल में आपको बताया है
क्या इंडिया से एमएससी नर्सिंग का कोर्स करके अमेरिका में नर्स का काम किया जा सकता है?
हां कर सकते हैं, परंतु इसके लिए नर्स को नेशनल लेवल पर ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ेगा।