उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की राह पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (Apprenticeship) तथा युवा उद्यमिता विकास अभियान (YUVA) का प्रारम्भ किया है। इस योजना में युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के हर जिले में युवा हब बनाया जायेगा जिसमे इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ साथ 1 वर्ष तक वित्तीय मदद के रूप में 2500 रुपया दिया जायेगा जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार का 1500 रुपये और केन्द्र सरकार का 1000 रुपया होगा।
ये भी पढ़े: सभी वाहनों पर लगाने होने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के चलने से उत्तर प्रदेश के उद्योगों और कारखानों को कुशल कारीगर मिलेगा साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त हो जायेगा। जिससे युवक आत्मविश्वास के साथ अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।
इस योजना से प्रदेश के करीब एक लाख युवाओं को सीधा लाभ होने की उम्मीद है। YUVA HUB की स्थापना के लिए प्रत्येक जिले में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। वही योजना के लिए 100 करोड़ रूपये प्रस्तावित किये गए है
ये भी पढ़े: ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड से आधार-कार्ड लिंक करना जरूरी, जानें पूरा प्रोसेस
किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को
Land Possession Certificate Bihar LPC ऑनलाइन अप्लाई करे
80 for Brady Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
Hi sir jay hind sir mai bahut garib ghar se hu our mera target ek laptop lena hai our mai apne pare par khara hona chahta hu but ghar se bahut garib hu to aap help karo ITI pass out hu my tread electronic machanic consumer