Kanya Utthan Yojana – बिहार सरकार द्वारा बिहार के लड़कियो के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना नितीश कुमार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिससे लड़कियो के शिक्षा को सुधारा जा सके और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं के जन्म, निबंधन और संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बाल विवाह पर अंकुश लगाना और लड़कियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है ।
जिस लड़की ने इस साल पास किए है वो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा दिया है जहाँ से स्टूडेंट को अपने बैंक और दूसरे जरुरी जानकारी भरना होगा जिसे इस योजना का लाभ उस लड़की को मिल सके और पैसा डायरेक्ट छात्र के अकाउंट में जा सके।
इस योजना के अंतर्गत लड़कियो को जन्म के समय से स्नातक की पढ़ाई पूरा करने तक 94,100 रूपए की राशि अलग-अलग चरणों में दी जाती है।
कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लड़कियों को निम्न चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- कन्या शिशु के जन्म पर ₹2,000
- 1 वर्ष पूरा होने और आधार पंजीकरण कराने पर ₹1,000
- 2 वर्ष की आयु पूरी होने पर टीकाकरण कराने के लिए में ₹2,000
- सैनेटरी नैपकिन के लिए ₹3,00
- 12 कक्षा (इंटरमीडिएट) पास करने पर-₹25,000
- स्नातक डिग्री हासिल करने पर ₹50,000
कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत यूनिफार्म के लिए मिलने वाली राशि-
- पहली कक्षा और दूसरी कक्षा तक – ₹600
- तीसरे कक्षा से -पांचवा कक्षा तक – ₹700
- छठा कक्षा से आठवाँ कक्षा तक – ₹1000
- नौवीं कक्षा से – इंटरमीडिएट तक – ₹1500
Eligibility for Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें इस प्रकार है
- आवेदक लड़की बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए
- योजना का लाभ एक परिवार में से केवल दो लड़कियां ही उठा सकतीं हैं
- इस योजना का लाभ हर जाती व धर्म की लड़की उठा सकती है
- योजना के अंतर्गत स्कालरशिप की राशि प्राप्त करने के लिए शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट दिखाने होंगे
online registration for MKUY Yojana
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट http://ekalyan.bih.nic.in/Notice.aspx पर जाना होगा | जहाँ आपको Click here to Apply का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आपको Registration No और Date of Birth या 12वी में आए कुल नंबर बताना है लास्ट में कॅप्टचा कोड लिखने के बाद लॉगिन कर देना है।
लॉगिन होने के बाद दो ऑप्शन मिलता है Update Bank Details और Finalize Application. पहले वाले ऑप्शन में विद्यार्थी के बैंक का डिटेल देना होगा जहाँ आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होल्डर नाम , बैंक अकाउंट नंबर , IFSC कोड देना है जिसके बाद बैंक का ब्रांच का पता आटोमेटिक आ जायेगा. और लास्ट में सेव पर क्लिक कर देना है।
Save हो जाने के बाद Go to Home पर क्लिक कर पहले वाले ऑप्शन पर जानना है जिसके बाद Finalize application पर क्लिक करना है दो term and condition मिलेगा जिस पर क्लिक कर करना होगा जिसके बाद Final Submit पर क्लिक करना है जिसके बाद एक बॉक्स खुलेगा जिस पर Yes क्लिक कर देना है।
Yes, पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन का रसीद मिल जायेगा जिसको प्रिंट कर लेना है जिससे सभी जानकरी आपके पास रहे।
Kanya Utthan Yojana list
अब स्टेटस देखने के लिए फिर से होम पेज http://ekalyan.bih.nic.in/Notice.aspx पर वापस पर जाना है जहाँ Student List देखेगा जिस पर क्लिक करना है जहाँ District में जिला सेलेक्ट करना है और College में स्कूल या कॉलेज के नाम को सेलेक्ट करना है।
जिसके बाद View पर क्लिक करना है जिसके बाद उस स्कूल या कॉलेज का सभी छात्रों का नाम दिख जायेगा इस लिस्ट में Student Name, Father’s Name, Mother’s Name, Registration No और Bank Account Status देखेगा | अगर स्टूडेंट का Bank Account Not Submitted लिखा हुआ है तो आपको सबमिट करना होगा और अगर हरे कलर में Bank Account Submitted लिखा हुआ है तो Student का फॉर्म कम्पलीट हो चूका है।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
ये भी पढ़े : –
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Yojna (MVPY) apply online
EWS certificate (Economically Weaker Sections ) in bihar
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Bihar Apply online Social Welfare Department