mukhyamantri mahila udyami yojana : बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा महिला उद्यमी योजना (mukhyamantri mahila udyami yojana) की शुरुआत करने जा रही है इस योजना का मुख्य उदेश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उद्यमी बनना है। mahila udyami yojana के तहत हर साल ढाई हजार महिला उद्यमियों को इस mukhyamantri mahila udyami yojana का लाभ दिया जाएगा जिससे वो अपना बिज़नेस कर सके।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा राज्य में नए उद्योग और उद्यमियों के लिए द्वार खोले हैं। जिसके लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने mukhyamantri mahila udyami yojana का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इस योजना को लेकर उद्योग विभाग मुख्यमंत्री नितीश कुमार के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दे चुका है। अब स्वीकृति के लिए इसे लोक वित्त समिति को भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की तर्ज पर mukhyamantri mahila udyami yojana शुरू की गई है जिसमे महिलाएं पहले अपने रुचि अनुसार अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण लेंगी। उसके बाद महिलाएं अपना उद्योग लगाने या नौकरी करने में से कोई एक विकल्प चुन सकेगी। बिहार सरकार महिलाओं को हर प्रकार की मदद देगी, चाहे प्रशिक्षण हो या आर्थिक मदद।
kaise kare mahila udyami yojana bihar online apply
अभी तक के जानकारी के अनुसार Mukhyamantri Yuva Mahila Udyami Yojana Bihar के लिए इक्छुक महिलायें के आवेदन करने के लिए (mahila udyami yojana bihar online apply) अलग से एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन करते समय बिज़नेस और अपनी सभी जनकारी देना होगा जिसके बाद उस आवेदन पत्र को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक द्वारा ऑनलाइन ही जांचा जाएगा। आवेदन सही पाए जाने पर उसे स्वीकृत कर विभाग को भेज दिया जाएगा, फिर विभाग द्वारा संबंधित अभ्यर्थी के खाते में राशि दी जाएगी। इस mahila udyami yojana bihar के अंतर्गत जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित किया जाएगा जिससे सभी जिला के महिला को मौका मिल सके।
ये भी पढ़े: समूह बना कर करे कृषि उद्योग बिज़नेस सरकार देगी 9 लाख
कितना मिलेगा लोन और अनुदान :- mahila udyami yojana bihar
इस mahila udyami yojana में लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपए तक अनुदान दिया जायेगा जिसमे पांच लाख रुपए बिना ब्याज के दिए जाएंगे। बाकी बचे रकम लोन के रूप में होगा जिससे लाभुकों को 84 माह के किस्तों में लौटानी होगी।
mukhyamantri mahila udyami yojana की मुख्य बातें
- इस mahila udyami yojana के तहत नया उद्यम शुरू करने के लिए कुल 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी।
- 10 लाख में से नए उद्यम के लिए 5 लाख अनुदान और बाकि बिना ब्याज का कर्ज होगा.
- 2,500 महिलाएं उद्यमी बनेंगी हर साल राज्यभर में
- उद्योग विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, लोक वित्त समिति की मंजूरी के बाद जाएगा कैबिनेट में भेजा जायेगा
- कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही mukhyamantri mahila udyami yojana पर अमल शुरू हो जाएगा।
- आवेदन के लिए नया पोर्टल बनेगा इस पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा होगी
- 84 किस्तों में लौटानी होगी लोन की राशि
mukhyamantri mahila udyami yojana 15 दिनों का होगा प्रशिक्षण
जिन महिला उद्यमी के उद्योग प्रस्तावों को स्वीकृति मिलेगी, उन्हें विभाग द्वारा पहले 15 दिनों का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उसके बाद वे अपनी इकाई की स्थापना कर सकेंगे। विभाग द्वारा ऐसी इकाइयों को तकनीकी और व्यवहारिक सहायता भी दी जाएगी ताकि वे अपने उद्योग को सुचारू कर सकें।
ये भी पढ़े: बिहार SC ST उद्यमी योजना ऑनलाइन फॉर्म
FAQ
- mukhyamantri mahila udyami yojana bihar kya hai?
- mukhyamantri mahila udyami yojana bihar सरकार की एक योजना है जिसमे महिला को महिला उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करना है.
- कितना लोन दिया जायेगा?
- नए उद्यम के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा.
- बिहार सरकार की ओर से कितना अनुदान मिलेगा?
- इस योजन के तहत नए उद्यम के लिए 5 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा
- कितना लोन दिया जायेगा?
- नए उद्यम के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा.
- बिहार सरकार की ओर से कितना अनुदान मिलेगा?
- इस योजन के तहत नए उद्यम के लिए 5 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा
- बैंक को लोन कैसे चुकाया जायेगा?
- अगर आप 10 लाख का लोन लेते है तो 5 लाख का अनुदान होगा जो देने की जरुरत नहीं है बाकि बचे 5 लाख को 84 महीने के क़िस्त में लौटना होगा.
- आवेदन कैसे करें
- मुख्यमंत्री युवा महिला उद्यमी योजना आवेदन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा यहाँ वेबसाइट बनाया जा रहा है जहाँ से आवेदन कर सकते है, जैसे हे यह वेबसाइट शुरू होगा वेबसाइट का नाम ओर लिंक यहाँ दे दिया जायेगा.